राजस्थान का वो मंदिर जहां रात में लोग नहीं जाते लेकिन खूबसूरती में खजुराहो मंदिर के बराबर

Home   >   धर्मस्य   >   राजस्थान का वो मंदिर जहां रात में लोग नहीं जाते लेकिन खूबसूरती में खजुराहो मंदिर के बराबर

121
views

कहानियों में आपने मंदिर और श्राप के बारे में काफी सुना होगा, लेकिन आज हम एक ऐसे मंदिर के बारे में बात करने वाले हैं जिसकी खूबसूरती की तुलना एमपी के खजुराहो मंदिर से होती है, लेकिन शाम होते ही यहां परिंदा भी पर नहीं मारता है। इसके पीछे कोई हॉरर स्टोरी नहीं है, लोगों की जो मान्यताएं हैं, उसके चलते लोग यहां शाम के बाद जाते हैं और ही किसी को जाने देते है। शोधकर्ता और बुद्धिजीवियों का मत भी इस मंदिर को लेकर एक नहीं है।

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के इस मंदिर की जिसकी खूबसूरती की तुलना एमपी के खजुराहो मंदिर से की जाती है। लोग इस मंदिर को राजस्थान के खजुराहो मंदिर जैसा दर्जा भी देते है। ये मंदिर है राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित किराडू मंदिर। लेकिन इस मंदिर में जाने वाले लोगों को शाम से पहले यहां से निकलने की हिदायत दी जाती है। ऐसा है क्यों, लोगों की इसके पीछे क्या मान्यता है तो चलिए आपको इस पहेली से भी रुबरू कराते हैं, इस पहेली का जवाब यहां के इतिहास में छिपा है। तो पहले वो जानते हैं।

किराडू राजस्थान के बाड़मेर जिले से 39 किलोमीटर दूर हाथमा गांव में एक ऐसी विरान नगरी है, जिसके खौफनाक रहस्य से लोग चौक जाते हैं। किराडू में 5 मंदिरों का समूह है, जो

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!