Sovereign Gold Bond से खरीदे गोल्ड, 5 दिन के लिए सोना सस्ता

Home   >   धनतंत्र   >   Sovereign Gold Bond से खरीदे गोल्ड, 5 दिन के लिए सोना सस्ता

18
views

RBI ने सितंबर 2023 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,923 रुपए प्रति ग्राम तय की है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को 11 सितंबर 2023 यानी कि सोमवार से 15 सितंबर 2023 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है।

सोने के प्रति भारतीयों के लगाव से हम सभी वाकिफ हैं, क्योंकि ये इनवेस्टमेंट के लिहाज से भी फायदे का सौदा होता है, इसीलिए आरबीआई फिजिकल गोल्ड के विकल्प के तौर पर टाइम टू टाइम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम लाती है, जैसे 11 सिंतबर से 15 सितंबर तक के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम आई है, क्या है? ये स्कीम, इसके फायदे क्या-क्या है?

आरबीआई ने सितंबर 2023 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,923 रुपए प्रति ग्राम तय की है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को 11 सितंबर 2023 यानी कि सोमवार से 15 सितंबर 2023 तक सब्सक्राइब किया जा सकता हैआरबीआई ने प्रेस रीलीज जारी कर कारोबारी साल 2023-24 सीरीज-II के लिए जानकारियां दी हैं।

RBI ने कहा, "सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 सीरीज II 11 - 15 सितंबर 2023 तक के लिए खुलेगा। इस बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का भाव 5,923 रुपए प्रति ग्राम पर तय किया गया है, जोकि इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की ओर से पब्लिश किए गए पिछले तीन कारोबारी दिन यानी 6, 7 और 8 सितंबर को 999 प्योरिटी वाले सोने के दाम का औसत भाव है।"

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए RBI ने 5,923 रुपए प्रति ग्राम का भाव तय किया है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की ये सीरीज 11 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगी। इसे सरकारी बैंकों और प्राइवेट बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL), पोस्ट ऑफिस, NSE और BSE से खरीदा जा सकता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को भारतीय, HUFs, ट्रस्ट, यूनिवर्सिटीज और चैरिटेबल संस्थान ही खरीद सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के मैच्योर होने की अवधि 8 साल है. हालांकि, 5वें साल के बाद भी इसे रीडीम किया जा सकता है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में न्यूनतम 1 ग्राम के लिए निवेश किया जा सकता है। हालांकि, व्यक्तिगत तौर पर अधिकतम 4 किलोग्राम, HUF के लिए अधिकतम 4 किलोग्राम और ट्रस्ट के लिए अधिकतम 20 किलोग्राम की लिमिट है। ये लिमिट एक कारोबारी साल यानी अप्रैल-मार्च महीने तक के लिए होगी।

रीडेम्प्शन प्राइस IBJA की ओर से जारी की गई पिछले 3 कारोबारी दिन में 999 प्योरिटी वाले सोने की कीमत का औसत होगा, ये भारतीय रुपए में रकम होगी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर निवेशकों 2.5% की तय दर से सालाना ब्याज मिलेगा, इसका भुगतान नॉमिन वैल्यू पर हर छह महीने में किया जाता है।

इसी के साथ RBI ने ऑनलाइन आवेदन करने और पेमेंट करने वाले सब्सक्राइबर्स को 50 रुपए प्रति ग्राम डिस्काउंट देने का एलान किया है। यानी कि ऑनलाइन आवेदन करने और पेमेंट करने वाले निवेशकों के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023 - 24 सीरीज-II का भाव 5,873 रुपए प्रति ग्राम होगा।सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को कोलैटरल (Collateral) यानी कि ऐसे एसेट जिससे कोई लेंडर यानी ऋणदाता किसी लोन के लिए सिक्योरिटी के रूप में भी इसका इस्तेमाल कर सकता है।

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!