'जवान' के गाने में लगे 15 करोड़ और नाचे 1000 डांसर्स

Home   >   रंगमंच   >   'जवान' के गाने में लगे 15 करोड़ और नाचे 1000 डांसर्स

28
views

 

किंग खान शाहरुख खान की फिल्म जवान का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में एक्टर्स का लुक रिवील हो या फिर फिल्म से जुड़ी कोई अपडेट्स फैंस की पैनी नजर इस पर है। अब खबर आई है कि शाहरुख खान की पैन इंडिया रिलीज जवान के एक गाने को काफी वाइड लेवल पर शूट किया गया है। न सिर्फ डांसर्स की गिनती, अलग-अलग लोकेशन चर्चा का विषय बनी हुई है बल्कि ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये बॉलीवुड के इतिहास का सबसे महंगा गाना होगा।

जवान की रिलीज डेट 7 सिंतबर जैसे-जैसे करीब आ रही हैवैसे-वैसे प्रमोशन भी जोर-शोर से शुरू हो रहा है। फिल्म के प्रीव्यू और कैरेक्टर्स के फर्स्ट लुक के बाद अब फिल्म का पहला गानाजिसका नाम जिंदा बंदा बताया जा रहा है, अगस्त के पहले हफ्ते रिलीज होगा, ऐसी खबर सामने आई है।

लेकिन ये गाना जिंदा बंदा सिर्फ अपनी रिलीज टाइमिंग के लिए ही नहीं बल्कि अपनी कीमत के लिए सुर्खियों में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो गाने को बनाने में भारी भरकम लागत 15 करोड़ रुपये आई है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि गाने को चेन्नई में पांच दिनों में फिल्माया गया हैजिसमें चेन्नई , हैदराबाद , बैंगलोरमदुरैमुंबई और अन्य भारतीय शहरों के 1000 से ज्यादा डांसर शामिल हुए हैं।

साउथ के मशहूर कंपोजर अनिरुद्ध ने इस गाने को कंपोज किया है। कोरियोग्राफी भी साउथ के कोरियोग्राफर शोबी पॉलराज से करवाई गई है। मेकर्स ने इसे तीन अलग-अलग भाषाओं में तैयार करवाया है। एक रिपोर्ट की मानें तो अनिरुद्ध ने इस फिल्म में म्यूजिक देने के लिए 10 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। बड़ी बात ये है कि ऑस्कर अवॉर्ड विनर एआर रहमान तक एक प्रोजेक्ट के लिए 8 करोड़ रुपए लेते हैं। वहीं अनिरुद्ध जवान से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं।

शाहरुख ने ना सिर्फ इस फिल्म बल्कि इसके गानों को भी बड़े पैमाने पर शूट करवाया है। खास बात ये है कि इस गाने के लिए जिन डांसर्स को चुना गया है, उन्हें देश भर के करीब आधा दर्जन से ज्यादा शहरों से बुलाया गया। अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि गाने में प्रियामणि या किसी अन्य साउथ स्टार का कैमियो भी होगा। कई बार जब बॉलीवुड सांग साउथ लोकेशन पर शूट हुए है, तो ऐसे में किसी एक्टर का कैमियो फैंस को काफी पसंद आ सकता है। जानकारों का कहना है कि फिल्म में संजीता भट्टाचार्यलहर खानगिरिजा ओक जैसे सेमी पॉपुलर चेहरों को भी मौका दिया गया है।

वैसे बता दें, जवान में कुछ धासूं एक्शन सीन्स भी होने वाले है, जिन्हें फास्ट एंड फ्यूरियस, कैप्टन अमेरिका, स्टार ट्रेक जैसी फिल्मों के एक्शन सीन एक्शन डायरेक्टर स्पाइरो रजाटोस ने डायरेक्ट किया है। ऐसा माना जा रहा है कि शाहरुख और विजय के फाइटिंग सीन को स्पाइरो ने डायरेक्ट किया है। जाहिर है इतनी मशक्कत के बाद जवान का हाइप हाई होना तय है।  

 

 

 

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!