थियेटर से आदिपुरूष देखकर निकलते लोग फिल्म को खराब रिस्पांस द रहे है। नेगेटिव रिव्यूज का सिलसिला भी जारी है, फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म को DISAPPOINTING कहा है और 1.5 स्टार ही दिए हैं। उन्होंने इसे एपिक निराशा बताया है। डायरेक्टर ओम राउत को लेकर लिखा कि उनके पास एक ड्रीम कास्ट और भारी बजट था। लेकिन उन्होंने एक मेस क्रिएट कर दिया है। इसी बीच अब फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने फिल्म में से भावनाओं को आहत करने वाले सीन एक हफ्ते में बदलने की बात की है। वैसे फिल्म की कास्ट-इनफारमेशन प्रोवाइड कराने वाली जानी मानी साइट IMDb ने भी फिल्म का खराब रेटिंग दी है, जिसके बाद DNA India. Com के मुताबिक आदिपुरुष बॉलीवुड की सबसे खराब रेटिंग वाली टॉप 10 फिल्म में शामिल हो गई है।
DNA India. Com के मुताबिक इन 10 फिल्मों को IMDb ने सबसे खराब रैकिंग दी है। सबसे कम रैकिंग में नंबर एक पर 2008 में आई केआरके की एक्शन थ्रिलर फिल्म देशद्रोही है, जिसे 1.2 रेटिंग मिली। फिल्म का बजट 3 करोड़ और कमाई 89 लाख थी। फिर दूसरी सबसे कम रैकिंग वाली फिल्म राम गोपाल वर्मा की आग है। फिल्म को 1.4 रेटिंग मिली, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, मोहनलाल, अजय देवगन थे। फिल्म का बजट 21 करोड़ और कमाई 12 करोड़ 73 लाख था।
वहीं तीसरी सबसे खराब फिल्म 2013 में आई अजय देवगन, तमन्ना, परेश रावल स्टारर हिम्मतवाला है, जिसे 1.7 रेटिंग मिली। फिल्म का बजट 68 करोड़ और कमाई 65 करोड़ 7 लाख थी। चौथे नंबर पर 2014 में आई हमशक्ल है, जिसे 1.7 रेटिंग मिली। फिल्म का बजट 64 करोड़ था, फिल्म की कास्ट में सैफ अली खान, तमन्ना और विपाशा बासु के नाम शामिल थे। तो फिल्म ने 86 करोड़ 6 लाख का बिजनेस पर लिया।
पांचवे नंबर पर 2008 में आई द लीजेंड ऑफ द्रोण है, जिसे 2.0 रेटिंग मिली। फिल्म में अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और जया बच्चन भी थीं, इसका बजट 60 करोड़ बताया जाता है जबिक कमाई सिर्फ 15 करोड़ थी। छटे नंबर पर 2008 में आई फिल्म कर्ज थी, जिसे 2.3 रेटिंग मिली। इसमें हिमेश रेशमिया, उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में थे। फिल्म का बजट 24 करोड़ और कमाई 17 करोड़ रही।
खराब फिल्मों की लिस्ट में सातवें नंबर पर जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी है, जिसे 2.6 रेकिंग मिली। इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, सनी देओल, मनीषा कोयराला और जॉनी लिवर के साथ कई सितारे थे। फिल्म का बजट 18 करोड़ और लेकिन फिल्म की कमाई 18 करोड़ 56 लाख थी। आठवे नंबर पर 2008 में आई प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म लव स्टोरी 2050 है, जिसे 2.6 रेटिंग मिली। फिल्म का बजट 40-60 करोड़ बताया जाता है लेकिन फिल्म की कमाई 18 करोड़ 47 लाख थी।
नौवे नंबर पर तीस मार खा है, अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म को 2.7 रेटिंग मिली। इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो रोल भी था। फिल्म का बजट 45 करोड़ था। तो वहीं 10वें नंबर पर आदिपुरूष है, जिसे 2.8 रेटिंग मिली है। फिल्म का बजट 700 करोड़ बताया जा रहा है और फिल्म ने पहले दिन करीब 140 करोड़ की कमाई की है। फिल्म को लगातार नेगेटिव रिव्यूज मिल रहे हैं। वैसे फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने फिल्म से भावनाओं को आहट करने वाले डायलॉग एक हफ्ते के अंदर चेंज करने की बात की है।
Comment
0 comment