गदर-2-ओएमजी-2 का क्लैश हो या अब डंकी और सालार की होने वाली भिड़त इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सीक्वल्स के ट्रेंड के बाद अब सेम डेट रिलीज का ट्रेंड शुरू होता नजर आ रहा है। पिछले दिनों खबर थी कि प्रभास स्टारर सालार की रिलीज डेट शाहरुख खान स्टारर डंकी से टकराएगी और अब ये न्यूज कंफर्म है कि दोनों फिल्में सालार और डंकी इसी साल 22 दिसंबर को साथ रिलीज होंगी। अब इस क्लैश से बॉक्स ऑफिस को कमाई के लिहाज से सबसे बड़ा दिन भी मिल सकता है, तो इसके ऑपजिट दोनों फिल्मों को नुकसान भी हो सकता है, हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि सालार को साउथ फैंस का और डंकी को हिंदी ऑडियंस का पूरा साथ मिलेगा।
डंकी और सालार में किसका पलड़ा भारी है और इस क्लैश से क्या फायदे या नुकसान हो सकते है, वो हम आपको आगे वीडियो में बताएंगे लेकिन उससे पहले ये जान लेते हैं कि प्रभास और शाहरुख खान की फिल्म ने जब किसी बड़ी फिल्म के साथ रिलीज हुई, तो रिजल्ट क्या निकला? किंग खान के सितारे इस समय बुलंद है, पहले पठान, फिर जवान और अब राजकुमार हिरानी के साथ पहली फिल्म डंकी 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।
लेकिन साल 2018 में जब शाहरुख खान की फिल्म जीरो और सालार के डायरेक्टर प्रशांत नील की केजीएफ 21 दिसंबर 2018 को साथ रिलीज हुई थी। उस भिड़त में शाहरुख खान पीछे रह गए थे क्योंकि 200 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई जीरो अपनी लागत तक नहीं निकाल सकी थी, जबकि कन्नड़ सिनेमा की केजीएफ सिर्फ 80 करोड़ में बनकर 250 करोड़ का बिजनेस कर गई थी और अगर एक्टर प्रभास की बात करें तो उनकी पिछली फिल्में राधे श्याम और आदिपुरूष फ्लॉप रहीं थी और आदिपुरुष में उनकी परफॉर्मेस पर भी काफी सवाल उठे थे, अब प्रभास के फैंस सालार से एक्टर के कमबैक की उम्मीद कर रहे है।
लेकिन जब 11 मार्च 2022 को प्रभास की राधे श्याम, द कश्मीर फाइल्स साथ रिलीज हुई थी, तो प्रभास को पटखनी मिली थी। द कश्मीर फाइल्स का बजट 15-25 करोड़ का था और फिल्म ने 300 करोड़ कमाए थे, जबकि राधे श्याम 350 करोड़ रुपये में बनी थी, लेकिन अपनी लागत तक नहीं निकाल सकी थी। कुल मिलाकर हाल-फिलहाल फिल्मों में शाहरुख खान और प्रभास दोनों को ही क्लैश से नुकसान मिला, लेकिन डंकी और सालार दोनों ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक हैं।
जहां डंकी के साथ शाहरुख खान और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का नाम जुड़ा है, जिन्होंने पीके, संजू, लगे रहो मुन्ना भाई जैसी फिल्में दी है और हिट फिल्मों के हिसाब से उनका रिकॉर्ड 100 परसेंट रहा है। तो वहीं सालार के डायरेक्टर प्रशांत नील केजीएफ जैसी फिल्म बना चुके हैं। डंकी और सालार दोनों को ही फैनडम का पूरा फायदा मिलेगा, लेकिन फिल्म क्रिटिक्स का ऐसा मानना है कि इतनी बड़ी दो फिल्मों के साथ रिलीज होने से ऑडियंस बट जाएगी और दोनों फिल्मों के कलेक्शन पर भी फर्क पड़ेगा।
डंकी या सलार, दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड को तोड़ने का दम रखती हैं। साल के आखिर में अब थियेटर्स में जहां बॉक्स ऑफिस पर जितना टेस्ट इन दोनों फिल्मों का होगा, उतना ही इंडियन ऑडियंस और थिएटर्स की कैपेसिटी का भी। खैर, थियेटर्स को भरने के लिए मेकर्स फिल्म के टीजर-ट्रेलर को किस तरह से समाने लाते है और प्रमोशन की बड़ी भूमिका रहने वाली है। शाहरुख खान अपनी हाल की दोनों फिल्मों पठान और जवान में मार्केटिंग स्टैटिजी को लेकर खासा पंसद किए गए थे, इस मामले में चुनौती प्रशांत नील और प्रभास के पास है। हालाकिं ट्रेड एनालिस्ट संभावना जता रहे हैं कि सालार डंकी पर भारी पड़ सकती है।
Comment
0 comment