आपको शायद याद होगा एआई की मदद से श्रीराम की एक तस्वीर क्रिएट की गई थी। इस तस्वीर में राम जी मोहक रुप दिख रहा है फिर भी लोगों का कहना था कि एआई श्रीराम की सादगी और सुंदरता को उतना तब भी नहीं दिखा पाया है। लेकिन वो तस्वीर काफी वायरल हुई थी, काफी पसंद की गई थी। लेकिन आदिपुरुष में श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण जी और हनुमान जी से लेकर रावण और यहां तक की वानरों को जिस तरह से दिखाया गया, उसे भी नापसंद किया जा रहा है। तो ऐसे में एआई की मदद से एक बार फिर से लुक क्रिएट की गई इन तस्वीरों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खीचा है।
अबू शाहिद नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आदिपुरुष की कास्ट का रिलुक क्रिएट किए हैं। जिसके बाद वो रिक्रिएट किए हुए लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हैं। साथ ही लोग इसे क्रिएट करने वाले अबू शाहिद की खूब तारीफें कर रहे है।
लोगों ने उनकी प्रशंसा और उन लुक्स पर क्या कुछ कहा वो हम आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले ये बता दें, अबू शाहिद नाम से इस एकाउंट पर पहले भी काफी तस्वीरें पोस्ट है, जिनमें से कई काफी वायरल रह चुकीं है। जैसे ये क्रिकेटर्स वाली एआई फोटोज, विदेशी कलाकारों का देशी लुक में दिखना, हाल में सुशांत सिंह राजपूत ये तस्वीरें और भी काफी। अबू शाहिद खुद को इंस्टाग्राम बायो में एआई एंथुजियास्ट बताते हैं।
आदिपुरूष की स्टार कास्ट के लुक पर उन्हें खूब तारीफें मिल रही है। जैसे एक यूजर ने कमेंट करके लिखा- मूवी से अच्छे विजुअल्स तो मुझे ये ही लग रहे। जिसका जवाब देते हुए एक दूसरे यूजर ने लिखा- एज मुस्लिम ही रॉक्ड और सो कॉल्ड हिंदू फेल हो गए। एक और यूजर ने लिखा- भाई तुमने ही काम क्यों नहीं कर लिया आदिपुरुष में कम से कम 500 रुपए ही वसूल हो जाते मेरे।
तो एक यूजर ने आदिपुरुष के बजट पर सरकैजम करते हुए लिखा कि रावण ने 10 सिर फिट नहीं हो रहे थे स्क्रीन थे स्क्रीन में 600 करोड़ के बजट में....भाई ने कर दिया, तो रावण के रिक्रिएट किए लुक के लिए एक यूजर ने लिखा भाई को आदिपुरूष मेकर्स की जरुरत नहीं है ब्लकि आदिपुरष के मेकर्स को जरुरत है। इसी के साथ बैटर दैन ओरिजनल बैटर दैन बॉलीलुड जैसे कई कमेंट करके यूजर्स इन फोटोज और लुक की तारीफें कर रहे हैं।
फिल्म आदिपुरुष के साथ कई तरह के विवाद शामिल है लेकिन किरदार को इतना मार्डन दिखाना लोगों को बिल्कुल नहीं पसंद आ रहा है। लेकिन एआई की मदद से तैयार की गईं इन तस्वीरों के लुक पसंद किए जा रहे, हालांकि कुछ यूजर्स और क्या बदलाव इन तस्वीरों में कर सकते हैं, वो भी कमेंट कर रहे हैं।
Comment
0 comment