अखिलेश यादव ने 'आदिपुरुष' को लेकर CBFC पर उठाए सवाल

Home   >   रंगमंच   >   अखिलेश यादव ने 'आदिपुरुष' को लेकर CBFC पर उठाए सवाल

68
views

फिल्म आदिपुरुष के लिए भारत के साथ-साथ नेपाल में भी लोगों में गुस्सा है, नेपाल में फिल्म बैन पर बात हो रही, तो छत्तीसगंढ़ में भगवान राम को भांजा बताकर विरोध किया जा रहा है, क्योंकि राम जी माता कौशल्या का वो मायका बताया जाता है। इसी के साथ कई सवाल सेंसर बोर्ड पर उठे हैं। सवाल उठाने वालों में यूपी के पूर्व चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम बूपेश बघेल का नाम भी शामिल है

फिल्म आदिपुरुष में जिस तरह से कहानी को दिखाया गया, डायलॉग बोले गए, कुल मिलाकर जो कहानी और किरदारों का जो स्वारुप बदला गया, उस पर लगातार सवाल उठ रहे है, बैन करने की मांग उठने लगी है। तो अब हिंदु संगठन के लोग फिल्म के चलते शो भी बंद करा रहे हैं।

फिल्म को लेकर लोगों में नाराजगी है, वैसे फिल्म को नेपाल में भी गुस्सा झेलना पड़ रहा है। कारण है फिल्म में एक डायलॉग है कि जानकी भारत की बेटी है, क्योंकि पौराणिक कथाओं में माता सीता का जन्म नेपाल के जनकपुर में बताया जाता है। नेपाल में इसी वजह से रिलीज अटक गई है और काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने इस डायलॉग को तीन दिन में हटाने की मांग की थी। जिसके बाद 19 जून से सभी हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग नेपाल में रोक दी गई।

वैसे इसका असर सिर्फ काठमांडू तक सीमित नहीं है, 18 जून को नेपाल के पोखरा के मेयर ने भी ऐसा ही ऑर्डर जारी किया। जिसेक बाद 19 जून से पोखरा मेट्रोपॉलिटन सिटी के सभी सिनेमाघरों में हिंदी फिल्मों पर रोक लगा दी गई है। वैसे नेपाल में जिस डायलॉग पर विवाद है कि जानकी भारत की बेटी है। शायद मेकर्स ये तक भूल गए कि रामायण काल में भारत का तो जिक्र तक नहीं था।

आदिपुरुष को बैन किए जाने की मांग अब पॉलिटिशयन भी करने लगे है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव फिल्म के भावनाओं को आहत करने की बात की। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से फिल्म को बैन करने की गुजारिश की। सीएम भूपेश बघेल ने न सिर्फ केंद्र सरकार से जवाब मांगा बल्कि साथ ही सेंसर बोर्ड को भी सवाल उठाए, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सेंसर बोर्ड को धृतराष्ट्र तक कह दिया।

वैसे ये सवाल उठाया जाना जायज भी है क्योंकि फिल्म पठान की रिलीज से पहले सीबीएफसी यानी कि Central Board of Film Certification के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने कहा था कि मेकर्स और ऑडियंस के बीच विश्वास की रक्षा करना सबसे इम्पोर्टेंट है और क्रिएटर्स को इसके लिए काम करते रहना चाहिए।

लेकिन आदिपुरुष को सीबीएससी ने यू सर्टिफिकेट दिया, इस सर्टिफिकेट की फिल्म को पब्लिक एक्जीबिशन के लिहाज से फिट और फैमिली फ्रेंडली कहा जाता है। तो वहीं अनुराग ठाकुर ने फिल्म को लेकर कहा कि लोगों की भावनाओं के आहत करने का अधिकार किसी को नहीं है।

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!