बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद ओ माई गॉड सेकेंड पार्ट से उनकी वापसी की उम्मीदें की जा रही हैं, लेकिन उनका ये कमबैक इतना आसान नहीं होने वाला है, खासतौर पर फिल्म आदिपुरुष के विवाद के बाद से मेकर्स को फिल्म के कंटेंट पर पूरा ध्यान देना होगा। हालांकि इस बार सेंसर बोर्ड भी फिल्म को सर्टिफिकेट देने से पहले फिल्म के तमाम डायलॉग और बाकी चीजों पर ध्यान दे रहा है।
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई है कि फिल्म OMG 2 की रिलीज में अड़चने आ रही हैं। फिल्म CBFC के पास सर्टिफिकेट के लिए रुकी हुई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा है, रिव्यू कमेटी के विचार के बाद सेंसर बोर्ड फिल्म का भविष्य तय करेगी।
दरअसल, OMG-2 मूवी को लेकर मामला गंभीर होने की दो मेन वजह हैं। पहली बीते दिनों फिल्म आदिपुरूष में जिस तरह से डायलॉग से लेकर सीन तक ने मर्यादाओं की सीमा लांघी थी, उसके बाद फिल्म मेकर्स, स्टारकास्ट तो ट्रोल हुए ही थे, CBFC भी बुरी तरह से विवादों में फंस गई थी, पॉलिटिशियंस से लेकर लोगों ने CBFC से फिल्म में विवाद वाले कंटेंट को पास कैसे कर दिया, इस पर सवाल उठाए थे।
तो इसी के साथ दूसरी वजह फिल्म के 1 मिनट 26 सेकेंड के टीजर में दिखाया गया एक सीन है। जहां पर अक्षय कुमार रेलवे स्टेशन पर नल के नीचे बैठे दिखाई दे रहे हैं। ठीक इसके पहले शिवलिंग पर रूद्धाभिषेक का भी सीन है। तो इस सीन को देखकर लग रहा है कि नल के पानी से भगवान शिव का रोल निभा रहे अक्षय कुमार का रुद्राभिषेक हो रहा है और आकाश में दिख रहा चंद्रमा शिव जी के मस्तक पर विराजमान चंद्र का रुपक लग रहा है। विवाद इसी सीन को लेकर है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह के कमेंट किए है कि ये ड्रेनेज का पानी है, रुद्राभिषेक के लिए ऐसे ही पानी के नीचे बैठा दिखाना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया है और वो इसकी आलोचना कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा जिक्र हैं कि सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म के कुछ डायलॉग और सीन पर आपत्ति जताई है। फिल्म आदिपुरुष के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सेंसर बोर्ड को कड़ी फटकार लगाई थी। जिसके बाद OMG 2 को सर्टिफिकेट मिलने में समय लग सकता है, ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही हैं। हालांकि फिल्म 11 अगस्त को गदर-2 के साथ रिलीज के लिए स्कैड्यूल है। ऐसे में अगर फिल्म की रिलीज आगे बढ़ती है तो इसका पूरा फायदा गदर-2 को मिलेगा।
खैर मात्र टीजर भर देखने के बाद से एक पक्ष ये भी है कि अक्षय कुमार जिस अंदाज में एक्टिंग कर रहे हैं वो फेक मालूम पड़ता है। भगवान शिव की जो छवि लोगों के मन में है, ये एक्टिंग उससे मेल नहीं खाती है। हालांकि फिल्म का टीजर काफी पसंद भी किया जा रहा है। खासकर के टीजर का म्यूजिक। फिल्म में लीड रोल में अक्षय कुमार के साथ पकंज त्रिपाठी और यामी गौतम भी हैं। अरुण गोविल के साथ ओएमजी फस्ट में महाराज सिद्धेश्वर का रोल निभाने वाले गोविंद नामदेव भी फिल्म की कास्ट का हिस्सा हैं।
Comment
0 comment