अक्षय कुमार की ओएमजी-2 लगातार अपने कट्स और सर्टिफिकेट को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है और फिल्म के विजुअल नहीं बल्कि वाइस ओवर पर कट्स लगाए जाने की खबर आई है। वहीं फिल्म का ट्रेलर न आना फिल्म के लिए अब बज क्रिएट करता नजर आ रहा है।
अक्षय कुमार की ओएमजी-2 को सेंसर बोर्ड से ए यानी एडल्ट ओनली सर्टिफिकेट मिला है। कारण है, फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार भगवान शिव के इर्द-गिर्द है और फिल्म में सेक्स एजुकेशन को भी लाइमलाइट किया गया है। फिल्म का सब्जेक्ट चुनने के लिए भले ही अक्षय कुमार की तारीफ हो रही हो। लेकिन फिल्म पर लोग कैसे रिएक्ट करेंगे? सेंसर बोर्ड के लिए ये चिंता भी बनी हुई है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 27 मोडिफिकेशन की भी बात की है। अक्षय कुमार जो भगवान शिव का किरदार निभा रहे थे अब भगवान शिव के मैसेंजर यानी दूत का किरदार निभा रहे हैं। एक डायलॉग 'नंदी मेरे भक्त जो आज्ञा प्रभु' को भी जोड़ा गया। इसी के साथ ही एक मंदिर की एक घोषणा के डायलॉग में भी ऑडियो में कट लगाया गया है, जिसमें कहा गया था कि महिलाएं नहीं देख सकतीं।
शराब, उच्च न्यायालय से संबंधित एक डायलॉग को अश्लील और अपमानजनक मानते हुए हटा दिया गया। इसके अलावा एक डायलॉग में शिवलिंग, श्रीभगवदगीता, उपनिषद, अथर्ववेद, द्रौपदी, पांडव, कृष्ण, गोपियां और रासलीला के संदर्भ वाले डायलॉग भी हटा दिए गए हैं। इसी के साथ ही कई और जगह भी वाइसओवर को हटाया गया हैं।
कुछ रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि फिल्म के विजुअल कट नहीं हुए है, तो बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक हराम, पाप के साथ ही ऐसे विजुअल जो सेक्सुअल हो, हटाए गए हैं। जिसके बाद फिल्म टोटल 13 मिनट सेंसर हुई है यानी फिल्म के कट किए सीन में फिल्म की टोटल लेंथ 13 मिनट घट गई है। जिसके बाद फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 36 मिनट और 10 सेकेंड है।
वैसे इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक ये दिलचस्प बात है कि बीते 12 सालों में केवल एडल्ट के लिए सर्टिफिकेट पाने वाली ये अक्षय कुमार की पहली फिल्म है। इससे पहले आखिरी बार अक्षय कुमार देसी बॉयज को साल 2011 में ए सर्टिफिकेट मिला था। अब ओह माई गॉड पार्ट 2 को ए सर्टिफिकेट मिला है।
अब जल्द ही ओएमजी-2 का ट्रेलर रिलीज किया जा सकता है। वैसे फिल्म के टीजर के साथ फिल्म के दोनों गानों को अच्छा रिस्पॉस मिला है और फिल्म का ट्रेलर न आने की वजह से फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रियोसिटी भी है। वहीं, गदर-2 के ट्रेलर आने के बाद लोगों में उसका भी बज बना हुआ है। हालांकि सुर्खियों के मामले में ओएमजी-2 आगे है। लेकिन सनी देओल को हल्के में लेना अक्षय कुमार पर भारी पड़ सकता है। क्योंकि अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों को काफी ठंडा रिस्पॉस मिला और सनी देओल 90 के दशक के पॉपुलर हीरो रह चुके हैं।
जब गदर एक प्रेम कथा साल 2001 में 15 जून को रिलीज हुई थी, तो उसके साथ ही 15 जून 2001 में आमिर खान की लगान भी आई थी। आमिर खान ने उस क्लैश को लेकर कहा था कि उन्हें डर था कि कहीं उनकी फिल्म फ्लॉप न हो जाए। अक्षय कुमार की ओएमजी-2 में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में हैं। साथ ही अरुण गोविल और गोविंद नामदेव जिन्हें ओएमजी के पहले पार्ट में सिद्धेश्वर महाराज के रोल में देखा गया है, वो भी अहम रोल में नजर आएंगे।
Comment
0 comment