अनिरुद्ध रविचंदर ने शाहरुख खान की 'जवान' के गानों से बॉलीवुड में कदम रखा

Home   >   रंगमंच   >   अनिरुद्ध रविचंदर ने शाहरुख खान की 'जवान' के गानों से बॉलीवुड में कदम रखा

25
views

Jawan और Why This Kolaveri Di गाने में एक कनेक्शन भी है। 'वाय दिस कोलावेरी' में भले ही चेहरा Dhanush का था, लेकिन म्यूजिक के पीछे कारीगरी किसकी थी और जवान से उसका क्या लेना-देना? आज हम आपको ये ही बताने वाले हैं।

 

साल 2011 में वाय दिस कोलावरी सांग खूब वायरल रहा था, अब आप ये सोच रहे होंगे कि साल 2011 में तो वर्ल्डकप भी जीता था, तो आज हम आपको 'वाय दिस कोलावेरी' के बार में क्यो बता रहे हैं। उसका कारण है शाहरुख खान की फिल्म जवान जो 7 सिंतबर को रिलीज होगी, फिल्म का बज भी बनना शुरू हो गया है। तो 'जवान' और वाय दिस कोलावरी सांग में एक कनेक्शन भी है। वाय दिस कोलावेरी' में भले ही चेहरा धनुष का था, लेकिन म्यूजिक के पीछे कारीगरी किसकी थी और जवान से उसका क्या लेना-देना? आज हम आपको ये ही बताने वाले हैं।

रिपोर्ट्स बताती हैं कि साल 2011 में वाय दिस कोलावरी डी सांग का कुछ पार्ट रिलीज से पहले लीक हुआ था। जिसके बाद मेकर्स ने इस गाने को ऑफिशियली रिलीज कर दिया। ये गाना म्यूजिक कपोंजर अनिरूद्ध  का पहला गाना था, इस गाने ने सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि एशिया और दुनिया के कई हिस्सों में काफी पसंद किया गया था। उस समय अनिरुद्ध रविचंदर सिर्फ 21 साल के थे। इसी के बाद उन्होंने फिल्म 3 में भी धनुष के साथ काम किया। उसके बाद साल दर साल उनके करियर का ग्राफ बढता रहा।

साल 2012 यानी कि करियर के काफी शुरूआत में ही अनिरूद्ध को बेस्ट फाइंड ऑफ द ईयर, सेंसेशनल म्यूजिक डायरेक्टर और एडिसन अवॉर्ड्स में बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था। कई फिल्मों ने उनके काम को काफी सरहाना मिली है, 'जर्सी' के साथ ही 'विक्रम', 'बीस्ट' और 'मास्टर' के गाने वाथी कमिंग जिसके म्यूजिक ने रील्स से लेकर शादी तक सभी जगह धमाल मचाया वो भी अनिरुद्ध का बनाया हुआ है। अनिरुद्ध के बनाए कई गानों के कई जबरदस्त रिकॉर्ड हैं।  

 खैर, इसी के साथ उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट और भी खास हैं। जवान में तो उनका म्यूजिक है ही साथ ही जवान के अलावा थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म लियो, जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा, कमल हासन की इंडियन 2 में भी अनिरुद्ध का म्यूजिक है।

वैसे बता दें, 27 साल बाद डायरेक्टर एस शंकर और कमल हासन किसी फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म के डिजिटल राइट्स शाहरुख खान की जवान और डंकी से भी ज्यादा में बिकने की खबर है। इसी के साथ ही वो सुपरस्टार अजीत कुमार के साथ ही एक फिल्म में काम कर रहे है। वहीं रजनीकांत की जेलर जो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ रिकार्ड बना रही है, उनमें में अनिरुद्ध का ही म्यूजिक है।

16 अक्टूबर 1990 में जन्में अनिरुद्ध रविचंदर अभी 32 साल के है। लेकिन इंडस्ट्री में वो जिस तेजी से काम कर रहे, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उनका भविष्य काफी ब्राइट है। एक रिपोर्ट की मानें तो अब तक अनिरुद्ध को 52 नॉमिनेशन मिले हैं, जिसमें 30 बार विनर रहे हैं।

वैसे जवान को लेकर रिपोर्टंस में दावा था कि जवान के लिए उन्होंने 10 करोड़ के आसपास की फीस ली है। जबकि एआर रहमान एक फिल्म के लिए 8 करोड़ के आसपास फीस लेते हैं। हालांकि ये ऑफिशियल आंकड़ा नहीं है।

जवान के दो गाने रिलीज हो चुके हैं, दोनों को ही हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया है। लेकिन हिंदी गाने को रिव्यूज नेगेटिव मिले हैं, ऐसा नहीं है कि ये दोनों गाने किसी को पसंद नहीं आए, लेकिन गानें डबिंग जैसी फील दे रहे हैं। जबकि अगर जिंदा बंदा हो या चलैया दोनों को तमिल और तेलुगू में सुनने पर गाने के बोल और म्यूजिक सटीक मालूम दे रहा है। खैर रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जवान में टोटल 6 गाने हैं, जिसमें दो रिलीज हो चुके हैं। जबकि जल्द ही नया गाना रिलीज हो सकता है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का एक गाना फर्राटा, नयनतारा का इंट्रोडक्शन सांग, फिल्म में शाहरुख खान की जो गर्ल आर्मी है, उसका एक गाना है। शाहरुख खान और नयनतारा का एक और गाना दिल तेरे नाल जोड़ियां भी है। इसी के साथ फिल्म ओंम शांति ओंम की तरह एंड में एक क्रेडिट सांग भी है। जवान का टाइटल सांग अनिरुद्ध और राजा कुमारी का बताया जा रहा है।

 

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!