Shah Rukh Khan की 'Jawan' को censor board से यू ए सर्टिफिकेट मिला है। हालांकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 7 कट भी लगाए हैं।
शाहरुख खान की जवान को सेंसर बोर्ड से यू ए सर्टिफिकेट मिला है। हालांकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 7 कट भी लगाए हैं, इसके कट्स की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसकी बिन्हा पर जवान में क्या चेंज किया गया है, इसके साथ ही विदेशों में इसकी एडवांस बुकिंग के बारे में भी बात करेंगे, जो पठान के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है।
सबसे पहले इस लिस्ट के मुताबिक फिल्म को जो कट्स मिले है, उनके बारे में जानते हैं। फिल्म में पहला कट सुसाइड के विज़ुअल को कम करके किया गया है। ये कट 30 मिनट 41 सेकेंड से 31 मिनट 27 सेकेंड पर लगाया गया है।
दूसरा कट 1 घंटे 34 मिनट 30 सेकंड पर है, जहां बिना सिर के डेड बॉडी के विज़ुअल को फिल्म से हटाया गया है। तीसरा कट फिल्म में 2 घंटे 25 मिनट 42 सेकेंड पर है। यहां सेंसर बोर्ड ने राष्ट्रपति शब्द को आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट यानी कि मुद्दे से बाहर मानकर हेड ऑफ स्टेट कर दिया। साथ ही डायलॉग को ब्रेवरी मेडल से रिप्लेस किया।
चौथा कट फिल्म के डायलॉग 'पैदा होके' पर है, यहां पर इसे 'तब तक बेटा वोट डालने...' कर दिया गया। फिर पांचवा चेंज फिल्म के डायलॉग 'उंगली करना' को बदलकर 'उससे यूज़ करो' और 'घर पैसा...की बुनियाद पर' वाले डायलॉग में 'सम्प्रदाय' शब्द से कर दिया गया है। छटवां चेंज 1 घंटे 39 मिनट 30 सेकंड से लेकर 1 घंटे 39 मिनट 54 सेकंड पर आने वाले डायलॉग 'बिकॉज़ फॉरन लैंग्वेज है' और 'एक्सपर्ट्स ट्रेनर्स फ्रॉम माय कंपनी में ज़रूरी बदलाव किए गए हैं।
और सांतवा आखिरी बदलाव फिल्म में जहां पर भी NSG शब्द का इस्तेमाल किया गया है, उसे हर जगह बदलकर IISG कर दिया गया। बतां दे NSG का मतलब National Security Guard होता है। इन बदलावों से फिल्म की लंबाई सिर्फ 4 सेकेंड कम होकर 2 घंटे 49 मिनट 14 सेकंड हो गई है। वैसे बता दें, फिल्म से जुड़े कंटेट में अभी तक एक प्रीव्यू वीडियो और दो गाने रिलीज किए गए है। इसी वीक दूसरा ट्रेलर रिलीज किया जा सकता है। जिसके बारे में काफी शोर है कि इसे चेन्नई में एक भव्य समारोह में..जहां कई नामी साउथ सुपरस्टार्स एज चीफ गेस्ट मौजूद होंगे, रिलीज किया जाएगा। फिर इसी के आगे पीछे फिल्म के एक-दो गाने और भी रिलीज होंगे। जिसके बाद इंडिया में इसकी एडवांस बुकिंग रफ्तार तेजी पकडेगी। लेकिन इसी बीच खबर है कि जवान को विदेशों में अच्छी ओपनिंग मिल सकती है,
रिपोर्ट लिखने तक ..289 अलग-अलग जगहों पर अभी शुरूआत में 74,200 डॉलर के लगभग 4800 टिकट बुक हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तरी अमेरिका में पहले दिन पठान ने लगभग 1.85 मिलियन डॉलर की कमाई की थी और जवान के इससे आगे निकलने की पूरी उम्मीद है।
ऐसा माना जा रहा है कि जवान रिलीज के पहले दिन ही 50 करोड़ का बिजनेस कर सकती है और अगर ऐसा हुआ, तो विदेशों में ये अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनिंग फिल्म बन जाएगी। फिल्म को 36 साल के एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है और इसमें नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिधि डोगरा, योगी बाबू, सुनील ग्रोवर जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं, दीपिका पादुकोण फिल्म में स्पेशल एपीरियंस में होगी। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज़ होगी।
Comment
0 comment