फिल्में करें न करें, फिर भी ये एक्टर कमाते हैं करोड़ों

Home   >   रंगमंच   >   फिल्में करें न करें, फिर भी ये एक्टर कमाते हैं करोड़ों

35
views

90 का दशक अमिताभ बच्चन दिवालिया हो गए। ऐसा बुरा वक्त इन्होंने कभी नहीं देखा। उनकी प्रोडक्शन कंपनी ABCL यानी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड घाटे में चली गई। 90 करोड़ का कर्जा हो गया। किसी तरह दोबारा फिल्मों में एक्टिंग करके पैसे कमाये, इन सब चीजों से बाहर निकले। फिर इन्होंने अपने बुरे अनुभव से सीखा और कमाई के लिए सिर्फ फिल्म्स के भरोसे नहीं बैठे। फिल्म्स के साथ एड्स, टीवी, स्टेज शो और बिजनेस भी करते। उनकी जस्ट डायल कंपनी में हिस्सेदारी है, इनके पास स्टैंपेड कैपिटल में इक्विटी भी है। आज महीने करीब पांच करोड़ रुपये कमाते हैं। इनकी नेटवर्थ 3400 करोड़ रुपये है।

इस कहानी से सीख मिली, पैसे कमाने के दो जरिये हों। एक से घाटा हो तो, दूसरा उसे पूरा कर सके। एक दौर था, जब एक्टर्स ज्यादा से ज्यादा दूसरा बिजनेस फिल्म प्रोडक्शन का सोचते - फिल्म प्रोडक्शन जो बेहद जोखिम वाला बिजनेस है।

राज कपूर, देवानंद, महमूद की किस्मत अच्छी थी, क्योंकि इन्होंने जो फिल्में बनाई उनमें से ज्यादातर सुपरहिट रहीं। पर भारत भूषण, गुरुदत्त, राजेंद्र कुमार, अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर की किस्मत बुरी थी। उनके पैसे डूब गए। करोड़ों का कर्जा हो गया। बंगले-जेवर-गाड़ी तक बिक गए। कई सारे एक्टर्स सिर्फ एक्टिंग की फीस के भरोसे रहे तो जिंदगी का आखिरी वक्त बेहद बुरा देखा, तंगी के हालात में मर गए। अब दौर बदल गया है। आज के बॉलीवुड के ये स्टार्स स्मार्ट हैं। फिल्मी दुनिया से हटके साइड बिजनेस करते हैं। किसी ने कपड़े या फिर ब्यूटी प्रोडक्ट का ब्रांड शुरू किया। कोई होटल चला रहा है या फिर स्टार्टअप में पैसे लगा रहा है। कोई ब्रांड एंडॉर्समेंट से पैसे कमा रहे है। आज कहानी उन फिल्म स्टार्स की, जिन्हें फिल्में मिले न मिले लेकिन ये लाखों कमाते रहेंगे।

सबसे पहले बात किंग ऑफ रोमांस यानी शाहरुख खान की ये कमाई के मामले में नंबर वन हैं। उनका नाम फोर्ब्स लिस्ट में शामिल है। उन्होंने ड्रीम्स अनलिमिटेड नाम से एक कंपनी खोली थी लेकिन ये फेल हो गई। वक्त बदला। टेक्नोलॉजी में पैसे लगाए और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट खड़ी की। रेड चीलीज से आज करोड़ों रुपये कमाते हैं। इनके पास आइपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के साथ कैरेबियन प्रीमियर लीग की टीम ट्रिक बांगो नाइट राइडर्स और T20 ग्लोबल लीग की टीम केप टाउन नाइट राइडर्स का भी मालिकाना हक है। इन्होंने मोटर स्पोर्ट्स लीग की मुंबई फ्रेंचाइजी में भी निवेश किया है। ये ब्रांड एंडॉर्समेंट से भी कमाते हैं। शाहरुख खान ने मुंबई के साथ यूके और दुबई में प्रॉपर्टी पर निवेश किया है। इनकी कुल नेटवर्थ 770 मिलियन डॉलर है।

Clean Slate Filmz प्रॉडक्शन की मालिक और क्रिकेटर विराट कोहली की दुल्हनिया एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ‘नुश’ नाम से खुद का कपड़ों का ब्रांड है। साल 2022 में उन्होंने पति के साथ साथ प्लांट-बेस्ड मीट स्टार्टअप ब्लू ट्राइब में इन्वेस्टमेंट किया है। ये स्टार्टअप फ्रोजन ग्राउंड बीफ, चिकन नगेट्स, कीमा जैसे प्लांट-बेस्ड मीट बेचता है। इस सबसे ये महीने में 1.5 करोड़ रुपये कमाती हैं।

हमारे कालीन भइया यानी एक्टर पंकज त्रिपाठी ने एग्रीकल्चर में इन्वेस्टमेंट किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक कपड़ों के ब्रांड में भी इन्होंने पैसे लगाए हैं।

सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ‘का प्रोडक्शन्स’ की मालिक हैं। साल 2015 में वैन ह्यूसेन के साथ मिलकर फैशन कलेक्शन 'ऑल अबाउट यू' शुरू किया। वहीं पति रणवीर सिंह के पास एक ब्यूटी ब्रांड की हिस्सेदारी है।

किसी का भाई किसी की जान यानी सलमान खान एसकेएफ प्रोडक्शन हाउस से नए चेहरों को लॉन्च करते हैं। नच बलिए और द कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर है। इनके अलावा बीइंग ह्यूमन का क्लोदिंग ब्रांड हैं। बीइंग स्ट्रॉन्ग के जरिये जिम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी भी है। बीइंग ह्यूमन एक एनजीओ है जो एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर में काम करता है। सलमान खान मंधाना रिटेल वेंचर्स के भी हिस्सेदार हैं। इनके पास ट्रैवल पोर्टल यात्रा में भी हिस्सेदारी है। सलमान प्रॉपर्टी में पैसे लगाते हैं। वो मुंबई में 16 मंजिला होटल खोलना चाहते हैं।

प्रोडक्शन हाउस 'पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट' के मालिक एक्टर सुनील शेट्टी ने बिजनेस की दुनिया 'मिसचीफ डाइनिंग बार' और 'क्लब एच2' में कदम रखा। देश - विदेश में कई रेस्टोरेंट और बार हैं। उनके पास हकीम आलिम के सैलून और एक फिटनेस स्टार्टअप एक्वामैन में हिस्सेदारी है।

बॉलीवुड में करियर अच्छा नहीं रहा, लेकिन ट्विंकल खन्ना ने राइटिंग में खुद को साबित किया। उनके कॉलम टाइम्स ऑफ इंडिया और डीएनए में छपते हैं। उनका एक नॉवेल मिसेज फनीबोन्स 2015 में आया। जो खूब पढ़ा गया। वो अपनी मां डिंपल कपाड़िया के साथ कैंडल्स का बिजनेस करती हैं।

हैंडसम हंक जॉन अब्राहम का प्रोडक्शन बैनर है। इसके साथ ही वो फैट अब्राहम बर्गर रेस्तरां और फुटबॉल टीम-मुंबई एंजल्स के भी मालिक हैं। वो खुद के नाम का एक कपड़ों का ब्रांड भी चलाते हैं।

एक्ट्रेस सारा अली खान ने स्टार्टअप द सोल्ड स्टोर में निवेश किया है। ये जेंट्स और लेडीज के लिए पॉप कल्चर और कैजुअल वियर पेश करता है।

प्रियंका चोपड़ा न सिर्फ भारत बल्कि इंटरनेशनल लेबल पर अपने जलवा बिखेर रही हैं। उनके पास भी खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है। इसके साथ ही इन्होंने न्यूयॉर्क में रेस्टोरेंट खोला है, जहां पर लोग इंडियन फूड लुफ्त उठाते हैं।

एक्टर सोनू सूद सोशल मीडिया ऐप एक्स पल्जर लॉन्च किया है।

शिल्पा शेट्टी ने 2022 में न्यूट्रास्युटिकल ब्रांड फास्ट एंड अप और चिक न्यट्रिक्स में निवेश किया है। खुद की योग सीडी भी लॉन्च की थी।

अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन का प्रोडक्शन हाउस है। ऋतिक रोशन के पास खुद क्लोथिंग ब्रांड है। एक जिम के भी मालिक हैं और एक फिटनेस स्टार्टअप क्योर फिट में हिस्सेदारी है।

फिल्म ताली से चर्चा में बनीं सुष्मिता सेन के पास प्रोडक्शन कंपनी हैं। मुंबई में 'बंगाली माशीज किचन' चलाती हैं। सुष्मिता सेन सेंसज़ियोन के नाम से एक हॉस्पिटल चेन भी चलाती हैं।

एक्टर अजय देवगन की रोहा ग्रुप में साझेदारी है। खुद का प्रोडक्शन हाउस तो है ही एक सॉफ्टवेयर लिमिटेड के मालिक भी हैं। गुजरात के चरनका प्रोजेक्ट भी शुरू किया था। और मल्टीप्लक्स चेन चलते हैं। कई शहरों में इनके सिनेमा हॉल हैं।

बिजनेस के मामले में अभिनेता चंकी पांडे भी पीछे नहीं है। चंकी पांडे मुंबई में द एल्बो रूम रेस्टोरेंट के ओनर भी हैं।

अर्जुन रामपाल का एक लाउंज बार रेस्टोरेंट है। और गणेशा इवेंट नाम से एक मैनेजमेंट फर्म भी चलता हैं।

बॉलीवुड की बेहद कामयाब युवा एक्ट्रेस आलिया भट्ट, कपड़ों का अपना ब्रांड 'एड-ए-मम्मा' चलाती हैं।

रील और रियल में बेहद बेबाक अंदाज वालीं कंगना रनौत मणिकर्णिका प्रोडक्शन चलाती हैं। इसके साथ वो मनाली में कैफे और रेस्टोरेंट चला रहीं है।

हमारे मिथुन दा भी किसी से पीछे नहीं है वो मोनार्क ग्रुप के मालिक है। जो होटल और एजुकेशन सेक्टर में काम करता है।

ये लिस्ट बहुत लंबी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ साल 2022 में ही भारत के 14 फिल्मी स्टार्स ने 18 स्टार्टअप कंपनियों में पैसे लगाए थे। क्योंकि ये सभी जानते हैं एक कलाकार की जिंदगी का कोई भरोसा नहीं। ये सभी आर्थिक तंगी से न जूझे, इसके लिए सबने समझदारी दिखाई है।

सुनता सब की हूं लेकिन दिल से लिखता हूं, मेरे विचार व्यक्तिगत हैं।

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!