जवान के बाद भी, शाहरुख़ खान की धूम मचाने की तैयारी: Tiger vs Pathaan
शाहरुख खान की जवान तो झांकी है, अभी उनकी कई फिल्में आना बाकी है। बॉक्स ऑफिस पर जवान लगातार कमाई के रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है। लेकिन अगर हम थोड़ा-सा पीछे जाएं तो साल की शुरूआत में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान के बारे में भी कुछ ऐसा ही माहौल बना हुआ था, लेकिन जवान तो पठान से भी आगे निकलती दिख रही है। वहीं शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों की जो लंबी लिस्ट आज हम आपके लिए लेकर आएं है, उसे देखने और फिल्मों को लेकर जो जानकारियां बाहर आई हैं, उसे सुनने के बाद शायद आप भी ये ही कहेंगे कि किंग खान हिट फिल्म और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दोनों का इक्वल हैं।
सबसे पहले तो आपको ये याद दिला दें कि जवान जोकि अभी थियेटर्स में लगी हुई है, उसके बाद भी शाहरुख खान को पर्दे पर देखने के लिए हमें ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा,हम जानते हैं कि डंकी 22 दिसंबर यानी कि अभी से करीब 3 महीने बाद रिलीज होगी, एसआरके ने इस बात को जवान सक्सेस मीट में ही कंफर्म कर दिया है। लेकिन उससे पहले भी शाहरुख खान दिवाली के मौके पर थियेटर्स में दस्तक के लिए तैयार हैं।
दरअसल, दिवाली के मौके पर सलमान खान की टाइगर-3 रिलीज होनी है। और शाहरुख खान ने खुद ही वादा किया था वो यानी कि पठान, टाइगर का साथ देने जरुर आएगा। तो ये दिवाली के मौके पर फैंस को सलमान खान के साथ शाहरुख खान भी दिखाई देंगे। वैसे आपको याद दिला दें कि टाइगर, पठान वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की फिल्में है। और रिपोर्ट बताती हैं कि इन दोनों एक्टर के लिए इस फिल्म में जो सेट तैयार किया गया है सिर्फ उसकी ही कीमत 35 करोड़ है।
हालांकि टाइगर-3 की फाइट आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि वाईआरएफ स्पार्ई यूनिवर्स की टाइगर-3 को टक्कर देने के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा फैंस बटोरने वाला मार्वल यूनिवर्स भी 10 नवंबर को द मार्वल्स रिलीज करेगा। हालांकि ट्रेड एनालिस्ट इस बात पर पूरा कॉन्फिडेंस दिखा रहे हैं कि टाइगर-3 को मैसिव ओपनिंग मिलेगी।
खैर, इसके बाद साल के आखिर में 3 इडिएट, मुन्ना भाई एम बी बीएस, पीके जैसी फिल्में बनाने वाले राजकुमार हिरानी डंकी लेकर आएंगे, इस फिल्म में शाहरुख खान के रोल को लेकर ज्यादा अपडेट अभी तो सामने नहीं आईं हैं, लेकिन शाहरुख खान ने खुद ही बताया है कि ये राजकुमार हिरानी की बाकी फिल्मों की तरह ही कॉमेडी और ड्रामा समेटे होगी, साथ ही एक्सक्यूसिव जानकारी ये है कि ये फिल्म देश पर बेस्ड बताई जा रही है।
इसके बाद रिलीज होगी टाइगर वर्सेज जवान, यानी इसमें टाइगर और पठान स्क्रीन पर तो साथ होंगे लेकिन असल में एक दूसरे के खिलाफ होंगे। इसपर पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान और सलमान खान ने इसको लेकर हामी भर दी है और फिल्म की शूटिंग भी मार्च 2024 यानी कि सिर्फ 5 महीने बाद से शुरू हो जाएगी।
बात जब स्पाई यूनिवर्स की हो रही है तो बता दें पठान-2 को लेकर भी खबरें हैं कि स्पाई यूनिवर्स को जिस तरह से पंसद किया जा रहा है, पठान का सेकेंड पार्ट बनना कोई मुश्किल नहीं है, तो जवान-2 को लेकर भी बात ये ही सामने आ रही है कि जवान का सेकेंड पार्ट बनेगा, और फिल्म में भी कई हिट्स छोड़े गए है, जिससे लगता है कि जवान का सेकेंड पार्ट बनना तय है, जैसे गर्ल आर्मी में 2 लड़कियों की कहानी तो सामने आ गई बाकियों के बारे में जानने बाकी है तो वहीं फिल्म के लास्ट में शाहरुख खान को एक नया मिशन मिलते भी दिखाया गया है।
वैसे कई मीडिया रिपोर्ट में जिक्र ये भी है कि एटली कुमार के साथ ही शाहरुख खान एक और फिल्म का मंथन जारी है, जिसमें थलापति विजय भी होंगे, तो इस सब से अलग शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ भी एक फिल्म में नजर आएंगे। अभी फिल्म का टाइटल क्या होगा, ये साफ नहीं है लेकिन फिल्म एक स्पाई एक्शन थ्रिलर होगी। इसे सुजॉय घोष बनाने वाले हैं, और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट फिल्म को प्रोडयूस करेगी। बताया जा रहा है कि जासूस के लीड रोल में सुहाना होंगी, शाहरुख खान का फिल्म में सुहाना के हैंडलर को रोल होगा।
लेकिन जब तक है जान और मैं हूं ना वाले शाहरुख खान जैसा रोल वो अपनी अगली फिल्म में निभाते हुए दिखाई देंगे। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका में भारतीय सेना और वायुसेना के ऑपरेशन खुकरी पर भी फिल्म बन रही है, जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में होंगे, इसी के साथ ही राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना भी फिल्म का हिस्सा होंगे।
Comment
0 comment