शाहरुख खान से प्रियंका चोपड़ा तक जब पहली बार स्क्रीन पर आए गंजे लुक में

Home   >   रंगमंच   >   शाहरुख खान से प्रियंका चोपड़ा तक जब पहली बार स्क्रीन पर आए गंजे लुक में

42
views

जवान के टीजर के आने के बाद से लगातार शाहरुख खान के डिफरेंट लुक्स की चर्चा है, खासकर उनके बिना बालों वाले गंजे लुक की। फैंस ऐसा मान रहे हैं कि शाहरुख खान ने पहली बार गंजा लुक अपनाया है। तो इसी के साथ इसकी तुलना कई एक्टर्स के बाल्ड लुक के साथ भी की जा रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि जवान में शाहरुख का पहली बार बाल्ड लुक नहीं है बल्कि इससे पहले भी वो पर्दे खुद को गंजा दिखा चुकें हैं, डायरेक्टर के रोने की वजह से शाहरुख खान गंजा लुक रखने के लिए कनवेंस हुए थे।

शाहरुख खान की बाल्ड लुक के साथ पहली फिल्म साल 1995 में आई थी। इसका नाम था गुड्डू। शायद किंग खान की इस फिल्म के बारे में आपने सुना भी न हो। तो बता दें फिल्म 'गुड्डू' की कहानी एक लड़के गुड्डू की थी जिसके दिमाग में एक ट्यूमर है। डॉक्टर बताते हैं कि गुड्डू ज्यादा दिनों तक जी नहीं पाएगा, लेकिन उसकी मां 5 दिनों तक निर्जला व्रत रखती है। इसके बाद गुड्डू का ऑपरेशन होता है और वो ठीक हो जाता है। मगर गुड्डू की जान बचाने की कामना करती उसकी मां गुजर है। ये फिल्म आस्तिकता और नास्तिकता के बीच के लड़ाई की बात करती है।

खैर, इस फिल्म के डायरेक्टर -प्रोड्यूसर प्रेम लालवानी थे। शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें मजबूरी में फिल्म गुड्डू करनी पड़ी थी, क्योंकि डायरेक्टर- प्रोडयूसर प्रेम ललवानी शाहरुख के सामने बैठकर रोने लगे थे।शाहरुख खान ने बताया, 'मैं शुरुआत में फिल्म 'गुड्डू' नहीं करना चाहता था। प्रोड्यूसर प्रेम ललवानी ने एक 12 साल के बच्चे के बारे में कहानी लिखी थी, मगर उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें मुझमें गुड्डू दिखता है, इसलिए वो मुझे ये कहानी सुनाना चाहते हैं, मैंने कहा कि वो तो ठीक है, मगर मैं किसी भी हालत में 12 साल के बच्चे का रोल नहीं कर सकता, इसके बाद उन्होंने कहा कि वो किरदार की उम्र बढ़ाकर कॉलेज जाने वाले लड़के की कर देंगे, वो कहानी सुनाते-सुनाते रोने लगे। 6 फुट 4 इंच का अमीर, NRI बिजनेसमैन मेरे सामने बैठकर रो रहा है, ये सीन मैं हैंडल नहीं कर पाया।

जिसके बाद शाहरुख खान ने गुड्डू फिल्म की, और अब जवान में वो दूसरी बार गंजा लुक कैरी करेंगे। वैसे शाहरुख खान से पहले भी कई एक्टर्स के बाल्ड लुक फैंस को काफी पंसद आए थे। जैसे अक्षय कुमार ने हाउसफुल 4 में बाला देव के कैरेक्टर में बाल्ड लुक में नजर आए थे और इस लुक को व्यूअर्स ने काफी पसंद किया था। वहीं आमिर खान साल 2008 में फिल्म गजनी में, फिल्म अग्निपथ में संजय दत्त, फिल्म बाजीराव मस्तानी में पेशवा बाजीराव के रोल में रणवीर सिंह, फिल्म ए दिल है मुश्किल में रणबीर कपूर, फिल्म हैदर में शाहिद कपूर, फिल्म पा में अमिताभ बच्चन के बाल्ड लुक को काफी पंसद किया जा चुका है। तेरे नाम फिल्म के बाद जहां सलमान खान के बालों की स्टाइल तेरे नाम से ही पॉपुलर हो गया था। इसी फिल्म में उन्होंने बाल्ड लुक से भी सुर्खियां बटोरी थी।  

वैसे जब गंजे लुक की चर्चा हो ही रही है, तो फीमेल एक्टर ने भी इसे अपनाकर फैंस का दिल जीता है। फिल्म ए दिल है मुश्किल में अनुष्का शर्मा, फिल्म मैरी कॉम में प्रियंका चोपड़ा और द डिजायर फिल्म में शिल्पा शेट्टी ने भी पर्दे पर ये लुक दिखाया है। शाहरुख खान की जवान के प्रीव्यू को मिलजुले रिएक्शन मिल रहे हैं साथ ही लोग शाहरुख खान के इस लुक को शिवा जी द बॉस में रजनीकांत से भी कमपेयर कर रहे हैं। साथ ही कई तरह के मीम भी वायरल हो रहे हैं। कुल मिलाकर इस लुक ने फिल्म पर बात करने की एक वजह दे दी है।

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!