11 अगस्त के लॉंग वीकेंड पर गदर-2 और ओएमजी-2 रिलीज होंगी। दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर आ गए है, दोनों पर ही सेंसर बोर्ड ने कैंची भी चलाई है। लेकिन ट्रेलर पर मिल रहे रिस्पॉस और एडवांस बुकिंग के मामले में कौन आगे है, सबसे पहले तो ट्रेलर पर मिले रिस्पॉस की बात कर लेते हैं। गदर-2 का ट्रेलर आए करीब 8 दिन बीत चुके हैं। इन 8 दिनों में यूट्यूब पर फिल्म को करीब 59 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ओएमजी-2 के ट्रेलर रिस्पॉस की बात करें तो फिल्म के ट्रेलर को सिर्फ एक दिन में 27 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। लेकिन अनिल शर्मा के डायरेक्शन मे बनकर तैयार हुई गदर-2 को एक दिन में 41 मिलियन व्यूज मिले थे।
अगर रिस्पॉस का कमपैरिजन करें तो गदर-2 के ट्रेलर को ओएमजी-2 के ट्रेलर के तुलना में भले ही व्यूज ज्यादा मिले हो, लेकिन सोशल मीडिया पर ओएमजी-2 को अच्छा रिस्पॉस मिला है। लेकिन गदर-2 की छोटी-छोटी अपडेट पर लोगों की नजर बनी हुई है। दोनों ही फिल्मों के गाने भी आ चुके है। जिसमें गदर-2 के मै निकला गड्डी लेके को पॉजिटिव रिस्पॉस मिला है। ये रीमिक्स गाना है। वहीं बात अगर प्रमोशन की करें तो गदर-2 की टीम कई प्रमोशनल इवेंट्स कर चुकी है। तो वहीं ओएमजी-2 का प्रमोशन जल्द ही शुरू होगो।
वहीं अब फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करने जाएं तो गदर-2 इस रेस में आगे है। कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 आलरेडी 1 करोड़ 55 लाख की ग्रॉस कमाई एडवांस बुकिंग के जरिए कर चुकी है तो वहीं ओएमजी-2 की एडवांस बुकिंग कुछ स्लो है। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 35 लाख की ग्रास ओपनिंग कर ली है। तो वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक गदर-2 की एडवांस बुकिंग 20 करोड़ तक पहुंच सकती है। साथ ही एडवांस बुकिंग की रफ्तार और वीकेंड को देखकर उम्मीद तो ये भी लगाई जा रही है कि फिल्म 30 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर लें।
अगर ऐसा हुआ तो फिल्म शाहरुख खान की पठान जोकि इस साल की अब तक कि सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी हुई है, उसके ओपनिंग डे एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। पठान ने पहले दिन 30 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग रखी थी। वहीं ट्रेड एनालिस्ट्स का भी मानना है कि गदर-2 को करीब 30 करोड़ और ओएमजी-2 को 15 करोड़ की ओपनिंग आसानी से मिल सकती है।
ओएमजी-2 का ट्रेलर सेसंर सर्टिफिकेट के चलते काफी लेट आया है। हालांकि इससे भी फिल्म के लिए बज क्रिएट हुआ है। सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेशन के लिए सिर्फ ओएमजी-2 ही नहीं बल्कि गदर-2 में काट-छाट की है और मोडिफिकेशन के निर्देश दिए थे। जहां ओएमजी-2 को 27 कट्स मिले हैं, फिल्म के भगवान शिव की जगह उनके कैरेक्टर को ही बदल दिया गया है। तो गदर-2 में एक सीन में दंगाई हर-हर महादेव बोल रहे हैं, इस सीन को हटा दिया गया है।
शिव तांडव को 'अखंड है वो संग है' गाने से रिप्लेस किया गया है। 'तिरंगे' की जगह 'झंडे' शब्द को रखा गया। और भी काफी बदलाव किए हैं। गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा और सिमरत कौर लीड रोल में हैं। ओएमजी-2 में अक्षय कुमार, पकंज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में हैं।
Comment
0 comment