फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए फिल्म की कास्ट ने ली कितनी फीस?

Home   >   रंगमंच   >   फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए फिल्म की कास्ट ने ली कितनी फीस?

57
views

आलिया भट्ट-रणवीर सिंह की जोड़ी गलीबॉय के बाद एक बार फिर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली है। इस फिल्म के लिए करण जौहर ने एक रुल भी ब्रेक किया है। बता दें, करण जौहर के इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर लॉन्च किया गया। ये टीजर करण जौहर की दूसरी फिल्मों की तरह ही फुल ड्रामा, फैमिली, रोमांस और बिग सेट्स वाले लैविश अवतार से भरा हुआ हैं। टीजर को आए कुछ वक्त हो चुका है, तो सोशल मीडिया के थ्रू आपतक भी शायद ये पहुंच गया हो। फिल्म की कास्ट की लिस्ट लंबी है। जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, इन स्टार्स ने फिल्म के लिए कितनी फीस चार्ज की है और डायरेक्टर करण जौहर की इस फिल्म पर लोगों ने कैसे रियेक्ट किया है, वो भी जानते हैं।

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का बजट कितना है, ये अभी सामने नहीं आया है। लेकिन ये बड़े डायरेक्टर की बड़ी फिल्म होने वाली है, ऐसा टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है। वैसे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन एक्टर्स ने कितनी फीस ली है, ये जानते हैं। फिल्म में लीड रोल में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट है। रणवीर कपूर ने 25 करोड़ और आलिया भट्ट ने 10 करोड़ रुपए लिए है। टीजर में ध्रमेंद्र को भी देखा गया था, फैंस लंबे वक्त से धर्मेंद्र के स्क्रीन पर वापसी के इंतजार में थे। तो बता दें धर्मेंद्र के 1.5 करोड़ चार्ज करने की बात सामने आई है। जया बच्चन का भी फिल्म एक अलग लुक भी सुर्खियों में है, टीजर में अग्रेसिव अंदाज में हैं, उसे देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका रोल दमदार होने वाला है, जिसके लिए उन्होंने 1 करोड़ चार्ज किया है। वहीं खूबसूरत एक्टर शबाना आजमी भी फिल्म में है उन्होंने भी 1 करोड़ की फीस चार्ज की है।  

 

कई बॉलीवुड फिल्मों के साथ बंगाली टीवी इंडस्ट्री में पहचान बना चुके परमब्रत चटर्जी ने फिल्म के लिए 20 लाख की फीस चार्ज की है। फेमस टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी और एक्ट्रेस श्रृद्धा आर्या भी फिल्म में हैं। इसके लिए अर्जुन बिजलानी ने 25 लाख और श्रद्धा आर्या ने 15 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस सृति झा भी फिल्म का हिस्सा है, इसके लिए एक्ट्रेस ने 20 लाख चार्ज किए हैं। इसी के साथ फिल्म की कास्ट सर्च करने पर कुछ और बड़े नाम दिखाई देते हैं। जबिक अभी टीजर में उन एक्टर्स को नहीं देखा गया है। इन बड़े नामों में बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा का नाम भी शामिल है।

साल 1998 में फिल्म कुछ-कुछ होता है से डेब्यू करने वाले करण जौहर 2016 में फिल्म ए दिल है मुश्किल लेकर आए थे। जिसके बाद से उनकी डायरेक्ट की फिल्म नहीं आई, अब 28 जुलाई को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज होगी। वैसे आपको जानकर हैरानी होगी, मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक ये करण जौहर की पहली ऐसी फिल्म होगी, जो पूरी तरह से भारत में शूट हुई है, वर्ना करण जौहर की फिल्में विदेश में शूट के लिए जानी जाती है। जैसे उनकी लास्ट फिल्म ए दिल है मुश्किल की ज्यादातर शूटिंग ऑस्ट्रिया और पेरिस में हुई थी।

करण जौहर की फिल्म की बात हो और लैविस बैकग्राउंड और फैशन के बारे में बात न हो, ऐसा मुमकिन नहीं है। टीजर को देखकर लगता है कि ये पंजाबी और बंगाली कल्चर को साथ लेकर आएगी, फिल्म के टीजर भर में आलिया भट्ट की साडियों का कलेक्शन बेहद शानदार लग रहा है, तो वहीं रणवीर कपूर ने अपनी मां के डायमंड इयररिंग पहने, जिसे ट्रेलर में देखा जा सकता है। साथ ही बाकी सभी सितारे भी काफी क्लासी लुक में है। अब बात करते हैं लोगों के टीजर पर रिएक्शन के बारे में, तो टविटर से लेकर यूट्यूब तक ज्यादातर लोगों को टीजर पसंद आ रहा, लोग रिलीज के इंतजार में है, ऐसा कमेंट में लिख रहे है। वहीं कई कमेंट्स में टीजर के बैकग्राउंड में अरिजीत सिंह की आवाज में बज रहे गाने की भी खूब तारीफें कर रहे हैं।

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!