दिवाली के मौके पर रिलीज के लिए तैयार सलमान खान की टाइगर-3 उनके फिल्मी करियर के लिए बहुत ही जरुरी फिल्म मानी जा रही है, फिल्म की एडवांस बुकिंग को अच्छा रिस्पॉस भी मिल रहा है। लेकिन दिवाली पर फिल्म रिलीज भाईजान की मुश्किलें बढ़ा सकती है। टाइगर-3 में पठान यानी कि शाहरुख खान का कैमियो पक्का है, रिपोर्ट्स बताती है कि शाहरुख खान को एक ठीक-ठाक समय के लिए स्क्रीन पर देखा जा सकेगा, रिपोर्ट्स कहती हैं कि शाहरुख खान यानी पठान पाकिस्तानी जेल में टाइगर की मदद के लिए पहुंचेंगे।
लेकिन अब खबर ये भी है कि ऋतिक रोशन भी फिल्म का हिस्सा है, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट कहती है कि ऋतिक रोशन ने 4 नवंबर यानी बीते शनिवार को ही यशराज स्टूडियो में शूट किया है, जिसे भी फिल्म से जोड़ा जाएगा, ये फिल्म का पोस्ट क्रेडिट सीन हो सकता है। बताया जा रहा है कि ऋतिक इसकी शूटिंग को लेकर बहुत उत्साहित थे और उन्होंने इसे काफी पसंद भी किया है।
बता दें, 'टाइगर 3' को 27 अक्टूबर को ही सेंसर सर्टिफिकेट मिला था, जिसमें फिल्म की लंबाई 2 घंटे 33 मिनट थी। लेकिन यशराज फिल्म्स ने सेंसर बोर्ड से ऋतिक रोशन के सीन पास किए जाने की रिक्वेस्ट की है, जिसे 6 नवंबर को CBFC ने पूरा किया। जिसके बाद अब फिल्म की लेंथ 2 घंटे 36 मिनट हो गई, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट ये भी बताती है कि 'टाइगर 3' में ऋतिक रौशन के सीक्वेंस में कबीर के साथ कर्नल लूथरा यानी आशुतोष राणा भी नज़र आने वाले हैं। सीन में दोनों की बातचीत होती है। जिसमें लूथरा का डायलॉग 'जो मैं तुमसे मांगने जा रहा हूं' से शुरू होकर 'शैतान से लड़ते-लड़ते तुम खुद ही शैतान बन जाओगे' पर खत्म हो जाएगा।
वैसे टाइगर-3 में सलमान खान का एंट्री सीन 10 मिनट लंबा होने वाला है, इस बात का भी काफी बज बना हूं, सलमान खान फैंस को उनका टाइगर रोल भी काफी पसंद है, इसलिए ये 10 मिनट एंट्री सीन काफी पसंद किया जाने वाला है और ये फिल्म के लिए काफी फायदे का सौदा हो सकता है।
खैर, 'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग फुल
स्पीड में चल रही है। रिपोर्ट लिखने तक फिल्म की 3 लाख से ज्यादा टिकट्स बुक हो
चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि 12 नवंबर यानी कि संडे को फिल्म का रिलीज
होना, फिल्म की 100 करोड़ की ओपनिंग ला सकता है। लेकिन संडे को दिवाली जैसा बड़ा
त्यौहार औऱ भारत-नीदरलैंड्स का मैच होने के चलते, ऐसा होना मुश्किल भी मालूम दे
रहा है।
टाइगर-3 के बारे में ये भी रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म की कहानी पठान और टाइगर को आमने-सामने खड़ा कर देगी, जिससे वाईआऱएफ की अगली फिल्म पठान वर्सेस टाइगर की नींव तैयार होगी। 'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रेवती, विशाल जेठवा और रणवीर शौरी जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं। शाहरुख खान और ऋतिक रौशन कैमियो रोल्स में होंगे। फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा हैं और फिल्म 12 नवंबर को रिलीज़ हो रही है।
Comment
0 comment