शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान लगातार सुर्खियों में बनी हुई है, फिल्म का प्रीव्यू, गाना और गाने का बीटीएस वीडियो कई चीजें बाहर आ चुकी हैं। फिल्म में जितनी चर्चा शाहरुख खान की है, कुछ उतनी ही चर्चा फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार की भी है। एटली कुमार बॉलीवुड या हिंदी सिनेमा देखने वाले लोगों के लिए भले ही नए मालूम दें, लेकिन तमिल सिनेमा यानी कॉलीवुड के लिए उनकी फिल्में नई नहीं है और शाहरुख खान की इस पैन इंडिया रिलीज के लिए जिसमें शाहरुख खान के कई लुक्स है, उनके डबल रोल की बात भी सामने है, तो ऐसे में जिस डायरेक्टर के हाथों में ये फिल्म दी गई है। वो कौन है, उनकी अब तक की फिल्में कैसी रही है, चलिए जानते हैं।
एटली कुमार 36 साल के है, इस साल 21 सिंतबर को वो 37 साल के हो जाएंगे। यानी कि जिस उम्र में कई बार फिल्म इंडस्ट्री में लोग नाम बनाने की तैयारी करते हैं, उस उम्र में एटली कुमार कई नामचीन एक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में फेमस डायरेक्टर एस. शंकर के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर बनकर करियर की शुरूआत कर चुके हैं। बतौर डायरेक्टर उन्होंने 4 फिल्में बनाई हैं। जवान जिसका बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है, एटली कुमार की 5वीं फिल्म होने वाली है।
उनकी पहली फिल्म राजा रानी थी, जो साल 2013 में आई थी। इस फिल्म में लीड रोल में तमिल स्टार आर्या थे, साथ ही तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी नयनतारा थी। ये एक रोमेंटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी। फिर एटली की दूसरी फिल्म 2016 में आई, जो थी थेरी।
ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई, साथ ही यही वो फिल्म थी जिसनें एटली को डायरेक्टर के तौर पर स्थापित कर दिया। जिसके बाद थलापति विजय के साथ ही एटली कुमार ने दो और फिल्में मार्शल और बिगिल बनाईं। ये दोनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुईं। एटली ने अपने करियर में अबतक महज 5 फिल्में ही बनाई हैं। जिनमें से दो फिल्में उन्होंने प्रोड्यूस की हैं, इन फिल्मों के लिए डायरेक्टर को 10 अवॉर्ड भी मिले हैं। जिसमें बेस्ट डायलॉग राइटर, बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर के अवॉर्ड भी शामिल है।
उनके बेहतरीन काम की बदौलत इंडस्ट्री का हर सुपरस्टार उनपर भरोसा करता है। अब एटली जवान डायरेक्ट कर रहे हैं इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान, थलापति विजय और नयनतारा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। जवान शाहरुख खान के लिए साउथ ऑडियंस के हिसाब से बड़ी फिल्म है, जो उनके ही प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीस एनटरटेनमेंट के बैनर तले ही बन रही है।
Comment
0 comment