JIO Cinema ने OTT पर मचाया तहलका, Free Streaming ने बिगाड़ी Audience की लत

Home   >   रंगमंच   >   JIO Cinema ने OTT पर मचाया तहलका, Free Streaming ने बिगाड़ी Audience की लत

57
views

'कर लो दुनिया मुट्ठी में'.... ये स्लोगन शायद ही कोई भूला हो...साल 2002 का वो वक्त.... जब रिलायंस ने महज 599 रुपये में देशवासियों को मोबाइल दिया... और 15 पैसे प्रति मिनट की काल दर की सुविधा दी.... जिसके बाद इंडियन टेलिकॉम इंडस्ट्री में ऐसी क्रांति आई जो कभी नहीं भूलाई जा सकती....लोगों को मोबाइल फोन का ऐसा चस्का लगा जिसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है.... कहते हैं घीरूभाई अंबानी का सपना था कि वो एक दिन भारत में पोस्टकार्ड से भी कम कीमत में लोगों को फोन पर बात करने की सुविधा देंगे.... जो सपना सच हुआ.... आज भी रिलायंस लोगों के दिलों में है.... वैसे भी मुफ्तखोरी या सस्ती कोई भी चीज मिले तो उसका कोई भी नहीं भूलता है.... मोबाइल फोन के बाद रिलायंस के जियो सिनेमा ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है.... OTT प्लेटफॉर्म पर अपनी धाक ऐसी जमाई है..... कि कोई भी उसे पछाड़ नहीं पा रहा है...जियो सिनेमा ऐप हाल ही में नए रूप में लॉन्च हुआ और देखते ही देखते OTT पर अच्छी धाक जमा चुका है...जैसे एक वक्त 2002 में मोबाइल का लोगों को चस्का लगा था.. कुछ ऐसा ही अब OTT प्लेफॉर्म पर आ रही फिल्मों या कंटेट का लग चुका है... इतना ही नहीं जियो सिनेमा स्पोर्ट्स कंटेंट के सेक्टर में पहले से अच्छी पकड़ रखता था और अब उसने इंटरटेनमेंट सेक्टर में नए सिरे से आगाज किया है...जियो सिनेमा ऐप पर फिल्मों से लेकर रिएलिटी शो तक फ्री में स्ट्रीम होने से OTT पर तहलका मच गया है...


क्यों जियो मुफ्त में दे रहा कंटेंट?
जियो सिनेमा ज्यादातर कंटेंट दर्शकों को मुफ्त में दे रहा है....इसमें IPL से लेकर बड़ी फिल्में और रिएलिटी शो तक शामिल हैं...जियो ने OTT पर मार्केट में अभी-अभी कदम रखा है....फिलहाल उसकी योजना ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की है....एक नए खिलाड़ी के तौर पर शुल्क लगाने से शायद ही उसकी ये पैठ बनती, जो मुफ्त कंटेंट से बन रही है.... मुफ्त में शो प्रसारित होने से दर्शक अन्य प्लेटफॉर्म से जियो सिनेमा पर आ रहे हैं....


IPL से लगाया मास्टरस्ट्रोक
बीते दिनों जियो सिनेमा ने IPL 2023 का मुफ्त प्रसारण करके OTT पर खलबली मचा दी थी...वैसे भी नई उपस्थिति के साथ बड़ी संख्या में दर्शक बटोरने के लिए IPL से बेहतर और क्या हो सकता था....रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुमान है कि IPL की वजह से डिज्नी+ हॉटस्टार के करीब 2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर जियो सिनेमा पर चले गए....एक अच्छी आडियंस बनाने के बाद जियो पेड सब्सक्रिप्शन शुरू कर सकता है....


वूट से जियो पर आया 'बिग बॉस'
डिज्नी+ हॉटस्टार से IPL हथियाने के बाद जियो सिनेमा ने अगला दांव 'बिग बॉस' पर लगाया... IPL की तरह ही 'बिग बॉस' का भी एक बड़ा ग्रुप आडियंस का है....ऐप पर 'बिग बॉस OTT 2' की शुरुआत हुई है, जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं... इसका पिछला सीजन वूट ऐप पर ब्राडकास्ट होता था...जियो सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए इसे वूट से जियो पर लाने का Viacom 18 का अच्छा फैसला माना जा सकता है....


जियो ने किया 100 फिल्मों का ऐलान
जियो की जहां IPL से दर्शक जुटाने की योजना थी, वहीं इन दर्शकों को बांधने के लिए भी उसने कंटेंट का पिटारा तैयार कर लिया है...मई में जियो सिनेमा ने करीब 100 फिल्मों का ऐलान किया था, जिसमें शाहरुख खान की 'डंकी' से लेकर राजकुमार राव की 'स्त्री 2' तक शामिल हैं...बीते दिनों जियो सिनेमा पर 'भेड़िया' और 'विक्रम वेधा' स्ट्रीम की गई थी, जिसका दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे...


999 रुपये का प्रीमियम प्लान
जब जियो ने टेलिकॉम क्षेत्र में कदम रखा था, तो मुफ्त में सिम दी थी. इसका नतीजा ये हुआ कि लगभग हर मोबाइल फोन यूजर के पास एक जियो का नंबर जरूर होता था. जियो का ये प्रयोग सफल रहा और शुल्क लगने के बाद भी वो ग्राहकों की पसंद बना रहा. ऐसा ही कुछ जियो सिनेमा के साथ भी किया जा रहा है. हाल ही में 999 रुपये सालाना की जियो प्रीमियम सेवा शुरू की गई है.


अमेजन प्राइम की तर्ज पर चल सकता है जियो
जियो टीवी (टीवी), जियो सावन (संगीत), जियो मार्ट (शॉपिंग) समेत कई सेक्टर्स में जियो मौजूद है. ऐसे में जानकारों का मानना है कि जियो अमेजन की तर्ज पर कम्बाइंड सर्विस शुरू कर सकता है. जिस तरह प्राइम सेवा के तहत अमेजन, प्राइम वीडियो, शॉपिंग, म्यूजिक सभी का एक ही सब्सक्रिप्शन के साथ प्रीमियम सेवा देता है, जियो भी अपनी सभी सेवाओं को एक छत के नीचे लाने का काम कर सकता है.


जियो के सामने होगी ये चुनौती
जियो के सामने बड़ी चुनौती इसके मार्केट को लेकर होगी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि मेट्रो शहरों में 79 परसेंट लोगों तक OTT पहुंच चुका है. ऐसे में बाजार को फैलाने के लिए जियो सिनेमा को छोटे शहरों में आना होगा. छोटे शहरों में कंटेंट स्ट्रीमिंग की संस्कृति विकसित होने में अभी समय लग सकता है. वहां अब भी केबल टीवी और डिश टीवी का बोलबाला है. इसके अलावा वहां के ग्राहक ऐसी सेवाओं पर खर्च करने में भी झिझकेंगे.


JioCinema बाजार में तेजी से लोकप्रिय स्ट्रीमिंग ऐप बन गया है... जिसके 2023 की पहली तिमाही में कथित तौर पर 10 मिलियन से अधिक कस्टमर जुड़े हैं...हाल ही में रिलायंस जियो ने एक बड़ा गेम खेला था...रिलायंस जियो की Warner Bros और HBO एक बड़ी डील हुई है...जिसके बाद अब जियो के यूजर्स Warner और HBO के शो भी जियो सिनेमा पर देख पाएंगे.....
IPL के वक्त तो जियो सिनेमा ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया. IPL के फाइनल मैच में 3.21 करोड़ लोगों ने एकसाथ मैच देखा, जो एक नया विश्व रिकॉर्ड बन गया है.
जियो की OTT समेत सभी सेक्टर में मार्केट काफी मजबूत बन गई है.

कानपुर का हूं, 8 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं, पॉलिटिक्स एनालिसिस पर ज्यादा फोकस करता हूं, बेहतर कल की उम्मीद में खुद की तलाश करता हूं.

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!