कंगना रनौत की लगातार फ्लॉप फिल्में, क्या ये बॉलीवुड की क्वीन का बायकॉट है?

Home   >   रंगमंच   >   कंगना रनौत की लगातार फ्लॉप फिल्में, क्या ये बॉलीवुड की क्वीन का बायकॉट है?

25
views

4 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं कंगना रनौत ने साल 2006 में गैंगस्टर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया और साल 2013 में क्वीन फिल्म करके, उसकी सक्सेस और खूब तारीफों के दम पर बॉलीवुड की क्वीन बन गईं। 27 अक्टूबर को उनकी फिल्म तेजस रिलीज हुई, फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें थीं। लेकिन फिल्म को इतना खराब रिस्पॉस मिल रहा है कि कई शोज तक कैंसिल किए जा रहे है। सैचनिल्क एनटरटेनमेंट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़, दूसरे दिन 1.30 करोड़, तीसरे दिन 1.20 करोड़, चौथे दिन 40 लाख और पांचवे दिन करीब 30 लाख की कमाई की है। जिस तेजी से फिल्म की कमाई में गिरावट हो रही है, फिल्म 10 करोड़ भी नहीं कमां सकेगी, ऐसा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है, फिल्म का बजट 45 करोड़ है।

वैसे कंगना रनौत की पिछली 15 फिल्मों में सिर्फ दो ही हिट रहीं है। जिसमें तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और क्वीन शामिल है। साल 2009 में बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुके और खुद को एक्टर -फिल्म प्रोड्यूसर बताने वाले केआरके ने तो कंगना रनौत की 20 फिल्मों की लिस्ट को अपने एक्स एकाउंट पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने इन फिल्मों को डिजास्टर लिखा है। तेजस से एक्ट्रेस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म का अच्छा-खासा प्रमोशन करने के बाद भी फिल्म, लिमिटेड तरीके से रिलीज की गई 12th फेल से काफी पीछे है।

कंगना रनौत की आखिरी 10 फिल्मों पर नजर डालें, तो बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, धाकड़ ने 2 करोड़ 58 लाख, थलाइवी ने एक करोड़ 46 लाख, पंगा ने 2 करोड़ 70 लाख, जजमेंटल है क्या ने 33 करोड़ 11 लाख, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी ने 92 करोड़ 12 लाख, सिमरन ने 17 करोड़ 26 लाख, रंगून ने 20 करोड़ 68 लाख, कट्टी बट्टी ने 24 करोड़ 41 लाख, आई लव एनवाई ने एक करोड़ 54 लाख और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने 150 करोड़ 8 लाख की कमाई की थी।

वैसे इसके बाद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 24 नवंबर, 2023 को ही रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस में बनकर ही तैयार हो रही है और इसकी डायरेक्टर भी वो खुद ही हैं। इससे पहले कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस में बनकर तैयार हुई टीकू वेड्स शेरू, 23 जून 2023 को ओटीटी पर रिलीज हुई थी, उस फिल्म को कुछ खास रिस्पॉस नहीं मिला था। कंगना रनौत की तेजस पर सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स चल रहे हैं। नेपोटिज्म से लेकर देश में चल रहे मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने को लेकर कंगना रनौत सुर्खियां बटोरती रहती हैं, लेकिन अब कंगना रनौत की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्में उनकी चर्चा की वजह बन रही हैं। 

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!