जानिए 'ओएमजी-2' और 'गदर-2' में किस फिल्म और क्यों देखें?

Home   >   रंगमंच   >   जानिए 'ओएमजी-2' और 'गदर-2' में किस फिल्म और क्यों देखें?

26
views

अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी-2 और सनी देओल स्टारर गदर-2 लगभग थियेटर्स में है। दोनों ही सीक्वल फिल्में हैं, दोनों का बज भी काफी है। तो ऐसे में गदर-2 और ओएमजी-2 की टारगेट ऑडियंस क्या है। किसको कौन सी फिल्म पसंद आने वाली है और आपको इन दोनों में कौन सी देखनी या पहले देखनी चाहिए, हम आपको बताते हैं।

सबसे पहले बात करते हैं गदर-2 के बारे में, फिल्म को प्रमोशन्स में, व्यूज में और बुकिंग में काफी अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है। हम जानते हैं कि गदर-2, गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है। पहले पार्ट में तारा सिंह अपनी पत्नी सकीना के लिए पाकिस्तान गए थे । इस बार उनके पाकिस्तान जाने का कारण उनका बेटा बनने वाला है। फिल्म के गानों को रीमिक्स किया गया है। कई मायनों में गदर-2 पहले पार्ट की तरह ही ऑडियंस को फील देने वाली है। वैसे सनी देओल को एक बार फिर से तारा सिंह के कैरेक्टर में लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

तो अगर आप इस इंडिपेंडेंस डे के मोके पर भारत-पाकिस्तान पर कोई नई फिल्म देखना चाहते हैं, गदर एक प्रेम कथा अगर आपकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है और सनी देओल की बेहतरीन एक्टिंग के साथ उनकी पेट्रीयोटिक वाली इमेज के मुरीद हैं, तो आपको ये फिल्म थियेटर्स में विथ फैमिली, फैंड्स के साथ इन्जॉय करनी चाहिए। गदर एक प्रेम कथा ,जीनियस, द हीरो स्टोरी ऑफ अ स्पॉय जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले अनिल शर्मा फिल्म के डायरेक्टर है, फिल्म का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा भी हैं।

वहीं, लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद ओएमजी-2 से अक्षय कुमार और उनके फैंस को काफी उम्मीद होगी। ओएमजी-2 उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है, जो इमोशनल प्लस कॉमेडी करते हुए सीरियस मुद्दों पर बात कर सकती है। सेक्स एजुकेशन कैसे लंबे वक्त से हमारी संस्कृति का एक हिस्सा रहा है, जिसका साक्ष्य, खजुराहो , अजन्ता और कई धार्मिक स्थलों पर बनी आकृतियां भी देती हैं। लेकिन इससे ये मत समझिएगा कि ये एक सीरियस टाइप फिल्म होने वाली है। ओएमजी की तरह ही ओएमजी-2 भी एक सोशल कॉमेडी और सोशल मैसेज देने वाली फिल्म है। लंबे वक्त से अक्षय कुमार की कई फिल्में फ्लॉप रहीं है। लेकिन ओएमजी-2 शायद उनकी सॉलिड कमबैक होगी।

तो अगर आप अक्षय कुमार के साथ ही पकंज त्रिपाठी की एक्टिंग पसंद करते हैं। सोशल सब्जेक्ट पर बनीं फिल्में अगर आपको पसंद है और सेक्स एजुकेशन को कैसे फिल्म के माध्यम से लोगों के बीच लाया गया है। चीरहरण, रोड टू संगम जैसी सीरियस टॉपिक फिल्में बनाने वाले अमित राय फिल्म के डायरेक्टर हैं, ये उनके करियर की भी अब तक की बड़ी फिल्म है, जिसका बजट 150 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ ही यामी गौतम, पकंज त्रिपाठी और अरुण गोविल भी नजर आएंगे। इसी के साथ ही दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी जान लेते हैं।

एडवांस बुकिंग की रेस में सनी देओल की गदर-2 काफी आगे है। Sacnilk Entertainment के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक पहले दिन के लिए गदर-2 की एक लाख 56 हजार टिकट्स, जिसकी कीमत 4 करोड़ 9 लाख होती है, बिक चुकी है। तो वहीं ओएमजी-2 की 36 हजार टिकट्स जिसकी कीमत एक करोड़ 25 लाख होती है, सोल्ड हो चुकी हैं। बुकिंग के लिहाज से अभी गदर-2 ओएमजी-2 पर भारी नजर आ रही है।

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!