डॉन 3 में मेकर्स ने शाहरुख खान को किया रिपलेस, रणवीर बने नए डॉन, फैंस भड़के

Home   >   रंगमंच   >   डॉन 3 में मेकर्स ने शाहरुख खान को किया रिपलेस, रणवीर बने नए डॉन, फैंस भड़के

31
views

12 साल पहले फिल्म डॉन 2 के आखिरी सीन में डॉयरेक्टर फरहान अख्तर ने इसके तीसरे पार्ट को लाने का वादा किया था। वहीं बीते लंबे वक्त से डॉन 3 को लेकर बाजार गर्म था। लेकिन अब गदर-2 की रिलीज से पहले फरहान अख्तर ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। उनके डॉयरेक्शन में बन रही फिल्म डॉन 3 के टाइटल अनाउंसमेंट का वीडियो सामने आया है, जिससे साफ हो गया कि रणवीर सिंह नए डॉन बनेंगे। इसके वीडियो में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को न देखकर सोशल मीडिया पर लोगों का क्या रिएक्शन है आइए जानते हैं।

फिल्म 'डॉन 3' धमाकेदार वीडियो के रिलीज होते ही फैंस के बीच हलचल मचा गया है। इस वीडियो में रणवीर सिंह का लुक लोगों को पसंद आ रहा है। वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'डॉन 3' की कहानी इस बार भी काफी दिलचस्प होने वाली है। इस वीडियो का बैकग्राउंड साउंड और वॉइस ओवर भी काफी दमदार है। वॉइस ओवर की शुरुआत कुछ इस तरह होती है,

'पूछते हैं सब, शेर सो रहा है... वो जागेगा कब? उन लोगों से कह दो कि शेर जाग गया है, मौत से खेलना जिंदगी है मेरी, जीतना ही मेरा काम है, 11 मुल्कों की पुलिस मुझे ढूंढ रही है, मैं हूं डॉन।

वीडियो के आखिरी में बताया गया है कि फिल्म 2025 में रिलीज होगी। वहीं खबर है कि फिल्म का टीजर 15 अगस्त को आ सकता है।

डॉन 3 के इस अनाउंसमेंट वीडियो में शाहरुख को न देखकर उनके फैंस सोशल मिडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। फैंस का कहना है कि बिना शाहरुख के फिल्म फ्लॉप होगी, तो किसी ने वीडियो का कचरा बताया है। आशीष श्रीवास्तव नाम के यूजर ने वीडियो को बकवास बताया है। वहीं सम्राट वर्मा नाम के यूजर ने कहा कि सर्वेश्रेष्ठ SRK फ्रेंचाइजी को बर्बाद कर दिया, मेकर्स का भयानक निर्णय। शाहरुख के अलावा डॉन के किरदार के साथ कोई न्याय नहीं कर सकता। नो एसआरके नो डॉन।

वहीं सोशल मिडिया पर कई यूजर रणवीर को डॉन के अवतार में देखकर खूब तारीफ कर रहे हैं। रोहन भॉर्गव कहते हैं रणवीर का लुक बहुत प्रॉमिसिंग लग रहा है, लुक को काफी समय पहले से डिजाइन किया है। हालांकि फिल्म में शाहरुख की आवाज और हंसी को मिस करुंगा। वहीं एक दूसरे ने रणवीर की तारीफ में कहा कि उन्हें देखकर लोग एसआरके को भूल जाएंगे। इसके अलावा रोहित पाठक नाम के एक यूजर ने कहा कि रणवीर सिंह इस भूमिका में जान डाल देंगे। उनकी इंटेनसिटी और वर्सेटेलिटी नई पीढ़ी के डॉन को नेक्सट लेवल पर ले जाएगी। 

डॉन 3 के मेकर्स ने भले ही शाहरुख खान को फिल्म में कॉस्ट नहीं किया है। लेकिन डॉयरेक्टर फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सल इंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर एक लेटर जारी किया है। जिसमें उन्होंने शाहरुख की तारीफ की है।

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!