OMG-2 में इतने कट से बदल जाएगी फिल्म की कहानी !

Home   >   रंगमंच   >   OMG-2 में इतने कट से बदल जाएगी फिल्म की कहानी !

41
views

अक्षय कुमार की ओएमजी-2 11 अगस्त को रिलीज के लिए स्कैड्यूल है। लेकिन अब तक फिल्म का ट्रेलर नहीं आया है। कारण..सेंसर बोर्ड ने फिल्म को करीब 20 कट्स और ए सर्टिफिकेट की चोट जो दे दी है। जाहिर है मेकर्स इससे नाखुश है, क्योंकि किसी भी फिल्म में अगर इतने कट्स होंगे तो फिल्म कहीं न कहीं अपने मैसेज को खो देगी।

ये कोई छुपी हुई बात नहीं है कि आदिपुरूष का कंटेंट पास करने को लेकर सेंसर बोर्ड की खूब किरकिरी हुई थी। जिसके बाद से सेंसर बोर्ड मुस्तैद दिख रहा है, हाल में रिलीज हुई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर भी कई कट्स के साथ कुछ जगह शब्द तक बदलवाए गए थे। लेकिन ओपेनहाइमर में एक सीन को लेकर काफी संख्या में लोगों ने सेंसर बोर्ड को खरी-खोटी सुनाई।

इस सब का नुकसान ओएमजी-2 को भुगतना पड़ रहा है। हम जानते है कि ओएमजी-2 ओह माई गॉड का सीक्वल है। ओह माई गॉड अपने कंटेंट की वजह से ही आज भी लोगों के बीच पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है। शायद इसीलिए ही ओएमजी-2 में सेक्स एजुकेशन, मास्टरबेशन का जिक्र होने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग सेंसर बोर्ड के 20 कट्स की चोट और ए सर्टिफिकेट पर नाराजगी जता रहे हैं।

हालांकि कई लोगों का मत ये भी है कि धार्मिकता के साथ इस सब का जिक्र नहीं होना चाहिए। लेकिन सेंसर बोर्ड को भी फिल्म पसंद आई है। सेंसर बोर्ड को ओएमजी-2 के बुनियादी प्लॉट से ही दिक्कत है। फिल्म में सेक्स एजुकेशन पर जोर दिया गया है, साथ में मास्टरबेशन भी फिल्म का अहम कॉनफ्लिक्ट है। ये सब्जेक्ट मजबूत है और उसे उतनी ही संवेदनशीलता के साथ बरता गया है। लेकिन सेंसर बोर्ड हाल में आदिपुरूष के उदाहरण के बाद इस बात से घबराया हुआ है कि सेक्स एजुकेशन और मास्टरबेशन के मसले को भगवान और धर्म के साथ जोड़े जाने पर पब्लिक पता नहीं कैसे रिएक्ट करेगी। इसलिए वो लोग फिल्म को सर्टिफिकेट देने को लेकर सतर्क हैं।

हालांकि रिपोर्ट ये भी कहा गया है कि फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड के सदस्यों की राय पॉज़िटिव है। इस तरह का बोल्ड और डिफरेंट सब्जेक्ट चुज करने के लिए अक्षय कुमार की भी तारीफ हो रही है। लेकिन सेंसर बोर्ड के लोग इस पसोपेश में हैं कि भारतीय जनता इतनी बोल्ड फिल्म के लिए तैयार है या नहीं। सेंसर बोर्ड के मेंबर्स ने फिल्म देखने के बाद स्टैंडिंग ओवेशन भी दी, खड़े होकर ताली बजाई गई। लेकिन ये सारी चीजें भीतरी स्तर पर हो रहा है। बाहर इस विषय पर बनी फिल्म की ज़िम्मेदारी कोई नहीं लेना चाहता, क्योंकि ये बहुत रिस्की टॉपिक है।

मानें फिल्म में बोल्डनेस पर लोगों के रिएक्शन के चलते फिल्म फंसी हुई है। फिल्म का अभी कोई ट्रेलर भी नहीं आया है, लेकिन लोगों के कई ओपिनियन बाहर है। टीजर में इस सीन पर कई मनगढ़ंत बाते भी ट्विटर पर वायरल रहीं। हालांकि फिल्म के गानों को अच्छा रिस्पॉंस मिला है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर की माने तो मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म को दिए ए सर्टिफिकेट में भी बदलाव किया जाएगा। ताकि सभी उम्र के लोग इसे देख सकें। वैसे मुमकिन है कि फिल्म की डेट भी आगे खिसकाई जाए, ताकि मेकर्स अपनी बात कोर्ट में ले जा सकें। ऐसा पहले भी हो चुका है। जैसे शाहिद कपूर की फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए भी मेकर्स हाईकोर्ट गए थे। दिलजीत दोसांझ की हालिया फिल्म 'पंजाब 95' के लिए भी ऐसा हुआ था। इसमें सेंसर ने 21 कट्स लगाने को कहे थे।

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!