OMG2 Vs Gadar2: अक्षय कुमार ने फिल्म की फीस एक चौथाई की तो सनी देओल ने 4 गुनी फीस वसूली

Home   >   रंगमंच   >   OMG2 Vs Gadar2: अक्षय कुमार ने फिल्म की फीस एक चौथाई की तो सनी देओल ने 4 गुनी फीस वसूली

22
views

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ओ माय गॉड के सेकेंड पार्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वैसे चर्चा की एक वजह अक्षय कुमार की फीस भी है, क्योंकि ओएमजी-2 के लिए एक्टर ने फीस अपनी बाकी फिल्मों के कमपैरिजन में काफी कम ली है। 11 अगस्त को ओह माय गॉड 2 रिलीज होगी, जिसे बराबर टक्कर देने के लिए गदर-2 भी मौजूद है। फिल्म की बुकिंग को अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है। दोनों फिल्मों की बुकिंग में कौन किसको पछाड़ रहा है, वो जानने से पहले इन फिल्मों के सितारों ने कितनी फीस ली है, वो जान लेते हैं।

शुरूआत अक्षय कुमार से करते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की खबर की मानें तो बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपनी एक फिल्म के लिए 50 से 100 करोड़ फीस लेते हैं। कई साइट्स पर ये भी जिक्र है कि अक्षय कुमार किसी भी फिल्म को 45 से 50 दिन में खत्म करते हैं, मानें इस हिसाब से एक दिन का 1 से 2 करोड़ रुपए लेते हैं। और शूटिंग को लेकर उनका रुल भी है कि वो इसे एक जॉब की तरह ही लिमिटेड टाइम देखकर ही करते हैं, हालांकि ये कोई फिक्स नहीं है। वो अपने इंटरव्यू में बता चुके हैं कि जहां तक मुमकिन हो वो टाइम के पाबंद है, लेकिन शूटिंग की जरुरत के हिसाब से या आउटडोर शूट में वो इसे शिफ्ट भी कर देते हैं।

खैर, द टाइम्स ऑफ इंडिया ने कई रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया है कि ओएमजी-2 के लिए अक्षय कुमार के 35 करोड़ रुपए चार्ज किए है। लगातार फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने अपनी फीस कम की है। वहीं, फिल्म में उनके साथ कांति शरण मुदगल का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी ने मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 करोड़ रुपए फीस ली है। वहीं फिल्म में लीड एक्ट्रेस यामी गौतम ने मिस मालिनी की रिपोर्ट के मुताबिक 8 करोड़ रुपए लिए हैं, हालांकि कई और जगह ये एमाउंट कम भी बताया जा रहा है। यामी गौतम फिल्म में वकील के रोल में हैं, जो पंकज त्रिपाठी के ऑपोजिट होंगी और जितना ट्रेलर को देखकर सकता है कि फिल्म में वो नेगेटिव में होंगी।

इसी के साथ ही रामायण में श्रीराम की भूमिका अदा कर चुके अरुण गोविल भी लंबे वक्त के बाद पर्दे वो भी नेगेटिव रोल में नजर आने वाले है, उन्हें 50 लाख फीस देने की रिपोर्ट है, वहीं गोविंद नामदेव को 40 लाख, फहीम फाजिल को 30 लाख, और वेदिका नवानी को 20 लाख रुपए में साइन किए जाने की खबर है। वहीं, गदर-2 की भी बात कर लेते है। इंग्लिश जागरण के मुताबिक, सनी देओल ने गदर-2 के लिए अपनी फीस से चार गुनी कीमत फीस ली है, वो आमतौर पर फिल्मों के लिए 5 से 6 करोड़ रुपए लेते थे, लेकिन गदर 2 के लिए उन्होंने 20 करोड़ फीस चार्ज की है।

तो वहीं रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की सकीना यानी कि अमीषा पटेल को फिल्म के लिए 60 लाख फीस दी गई है। उत्कर्ष शर्मा जो कि फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे है, उन्हें 5 लाख में साइन किया गया है। इंग्लिश जागरण की रिपोर्ट की मानें तो मनीष वाधवा ने 60 लाख और एक्ट्रेस सिमरत कौर ने 80 लाख रुपए फीस चार्ज की है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ओएमजी-2 का बजट 150 करोड़ और गदर-2 का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है। जिस तेजी से गदर-2 की एडवांस बुकिंग को रिस्पॉस मिल रहा है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म एक हफ्ते में ही अपने बजट को प्रॉफिट में कनवर्ट कर लेगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक गदर-2 की एक लाख 30 हजार 5 सौ 21 टिकट्स यानी कि 3 करोड़ 35 लाख की एडवांस बुकिंग कर चुकी है। जिसमें एनसीआर में सबसे ज्यादा फिर मुंबई, पुणे, बैंगलोग और हैदराबाद में टिकट बुक हुई हैं। वहीं OMG 2 की 17 हजार 9 सौ 98 टिकट्स जोकि 54 लाख 61 हजार की हैं, बुक की जा चुकी हैं। ओएमजी-2 को भी एडवांस बुकिंग के मामले में एनसीआर में सबसे अच्छा रिस्पॉस मिला है, उसके बाद मुंबई, पुणे, बैंगलोग और हैदराबाद में टिकट बुक हुई हैं।

.

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!