फिल्म की प्रोमोशन से लेकर सितारों के साथ जुड़ी जानकारी तक, शाहरुख़ ख़ान की दुनिया में 'जवान' का नाम चर्चा में है। जानिए उनकी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी और पीआर एजेंसियों की भूमिका के बारे में Manchh न्यूज़ पर पूरी विस्तार से |
आप शाहरुख खान के फैन हों या न हो लेकिन अगर आप सोशल मीडिया यूज करते हैं, तो एसआरके की फिल्म जवान 7 सिंतबर को रिलीज होगी, ये बात आप तक पहुंच चुकी होगी। पहले जवान का प्रीव्यू आया, फिर फिल्म के कुछ गाने रिलीज रिलीज हुए। इसके बाद जब ट्रेलर के लिए जब ट्विटर जंग शुरू हो गई, कि जवान का ट्रेलर कब आएगा, तो सिर्फ 7 दिनों पहले फिल्म का सेकेंड ट्रेलर रिलीज किया गया। और उसे भी बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया, एक भव्य शो ऑर्गनाइज किया गया। जवान को लेकर जो मार्केटिंग स्ट्रैटेजी शाहरुख खान ने यूज की।
फिल्म रिलीज से पहले ही फिल्म को सुर्खियों में लाने से लेकर सितारों से जुड़ी जानकारी प्रशंसकों के साथ साझा करने तक के पीछे एक अलग ही दुनिया काम करती है, जिसकी जिम्मेदारी पब्लिक रिलेशन यानी (PR) एजेंसी संभालती हैं। इसके लिए इन्हें एक मोटी फीस भी दी जाती हैं। इसमें फिल्म के लिए पॉजिटिव इनवायरमेंट तैयार करने की पूरी स्टैटिजी बनाई जाती है। जिसमें फिल्म प्रमोशन, इंटरव्यू, और इवेंट्स में जाना शामिल होता है। जैसे आपने देखा होगा कि जब किसी स्टार की फिल्म आ रही होती है, तो फिल्म की कास्ट द कपिल शर्मा में, बिग बॉस जैसी जगह पर दिखाई दे जाती है। अगर आईपीएल या कोई सीरीज है तो वहां भी फिल्म की कास्ट नजर आती है।
बॉलीवुड में PR एजेंसी अहम भूमिका निभाती हैं। यहां PR और फिल्मों की मार्केटिंग साथ-साथ चलते हैं। जब एक फिल्म के प्रोमशन की योजना बनाई जाती है, तो PR एजेंसी सुनिश्चित करती है कि अलग-अलग प्लेटफार्मों पर उसे कवरेज मिले। फिल्म में नजर आने वाले सितारों के इंटरव्यू की योजना बनाने से लेकर, उनके बारे में खबरें छपवाने तक, सबकुछ PR एजेंसी का ही काम होता है। इस दौरान सितारों की छवि का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है।
PR एक व्यक्ति या एजेंसी होती है, जिसे क्लाइंट की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। उसका काम क्लाइंट और जनता के बीच अलग-अलग माध्यम का इस्तेमाल करके लोगों तक रीच बनाई जाती है। वो ये काम खबरें छपवाकर, सोशल मीडिया और लोगों के साथ सीधे संपर्क साधकर करते हैं। साथ ही PR क्लाइंट के बारे में ज्यादातर अच्छी बातें लोगों के बीच पहुंचाते हैं। अगर किसी के बारे में गलत खबर आती हैं तो उससे निपटने तक के लिए PR की मदद ली जाती है।
शाहरुख खान की पठान 25 जनवरी को इसी साल रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लिए शाहरुख खान का प्रमोशन न करना ही प्रमोशन की एक वजह बन गई थी। फिल्म के शुरूआती कंटेंट में ही ऑरेज बिकनी, भगवा बिकनी पर विवाद हुआ। जिसके बाद फिल्म पर एनी पब्लिलसिटी इज गुड पब्लिसिटी का कॉन्सेप्ट चलता रहा। शाहरुख खान ने पठान के दौरान इंटरव्यू से लेकर मीडिया बातचीत तक दूरी बना रखी थी। जिसके एवज में उन्होंने डायरेक्ट लोगों से बात करने का नया तरीका सभी के सामने रखा वो रहा ट्विटर पर आस्क सेशन, जो वो अब जवान में भी अपना रहे हैं। इस तरीके को आयुष्मान खुराना ने भी अपनाया लेकिन जो ज्यादा कारगार साबित नहीं हो सका।
वैसे आपको बता दे, रिपोर्ट दावा करती हैं कि फिल्म को लेकर मीडिया या प्रमोशन स्टैंटिजी फिल्म के प्री-प्रोडक्शन के दौरान ही शुरू हो जाती हैं। इसे आप ऐसे समझिए कि फिल्म की एनाउंसमेंट के साथ ही फिल्म में जो भी कलाकार काम करेंगे उनके नाम एक-एक करके सामने आते है, जिससे फिल्म का नाम लोगों के जहन में उतरने लगता है। फिर जब प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन शुरू होता है, तब सेट से सितारों की तस्वीरें सामने आने लगती हैं। अब जाहिर है फैंस अपने फेवरेट एक्टर की अपकमिंग फिल्मों में उनके लुक्स और बाकी चीजों के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं।
फिर जब फिल्म की रिलीज होती है तब काम और बढ़ता है। पहले जहां दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए प्रचार के अलग-अलग तरीके अपनाए जाते हैं, तो रिलीज के बाद फिल्म के बारे में सामने आ रही प्रतिक्रिया के अनुसार कदम उठाए जाते हैं। अगर फिल्म के बारे में अच्छी प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं तो बढ़िया है, लेकिन अगर नहीं तो दर्शकों का ध्यान भटकाने के लिए नई तरीके अपनाए जाते हैं। आजकल डिजिटली ट्रेंड कराके फिल्म का प्रमोशन शुरू किया जाता है। जवान को लेकर जिस तरह से शाहरुख खान हिंदी ऑडियंस, साउथ ऑडियंस और इंटरनेशनल ऑडियंस को टारगेट कर रहे हैं, उसकी भी चारों तरफ तारीफें हो रही हैं।
Comment
0 comment