गदर-2 में सनी देओल फिर जाएंगे पाकिस्तान इस बार बीवी नहीं बेटे की कहानी बनेगी वजह?

Home   >   रंगमंच   >   गदर-2 में सनी देओल फिर जाएंगे पाकिस्तान इस बार बीवी नहीं बेटे की कहानी बनेगी वजह?

50
views

गदर एक प्रेम कथा वो फिल्म जो आज भी टीवी पर आ जाएं तो शायद ही आप चैनल चेंज करेगें। वो एक बार फिर एक सीमित समय के लिए वीएफएक्स में सुधार करके थियेटर्स में उतारी गई है। वैसे ये 9 जून को रिलीज इसलिए भी की गई क्योंकि फिल्म लीड एक्ट्रेस सखीना यानी कि अमीषा पटेल का बर्थडे 9 जून को होता है साथ ही फिल्म के साथ इसके सेकेंड पार्ट गदर द कथा कंटिन्यू की टीजर भी दिखाया गया। जिसके जल्द ही रिलीज किए जाने की भी उम्मीद है। पहले फिल्म के लास्ट में दिखाए गए। टीजर की बात कर लेते हैं। फिर कुछ बात फिल्म पर भी करेंगे।

गदर 2 का चंद सेकेंड का टीजर फिल्म के लास्ट में दिखाया गया, इसमें तारा सिंह दोबारा पाकिस्तान जाएंगे, ऐसा लग रहा है। इस बार शायद अकेले, वैसे ऐसा जिक्र मिलता है कि तारा सिंह का बेटा पायलट बन जाता है, जिसका प्लेन पाकिस्तान में क्रैश हो जाता है, जिसे छुड़वाने के लिए वो एक बार फिर से पड़ोसी मुल्क का रुख करेगें। सेकेंड पार्ट का बैकग्राउंड साल 1971 का दिखाया जा रहा है, तो ये बात भी तय है कि तारा सिंह का बेटा करीब 20-21 साल का होगा। साथ ही तारा सिंह दो कब्रों के पास बैठे है, जोकि फिल्म में अशरफ अली यानी कि अमरीश पूरी की हो सकती है।

यहां एक डायलाग भी है कि वो दामाद है पाकिस्तान का, उसे लगाओं नहीं तो इस बार वो लाहौर ले जाएगा दहेज में। साथ ही पहली फिल्म में जो गाना था उड़ जा काले कांवा, वो भी फिल्म में यूज किया गया है। पहले पार्ट में भी फिल्म का भी म्यूजिक जबरदस्त था। भगवत गीता के श्लोक को भी म्यूजिक के तौर पर इस्तेमाल में लाया जा रहा है।

अब कुछ बात कर लेते हैं आने फिल्म गदर एक प्रेम कथा की दोबारा थियेटर्स में आने की। वैसे ऐसी चर्चा थी कि इस फिल्म कुछ सीन और एड किए जा रहे है, तो बता दें ऐसा नहीं है। गदर के पहले भाग में वीएफएक्स में सुधार किया गया, जिससे सीन और अच्छे लगते हैं। बाकी वो फिल्म अपने आप में ऑइकॉनिक है, जिसमें अमरीश पुरी, सनी देओल और बाकी कलाकारों की परफार्मेंस और म्यूजिक के लिए लोगों ने थियेटर्स का रुख किया।

वैसे आपको बता दें गदर एक प्रेम कथा का बजट सिर्फ 18.5 करोड़ था, लेकिन फिल्म ने 133 करोड़ की कमाई कर ली थी और ये साल 2001 की बात है। तो अब जब 11 अगस्त को फिल्म् का सेकेंड पार्ट रिलीज किया जाएगा, तो ऑडियंस का क्रेज देखने वाला होगा।

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!