11 अगस्त को बॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्में गदर 2, ओएमजी 2 और एनिमल रिलीज के लिए तैयार थी। किसी न किसी फिल्म को इस क्लैश का नुकसान होना पक्का था, हालांकि फैंस के लिए भी सिरदर्दी थी कि वो किस फिल्म को देखें और किस फिल्म को छोड़ दें। तो ऐसे में अब एनिमल ने अपना रास्ता बदल लिया है, लेकिन गदर-2 और ओएमजी-2 टक्कर के लिए तैयार है।
बीते आधे साल में भले ही कुछ एक अच्छी फिल्में थियेटर्स में आई हों, लेकिन अब जो फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं, उनमें ज्यादातर मोस्ट अवेटेड फिल्म्स हैं। जैसे 11 अगस्त में पहले तीन बड़ी फिल्में रिलीज को तैयार थी। संदीप रेडडी वांगा की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल को नई रिलीज डेट 1 दिसंबर मिल गई है। फिल्म के टीजर को जबरदस्त रिस्पॉंस मिला था, लेकिन डायरेक्टर का कहना है कि प्रोडक्शन में अभी समय लगेगा, इसी एक मात्र वजह से डेट आगे खिसकाई गई है।
हालांकि खबरे ये है कि 11 अगस्त को सनी देओल की गदर-2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 की रिलीज साथ थी, इसलिए तारीख आगे बढ़ी है। खैर, सनी देओल की गदर 2 का क्रेज तगड़ा है, इसमें कोई दोराय नहीं है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब गदर एक प्रेम कथा यानी कि गदर के पहले पार्ट को देश में चुनिंदा थियेटर्स में एक सीमित समय के लिए लगाया गया था, जब भी पहले दिन का कलेक्शन मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 30 लाख था।
तो अब सेकेंड पार्ट के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार में है, फिल्म से जुड़ी छोटी-बड़ी खबर पर लोगों की नजर है। तीन हफ्ते पहले रिलीज हुए टीजर को लोग यूट्यूब पर साढ़े 6 मिलियन से ज्यादा बार देख चुके हैं। वैसे फिल्म में नाना पाटेकर की आवाज होगी, फिल्म 1971 वॉर टाइम की है और फिल्म का म्यूजिक जो फिल्म की जान बना हुआ है, फैंस इससब से काफी कनेक्ट कर रहे हैं।
वैसे बता दें फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया है कि नाना पाटेकर ने गदर एक प्रेम कथा की रिलीज से पहले ही बता दिया था कि फिल्म हिट होगी। अब फिल्म के सेकेंड पार्ट में नाना पाटेकर की आवाज भी सुनाई देगी, मुमकिन है जैसे गदर एक प्रेम कथा में ओम पुरी की आवाज बैकग्राउड स्टोरी बता रही थी, वैसे ही नाना पाटेकर इस बार आगे की कहानी सुनाएं। गदर एक प्रेम कथा साल 2001 में और ओह माई गॉड 2012 में रिलीज होगी।
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ओएमजी के सेकेंड पार्ट की भी अपनी एक फॉलोइंग है। फिल्म ओहमाईगॉड जब रिलीज हुई थी, तो फिल्म ने न सिर्फ अच्छा बिजनेस किया था बल्कि हर आयु वर्ग को अपने साथ जोड़कर लाई थी। पिछली बार अक्षय कुमार भगवान कृष्ण के रुप में पर्दे पर थे, तो अब इस बार जो पोस्टर्स रिलीज हुए हैं, उसे देखकर लग रहा है कि अक्षय कुमार भगवान शिव के रुप में नजर आएंगे।
वैसे अक्षय कुमार की पिछली 6 फिल्में फ्लॉप रहीं है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि गदर 2 की वजह से फिल्म पोस्टपोन हो सकती है, लेकिन हाल ही में फिल्म की कास्ट ने जिस तरह से तारीख को पोस्टर में हाई लाइट करने की कोशिश की है, साफ है ओएमजी 2, गदर 2 के साथ रिलीज होगी। जल्द ही दोनों फिल्मों के ट्रेलर रिलीज होगें।
Comment
0 comment