आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान की पैन इंडिया रिलीज जवान का प्रीव्यू रिलीज हो चुका है। लगातार ट्रेंडिग के बाद अब फैंस को कुछ धमाकेदार देखने को मिला है। शाहरुख खान के डिफरेंट लुक्स के साथ ही फिल्म की कास्ट का भी अच्छा इंट्रोडक्शन है, वैसे प्रीव्यू देखकर फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाना तो जरा मुश्किल है। लेकिन ये जबरदस्त मास फिल्म साबित होगी और इसमें खूब सारे एक्शन के साथ ही खूब सारे इमोशन भी होंगे, ये साफ कहा जा सकता है। अब प्रीव्यू में क्या खास लगा चलिए वो जानते हैं।
प्रीव्यू में शाहरुख खान के न सिर्फ कई लुक्स बल्कि कई इमोशन भी दिख रहे है। शाहरुख खान को गंजा, सफेद दाढ़ी में फैंस शायद पहली बार देखेंगे, हालांकि वो रेड शर्ट में रोमेंस और डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं। चेहरे पर बंधी पट्टी का भी कोई खास सस्पेंस वाला इम्पोर्टेंट रोल पक्का है, क्योंकि वीडियो की शुरूआत में मेट्रो स्टेशन पर जो लोग भाग रहे है, वो भी चेहरे पर जवान वाले अंदाज में पट्टी बांधे दिख रहे हैं।
कभी वो फिल्म मै हूं ना कि तरह ही वो देशभक्त लग रहे है, तो कभी एक बागी। वैसे प्रीव्यू के इंट्रोडक्शन में रेड चिलीस एनटरटेनमेंट्स जोकि शाहरुख खान और गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी है। उन्होंने खुद लिख रखा है जवान एक हाई ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जो ऐसे शख्स की इमोशनल जर्नी को दिखाती है, जो सोसायटी की गलतियों को सुधारने के लिए तैयार है।
यानी मुमकिन है कि फिल्म जवान देश की सुरक्षा के लिए तैनात एक जवान से बागी के बनने का इमोशनल सफर हो। जो बाद में देश की सरहदों पर नहीं बल्कि देश के अंदर समाज में हो रही गलतियों को सुधारने के जिम्मा उठाता हो। हालांकि ये हीरो है विलेन ये कहना शायद पॉसिबल नहीं है, सुमित अरोड़ा के लिखे फिल्म के मजेदार डायलॉग भी इसी ओर इशारा कर रहे है।
जैसे कि मैं कौन हूं, कौन नहीं, पता नहीं। मां को किया वादा हूं या अधूरा एक इरादा हूं। मैं अच्छा हूं या बुरा हूं, पुण्य हूं या पाप हूं, ये खुद से पूछना, क्योंकि मैं भी आप हूं। शुरू से लेकर आखिर तक प्रीव्यू धमाकेदार लग रहा है। एक्शन, थ्रिल और इंटेंस ड्रामा से भरपूर इस प्रीव्यू में फिल्म की सभी कास्ट की झलक दिखाई दे रही है। जिसमें स्पेशल एपीरियंस में दीपिका पादुकोण का रोल भले ही कम हो, लेकिन पीव्यू में वो किंग खान को पटखनी दे रही हैं।
सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति, नयनतारा लेडी बॉस और देशी अंदाज, ट्रैडिशनल लुक में कमाल की लग रही हैं। हालांकि पीव्यू में एक्टर विजय और संजय द्त्त नजर नहीं आए है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में कैमियो होंगे। पीव्यू के लास्ट में शाहरुख खान मैट्रो में डांस करते हुए भी नजर आ रहे है, जब ट्रेन में बंधक बने सभी डरे हुए है, उस वक्त वो डांस कर रहे है।
फिल्म को 36 साल के डायरेक्टर एटली कुमार बना रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर टॉम क्रूज की मिशन इमपॉसिबल पार्ट 7 के साथ रिलीज किया जा सकता है। कुल मिलाकर प्रीव्यू ने एसआरके के फैंस और फिल्म जवान के इंतजार में बैठे फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है।
Comment
0 comment