आलिया भट्ट- रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का गाना वॉट झुमका इस समय काफी ट्रैंडिंग है। हालांकि ये एक रीमेक सांग है, जोकि साल 1966 में आई फिल्म मेरा साया का है। जिसके बोल राजा मेहदी अली खान ने लिखे थे, जोकि अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन के अच्छे दोस्त थे और इस गाने की प्रेरणा भी मेंहंदी अली खान को अमिताभ बच्चन के माता-पिता से ही मिली थी।
अमिताभ बच्चन के माता-पिता की पहली मुलाकात का किस्सा बॉलीवुड के गलियारों में काफी चर्चित किस्सों में एक है। इन किस्सों की मानें तो बात 1940 की है। जब बरेली में एक प्रोफेसर के घर के एक इवेंट में हरिवंश राय बच्चन पहुंचे थे। वहीं पर लाहौर से तेजी सूरी भी पहुंची थीं। जहां पर दोनों की पहली मुलाकात हुई थी, इस पार्टी में तेजी सूरी के दोस्त बताए जाते गीतकार-शायर राजा मेंहदी अली भी थे, जिन्होंने झुमका गिरा रे गाना लिखा था।
उन दिनों हरिवंश राय बच्चन ने हाल ही में अपने पिता और पत्नी को खोया था। और तेजी सूरी की सगाई भी ऐसे शख्स से तय हो चुकी थी, जिससे वो शादी नहीं करना चाहती थीं। इन्हीं निजी उलझनों के बीच पार्टी में दोनों एक-दूसरे पर अपना दिल हार बैठे। बताया जाता है कि वहां पर मौजूद उनके दोस्तों ने इस बात को भांप लिया और अगले ही रोज इनकी सगाई की घोषणा कर दी। जिसके बाद 4 जनवरी, 1941 को दोनों ने सगाई कर ली। सगाई के बाद दोनों अपने-अपने शहर लौट गए। कई दिन बीते लेकिन शादी की कोई खबर नहीं आई।
तो एक बार जब राजा मेहदी अली तेजी से मिले, तो उनसे शादी के बारे में पूछा। तो इस पर तेजी ने अनोखे अंदाज में कहा क्या बताऊं, मेरा तो झुमका बरेली में ही गिर गया। ये बात मेहदी अली के जहन में रह गई। जिसके बाद साल 1966 में उन्होंने फिल्म मेरा साया के लिए सूरी बच्चन की कहीं इस बात को झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में गाने में इस्तेमाल करके एक आइकॉनिक हिट सांग दिया।
तब तक हरिवंश राय बच्चन और सूरी की शादी हो चुकी थी। साल 1941 में तेजी और हरिवंश राय बच्चन की शादी हो गई। फिर 1942 में अमिताभ और 1947 में अजिताभ का जन्म हुआ। अब एक बार फिर से रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में इस गाने के बोल का इस्तेमाल किया गया है।
Comment
0 comment