चलिए आज सिनेमा जगत के उन कलाकारों के बारे में बात करते हैं। जिन्होंने कभी ड्रग्स का सेवन किया, तो कभी शराब का। इसी के साथ ही इस बात को स्वीकार भी किया।
Rajinikanth की फिल्म Jailer बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही उन्होंने शराब पीने का जिक्र किया और कहा कि शराब की लत के कारण वो करियर में उस मुकाम को हासिल नहीं कर पाए जो करना चाहते थे। इतना ही नहीं रजनीकांत के मुताबिक इस लत ने उनके करियर को क्षति भी पहुंचाई है। हम रजनीकांत को सुपरस्टार के तौर पर जानते हैं, उनकी इस बात से उनके फैंस सन्न रह गए थे, तो इसी कड़ी में आज हम आपको फिल्मी जगत के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ड्रग्स और शराब के इस्तेमाल की बात को खुले तौर पर मान चुके हैं।
Sanjay Dutt का नाम ड्रग्स और नशे के लिए जगजाहिर है। इस पर संजू नाम की एक फिल्म भी बन चुकी है। उन्होंने एक बार खुद कहा था कि 'मैं मरने जैसी स्थिति में था। फिर मैं अपने पिता के पास गया और उनसे कहा कि मुझे मदद की जरूरत है और मैं नशे का आदी हो चुका हूं। मैं भाग्यशाली व्यक्ति था कि मेरे पिता मुझे अमेरिका ले गए जहां मैं दो साल तक एक उपचार केंद्र में रहा।'
वहीं आलिया भटट् की बड़ी बहन और सड़क फिल्म फेम अभिनेत्री पूजा भट्ट का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। हाल ही में उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में अपनी शराब की लत को बड़ी ही बेबाकी से कुबूल किया। शराब की लत से अपनी लड़ाई के बारे में बात करते हुए पूजा ने कहा मैं 45 साल की थी और अगर मैं खुद को 10 साल जिंदा रखना था, तो मुझे शराब छोड़नी थी। मुझे अपने आप को सुधारना था। मैं और जीना चाहती थी, जिसके के लिए मैंने ये जंग लड़ी और जीती भी।
Dharmendra हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे। लेजेंडरी एक्टर ने साल 2012 में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो पिछले 15 वर्षों से शराब के आदी थे। उन्होंने यहां तक कहा कि शराब पीने से उनका करियर खराब हो गया। कथित तौर पर लिखने का शौक लगने के बाद उन्होंने अपनी लत पर काबू पा लिया था।
वहीं हनी सिंह के करियर ग्राफ को नीचे पहुंचाने का जिम्मेदार भी उनका नशा करना माना जाता है। वैसे एक समय पर अफवाह ये भी थी कि शाहरुख खान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था, क्योंकि वो नशे में थे। हाल ही एक शो के दौरान हनी सिंह बताया कि '2012 से 2014 तक मैंने बहुत ज्यादा ड्रग्स और शराब का सेवन करना शुरू कर दिया था, जो कि बहुत-बहुत खराब था। मैं ये बहुत बड़े पैमाने पर कर रहा था। मुझे इस बात की भनक तब लगी, जब मैं शाहरुख खान के साथ अमेरिका में टूर कर था।
इस लिस्ट में रणबीर कपूर का नाम भी शामिल है। रणबीर कपूर को एक म्च्योर एक्टर के तौर पर जाना जाता है। लेकिन शायद ही आपको पता हो कि उन्होंने भी शराब, ड्रग्स का सेवन किया है। हालांकि ऐसा उन्होंने रॉकस्टार (Rockstar) में अपनी भूमिका के लिए किया था। इंडिया टूडे के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने माना कि जब वो फिल्म स्कूल में थे, तब वो नशा करते थे। साथ ही उन्होंने कहा कि मैने इसे रॉकस्टार के दौरान दोबारा इस्तेमाल किया। लेकिन इस बार एक एक्टिंग टूल के तौर पर।
फिल्म नो एंट्री से फेम पाने वाले फरदीन खान भी नशे के सेवन की बात मान चुके हैं। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोई भी मन परिवर्तन करने वाली चीज चाहे नशीला पदार्थ हो या शराब एक घातक निर्भरता पैदा करता है।
ज़ी न्यू के मुताबिक, फरदीन खान का मामला साल 2001 का था, जब एनसीबी ने उन्हें एक ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा था और रिपोर्ट के मुताबिक, पहली बार और इतनी कम कोकीन होने के लिए नशा मुक्ति कोर्स करके वो जेल जाने से बच गए थे। अब वो कहते हैं कि उनका परिवार ही उनका एक मात्र नशा है।
इसी के साथ एक्टर राज बब्बर और अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर का नाम भी इस लिस्ट में है। वो बताते हैं कि उनके जन्म के कुछ दिनों बाद ही मां की डेथ हो गई, पिता के पास उनके लिए ज्यादा वक्त नहीं था। जिसके बाद वो नशे की लत में पड़ गए। लेकिन फिर उन्होंने इस नशे की लत की मात दी। वो बताते हैं कि ड्रग्स की लत ने मुझे लगभग मार दिया था। मेरी नानी जो मेरी मां जैसी थीं, वो इस चिंता में इस दुनिया को छोड़कर चली गईं कि में ड्रग का आदी हो गया हूं। हालांकि धीरे-धीरे प्रतीक बब्बर ने ड्रग्स की दुनिया को छोड़कर सामान्य जिदंगी में वापसी की और कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया।
Comment
0 comment