'जवान' और 'सालार' के कमपैरिजन से फिल्म को होगा प्रॉफिट?

Home   >   रंगमंच   >   'जवान' और 'सालार' के कमपैरिजन से फिल्म को होगा प्रॉफिट?

40
views

 

शाहरुख खान की जवान के प्रीव्यू रिलीज के बाद से लगातार फिल्म चर्चा में बनी हुई है। जवान इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। पठान की तरह ही जवान के लिए भी किंग खान की स्टैटिजी कुछ अलग मालूम दे रही है। शाहरुख खान के विलेन वाले अवतार को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए, वो भी तब जब फिल्म में उनके 8 लुक बताए जा रहे हैं, इससे ही काफी बज बना हुआ है। लेकिन इसी के साथ जवान का कमपैरिजन सालार के साथ हो, ऐसा शायद खुद मेकर्स भी चाहते हैं।  

जब जवान का प्रीव्यू रिलीज हुआ, तो उससे पहले सालार का टीजर आ चुका था, और उसके 100 मिलियन व्यूज का हल्ला मचा हुआ था। जब जवान का प्रीव्यू आया, तो 24 घंटे बाद मेकर्स की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया जिसमें लिखा गया कि जवान के प्रीव्यू को 112 मिलियन व्यूज मिले हैं, सभी प्लेटफार्म्स पर।

जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जवान और सालार का कमपैरिजन शुरू कर दिया। हालांकि सालार के सिर्फ टीजर को ही ... व्यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज मिल गए थे। तो वहीं जवान के सभी प्लेटफार्म्स पर व्यूज मेकर्स के मुताबिक 112 मिलियन रहे थे। इसी के साथ ही फिल्म की कास्ट ने फीस भी चर्चा का विषय बनी हुई है, खासतौर पर साउथ स्टार्स की फीस कितनी है, लोग जानना चाहते हैं।

खैर कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान ने 100 करोड़ लिए हैं। हालांकि ये फिल्म उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीस इंटरटेनमेंट की है, तो ऐसे में शाहरुख खान की ये फिल्म जितना प्रॉफिट कमाएगी उन्ही की कंपनी को होगा। वैसे बॉलीवुड के ज्यादातर बिग स्टार्स फीस की बजाए फिल्म प्रॉफिट में हिस्सेदारी रखते हैं। तो ये शायद नहीं कहा जा सकता कि किंग खान ने 100 करोड़ की फीस ली है या नहीं।

हाल ही में विजय सेतुपति ने कहा कि उन्होंने जवान सिर्फ शाहरुख खान के लिए की थी, अगर उन्हें उस रोल के लिए कोई पैसा नहीं मिलता, तब भी मैंने साथ काम किया होता। कोईमोई के मुताबिक एक्टर की फीस 15 से 21 करोड़ बताई जा रही है। वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा हैं, बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक नयनतारा ने 8 से 11 करोड़ के बीच फीस ली है। कटहल, दंगल और बधाई हो जैसी फिल्मों से नाम कमाने वाली सान्या मल्होत्रा भी जवान का हिस्सा है, उनके रोल के लिए उन्हें करीब 2 करोड़ फीस दी जाने की खबर है।

साउथ सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस प्रियमणि जिन्हें आपने द फैमिली मैन में सुचित्रा तिवारी के रोल में देखा था, वो भी फिल्म का हिस्सा है और रिपोर्ट्स में उनकी फीस करीब 1 करोड़ बताई गई है। तो कामेंडी के क्षेत्र में अच्छा नाम कमाने वाले सुनील ग्रोवर ने 75 लाख और योगी बाबू ने 25 से 50 लाख की फीस चार्ज की चर्चा है। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी है, जिसको प्रीव्यू में ही लोगों ने बेहद पॉजिटिव रिस्पॉस दिया है, साथ ही फिल्म में संजय दत्त के कैमियो की भी खबर है।

फिल्म का बजट अभी पुख्ता तौर पर सामने नहीं आया है, हालांकि कई साइट्स पर इसके 200 से 250 करोड़ होने की बात कही जा रही है। लेकिन फिल्म ने अपने डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स 250 करोड़ में बेचे गए हैं। तो इसी के साथ फिल्म में ओम शांति ओम की तरह ही कई स्टार्स का एक गाना होगा, ऐसा भी बताया जा रहा है।

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!