एक्टर कमल हासन (Actor Kamal Haasan) 68 साल की उम्र में सिंगल हैं। जिंदगी में दो शादी हुईं, तीन गर्लफ्रेंड बनीं लेकिन इसके बाद भी जिंदगी में अधूरापन है।
‘हर आदमी में होते हैं दस-बीस आदमी
जिस को भी देखना हो कई बार देखना।’
वरिष्ठ पत्रकार और लेखक नीलेश द्विवेदी अपने एक लेख में लिखते हैं कि ‘निदा फाजली का ये शेर एक्टर कमल हासन पर सटीक बैठता है। जैसे-जैसे कमल हासन साहब के बारे में जानेंगे, जेहन में ये ख्याल ठहरता जाएगा कि इस किस्म की शख्सियत होना किसी एक आदमी के वश की बात नहीं है। इसके लिए 10-20 आदमियों की काबिलियत लगती होगी। बल्कि लगती ही है। वरना, तो कोई विरला ही होता है सदियों में, जिस एक के भीतर इतनी चीजें मिल जाएं। कमल हासन साहब विरले ही हैं। कमल हासन हर तरह से मुकम्मल हैं।’
हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बांग्ला। कमल हासन इन छह भाषाओं में फिल्में करते हैं और ये भाषाएं वो खुद जानते। भरतनाट्यम, कूचीपुड़ी डांस में पांरगत हैं। फिल्मों में पहली बार चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया तो नेशनल अवार्ड से सम्मानित हुए। 18 साल के हुए तो कहानी भी लिखने लगे उनकी लिखी अब तक सात फिल्में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं। वो शानदार एक्टर हैं, एक-दो नहीं बल्कि 18 बार फिल्मफेयर का अवार्ड भी जीत चुके हैं। फिल्मों की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा पहलू बचा हो, जहां अपनी छाप न छोड़ी हो।
वहीं 10,000 से ज़्यादा लोगों के लिए नेत्रदान का बंदोबस्त किया। मौत के बाद अपने शरीर को मद्रास मेडिकल कॉलेज में दान देने की घोषणा भी कर गए। समाज सेवा भी करते और उन्होंने सियासत के कुछ पन्ने अपनी जिंदगी में जोड़े हैं। इतना सब कुछ है फिर भी अकेले। दो शादी की, तीन लड़कियों को दिल दिया पर इनका सभी ने साथ छोड़ दिया।
कमल हासन ने अपने करियर की शुरुआत में एक्ट्रेस श्रीविद्या के साथ कई तमिल और मलयालम फिल्में की हैं। इस दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। 70 के दशक में इस जोड़ी की मोहब्बत के किस्से बेहद चर्चे में थे। ये प्यार अधूरा ही रह गया। ये मोहब्बत ही थी की जब साल 2006 श्रीविद्या को बीमार हुईं तो कमल हासन उनके आखिरी दिनों में उनसे मिलने गए। इसकी लव स्टोरी पर बेस्ड साल 2008 में मलयालम फिल्म ‘तिरीकथा’ भी बनाई गई है।
साल 1978 में, 24 साल की उम्र में कमल हासन ने अपने से बड़ी उम्र की डांसर वाणी गणपति से प्यार बैठते हैं। उनसे शादी की। वाणी ने कमल हासन की फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइन करतीं। पर ये रिश्ता 10 साल ही चल सका।
वजह बनीं एक्ट्रेस सारिका। फिल्मों में साथ करने के दौरान दोनों में दोस्ती हुई। कमल हासन और सारिका ने साल 1988 में शादी कर ली। उनकी दो बेटियां हुईं - श्रुति हासन और अक्षरा हासन। शादी के बाद सारिका ने एक्टिंग से दूरी बना ली। वो भी कमल हासन की फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन करतीं। फिल्म ‘हेराम’ के लिए सारिका ने कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था। जिसके लिए उनका बहुत नाम हुआ। 16 साल बाद साल 2004 में सारिका तलाक लेकर कमल हासन से अलग हो गईं। इस रिश्ते की टूटने की वजह बनीं।
कमल हासन के साथ 80 और 90 के दशक में साथ काम चुकीं एक्ट्रेस गौतमी तडिमल्ला। गौतमी तडिमल्ला ने पहली शादी एक बिजनेसमैन से की थी उनकी एक बेटी थी सुब्बलक्ष्मी। गौतमी तडिमल्ला जब कमल हासन के प्यार में पड़ीं तब वो अपने पहले पति से तलाक ले चुकी थी। गौतमी तडिमल्ला और कमल हासन दोनों ने शादी तो नहीं की पर करीब 12 साल तक एक साथ रहे और फिर साल 2016 में अलग हो गए।
इस बीच कमल हासन अपने से 22 साल छोटी एक्ट्रेस सिमरन बग्गा के नजदीक आए। कमल हासन और सिमरन बग्गा ने कुछ फिल्मों में साथ किया था। सिमरन ने भी कमल हासन से दूरी बना ली और अपने बचपन के एक दोस्त से शादी कर ली।
जिंदगी में शादी, बच्चे, तलाक, प्यार सब कुछ होने के बाद कमल हासन आज 68 साल की उम्र में सिंगल हैं। उनकी जिंदगी में अधूरापन है।
वरिष्ठ पत्रकार और लेखक नीलेश द्विवेदी अपने एक लेख में लिखते हैं कि ‘मुकम्मल कहलाने वाली शख्सियत में भी कुछ न कुछ, किसी न किसी पहलू पर आधा-अधूरा तो रहता ही है। नहीं तो, खुदा के बंदे खुद खुदा न हो जाएं।’
Comment
0 comment