राजस्थान को डेस्टिनेशन वेडिंग चुनने के कई फायदे हैं

Home   >   मंचनामा   >   राजस्थान को डेस्टिनेशन वेडिंग चुनने के कई फायदे हैं

74
views

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी उदयपुर में पूरे शाही अंदाज में हुई। राजस्थान में आतिथ्य सत्कार, रहन-सहन, खाना, शाही जगह, खूबसूरत महल डेस्टिनेशन वेडिंग एक कारण माना जा सकता है। तो आइए आज राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग पर चर्चा करते हैं

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी उदयपुर में पूरे शाही अंदाज में हुई, परिणिती चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, कियारा आडवाणी और यहां तक ​​कि अमेरिकन सिंगर केटी पेरी, रवीना टंडन और हार्दिक पांड्या इन सभी में एक बात कॉमन है और वो है इन सभी ने राजस्थान में जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग की। राजस्थान में आतिथ्य सत्कार, रहन-सहन, खाना, शाही जगह, खूबसूरत महल डेस्टिनेशन वेडिंग एक कारण माना जा सकता है। जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, रणथंभौर और बीकानेर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पसंद की जाने वाली राजस्थान की टॉप जगह है। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी ऑर्गनाइज करने वाली वेडिंग प्रोडक्शन और प्लानिंग कंपनी Shaadi Squad की को-फाउंडर टीना थारवानी कहती हैं, "इन जगहों की कुछ प्रॉपट्री लोगों को शानदार अनुभव देती हैं, इसमें ताज लेक पैलेस, लीला पैलेस या उदयपुर में उदयविलास, जैसलमेर में सूर्यगढ़, रणथंभौर में सिक्स सेंसेज शामिल है।"

इसी के इन जगहों का राजसी, पारंपरिक होने के साथ ही काफी मॉर्डन फैशिलिटी का होना भी एक कारण है। Rajasthan Tourism Development Corporation के विजय पाल सिंह ने एक वेबसाइट को अजमेर जिले के एक छोटे से शहर पुष्कर का उदाहरण देते हुए बताया कि "पुष्कर एक मैरिज डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। सरकार बीकानेर, अलवर, बूंदी, रणथंभौर, भरतपुर आदि शहरों को विवाह स्थलों के रूप में प्रचारित कर रही है, जो अपने किलों, महलों और अन्य ऐतिहासिक स्मारकों के लिए जाने जाते हैं''

Weddingz.in जोकि एक और डिजिटल वेडिंग प्लानिंग प्लेटफॉर्म है, उसके मुताबिक, पिछले साल, उन्होंने राजस्थान में शादियों के लिए 4 लाख से अधिक इंक्वायरी देखीं। पिछले दो सालों में ये मांग 19% बढ़ी है। वहीं, Shaadi Squad के अनुसार, "राजस्थान में शादी पर खर्च करने की क्षमता की कोई सीमा नहीं है, ये कुछ करोड़ रुपये से शुरू हो सकती है, जो 15 करोड़ रुपये या उससे भी अधिक तक जा सकता है।'' इसी के साथ वेडिंगज़.इन (Weddingz.in) के अनुसार, "राजस्थान में 80% बुकिंग तीन दिन के कार्यक्रम के लिए हैं, और हर कार्यक्रम की लागत 15 लाख रुपये से अधिक है"।

वेडिंगवायर इंडिया का कहना है कि "राजस्थान में हर बजट में शादियां होती हैं, और शाही थीम के साथ, कभी-कभी उनकी लागत रेगुलर शादियों से ज्यादा होती है" मीडिया रिपोर्ट में ये जानकारी मिलती है कि यहां पर शादी से सिर्फ ऑर्गनाइजर्स ही नहीं बल्कि करीब 6 लाख लोग डायरेक्टली या इन-डायरेक्टली जुड़े होते हैं। इसीलिए इस मार्केट की क्षमता को देखते हुए राज्य सरकार भी, योजनाओं और नीतियों के जरिए इस क्षेत्र में निवेश के लिए आकर्षित करती है।

जैसे, साल 2021 में जब भारत में पहला रैफल्स होटल खुला था, तो वो उदयपुर में था। तब उनकी ओर से कहा गया था कि "भले ही ये हमारे लिए एक नया बाजार और गंतव्य है, मुझे बताया गया है कि शादी का बाजार सभी उम्मीदों से परे है।" लेकिन अब हैरानी वाली बात नहीं है कि भारत में दूसरा रैफल्स जयपुर में आ रहा है। प्राइवेट के साथ-साथ राजस्थान राज्य सरकार भी राज्य की जो कम फेमस जगह है उन्हें भी बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान राज्य बजट 2022-23 में tourism and hospitality sector को 'उद्योग का दर्जा' दिया जाना सरकार की इस क्षेत्र में मदद में शामिल है। साथ ही इस क्षेत्र में इनवेस्टमेंट के लिए Rajasthan Investment Promotion Scheme 2022 के तहत कई लाभ भी दिए गए हैं, जिसमें 5 साल के लिए 6% तक की ब्याज सब्सिडी, 7 साल के लिए 100% छूट-बिजली शुल्क, भूमि कर, स्टांप शुल्क शामिल हैं। साथ ही आपको बता दे, राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग इंडस्ट्री 5000 करोड़ से ज्यादा की है, और टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 2 सालों में इसे 10,000 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य है और जिस रफ्तार से सेलिब्रिटीज राजस्थान में शादियों का ताता लगा रहे हैं, उसे देखकर हम ये मान सकते हैं कि ऐसा जल्द ही हो भी जाएगा, क्योंकि शादी के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग सिर्फ बड़े शहरो में ही नहीं, छोटे शहरों में भी खूब पसंद की जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कस्बों से ही नहीं, बल्कि गांवों से भी बुकिंग आती है। हालांकि देशभर में ऐसी और भी जगह हैं, जिन्हें डेस्टिनेशन वेडिंग की तर्ज पर काफी पसंद किया जाता है, साथ ही सिर्फ शादी के लिहाज से कई जगह जोकि बजट फ्रेंडली भी हो, डेवलप की जा रही हैं।

 

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!