ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) एक बेहद खतरनाक और जानलेवा बीमारी है, जिस वजह से हर साल दुनियाभर में लाखों लोगों की मौत हो जाती है। बार-बार सिरदर्द होना (Headache) और चक्कर आना ब्रेन ट्यूमर के दो सामान्य लक्षण (Brain Tumor Symptoms)हो सकते हैं, लेकिन अक्सर लोग ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में 8 जून को ब्रेन वर्ल्ड ट्यूमर डे (World Brain Tumor Day) पर सीनियर न्यूरो सर्जन डॉ. एसके सिंह (Senior Neuro Surgeon Dr. S.K Singh) से जानेंगे ब्रेन ट्यूमर क्या होता है What Is Brain Tumor)और इससे कैसे बचा जा सकता है (Brain Tumor Treatment), ताकि उन लक्षणों को पहचानकर मरीज समय पर इलाज शुरू करा सकें।
Comment
0 comment