इंडिया को हथियारों का एक्सपोर्ट करने वाला इजराइल बड़ा देश। सैन्य बलों के पास हैं काफी इजराइली हथियार
इजराइल पर हमास के आतंकवादी हमले के बाद से जिस तरह से इजराइल ने जवाब देना शुरू किया है उसे लेकर विश्व के अलग अलग देशों ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी है। भारत ने भी इस हमले के विरोध में इजराइल का समर्थन किया है। पीएम मोदी और इजराइल के पीएम नेतन्याहू के बीच बातचीत भी हुई। मिडिल ईस्ट में इजराइल एक बेहद छोटा देश होने के बाद भी एक बड़ी सैन्य शक्ति है। भारत सालों से इसराइल से हथियार खरीदता आया है। इजराइल भारत को आर्म्स सप्लाई करने वाले अहम देशों में शामिल है। इजराइल से मिले कई हथियारों का सेनाओं ने युद्ध में भी यूज किया है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर भारत के पास कौन कौन से इजराइली हथियार है। जो कि भारत की सेना को मजबूती देते है।
भारत और इजराइल के राजनयिक रिश्ते आधिकारिक तौर पर 1992 में स्थापित हुए। इसके बाद साल 2017 में इंडिया और इजराइल के रिश्ते और मजबूत होकर रणनीतिक भागीदारी में भी बदले। सिपरी की रिपोर्ट के मुताबिक 2018 से 2022 के बीच भारत के कुल आर्म्स इंपोर्ट में इजराइल की हिस्सेदारी बढ़ कर 7.7 परसेंट हो गई। दरअसल भारत ने इजराइल और फिलिस्तीन के मसले पर हमेशा संतुलित रुख रखा है और फिलिस्तीन के अधिकारों की बात करते हुए इजराइल के साथ रिश्ते भी मजबूत किए हैं,लेकिन भारत की इजराइल से सैन्य और रणनीतिक साझेदारी अलग तरह की है। भारत इजराइल से कई अहम गन सिस्टम के साथ एयर डिफेंस सिस्टम व मिसाइलें भी खरीदता है। ये हथियार कौन से हैं आईये जानते हैं।
इसराइल से भारत को मिले ये हथियार
टैवोर TAR 21 असाॅल्ट राइफल
माइक्रो-ऊजी
IMI गलिल 7.62 स्नाइपर
IMI नेगेव NG5
B-300 एंटी टैंक राॅकेट लांचर
बराक-8 मिसाइल
M-46 हाॅवित्जर
स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल
स्पाइडर एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल
हेरोन ड्रोन
स्पाइस 2000 बम
डर्बी एयर टू एयर मिसाइल
ILM-2238 स्टार रडार
इन हथियारों की खरीद के साथ ही ये भी जान लीजिए कि आखिर इजराइल ने भारत का साथ किन किन अहम मौकों पर दिया है।
कब कब इसराइल ने भारत को मदद दी
1962- इंडिया-चाइना वाॅर में इजराइल की ओर से
मिलिट्री मदद मुहैया कराई ।
1965- इंडिया और पाकिस्तान वाॅर में इसराइल ने भारत को मोर्टार के गोले सप्लाई किए।
1980- इसराइल ने भारत के SPG और NSG कमांडो को ट्रेनिंग दी।
1999- कारगिल वाॅर के वक्त IAF को अनमैंड एरियल वेहिकल और सर्विलांस सिस्टम सप्लाई किए।
2019 - में बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक हुई के दौरान भारत ने इजराइल में बने स्पाइस 2000 बम का ही इस्तेमाल किया था।
इजराइल और भारत के बीच रणनीतिक भागीदारी से भारतीय सेना की क्षमताओं में आत्मनिर्भरता लाने मेें भी मदद मिल रही है। भारत की प्राइवेट सेक्टर की कई डिफेंस
कंपनियां इजराइली डिफेंस कंपनियों के साथ मिल कर आर्म्स और ड्रोन के डेवलपमेंट पर काम कर रही हैं। इजराइल और हमास के बीच जारी जंग से भारत के साथ उसके सैन्य सहयोग पर कितना प्रभाव पड़ना तय है।
Comment
0 comment