दिल्ली में यमुना ने कई सालों बाद लाल किले की दहलीज़ को छुआ है और उन इलाक़ों को अपने आगोश में ले लिया है, जहां से कभी उसका पानी गुज़रता था और जहां अब इमारतें, कॉलोनियां और अन्य निर्माण हैं. यमुना के आसपास बने कई इलाक़ों में बाढ़ की स्थिति है और हज़ारों लोग सड़कों पर रहने के लिए मजबूर हैं. इस बीच राहत शिविर कैंप भी लगाए गए हैं. मयूर विहार के बाढ़ राहत शिविर कैंप में AAP के मंत्री सौरभ भारद्वाज भी पहुंचे. जहां BJP कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया है. इसी मुद्दे और दिल्ली में बाढ़ के हालात पर मंच की टीम ने सौरभ भारद्वाज से खास बातचीत की.
Comment
0 comment