क्या 'भारत' होगा नए 'INDIA' का नाम? जानिए कांग्रेस और BJP के बीच की चर्चा

Home   >   खबरमंच   >   क्या 'भारत' होगा नए 'INDIA' का नाम? जानिए कांग्रेस और BJP के बीच की चर्चा

31
views

कांग्रेस और BJP के बीच भारत के नाम के बदलाव की चर्चा का बड़ा मुद्दा है। जानें क्या है इस राजनीतिक विवाद के पीछे की कहानी,क्या भारत से हटेगा 'INDIA'|

क्या आने वाले दिनों में भारत के संविधान से 'इंडिया' शब्द हट सकता है. क्या INDIA की जगह अब भारत हर जगह लिखा जाएगा. ये सवाल इसलिए क्योंकि राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 डिनर के लिए जो निमंत्रण पत्र भेजा है, वो भी 'भारत के राष्ट्रपति' ('President of Bharat') के नाम से भेजा है. एक चर्चा ये भी है कि मोदी सरकार विशेष सत्र संविधान संशोधन प्रस्ताव ला सकती है. जिसके बाद से सियासत भी गर्म हो गई, वहीं INDIA गठबंधन की पार्टियों से लेकर कई नामी लोगों ने इस पर अपनी राय रखी है.
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-1 में भारत को लेकर दी गई जिस परिभाषा में 'इंडिया, दैट इज भारत' यानी ' इंडिया अर्थात भारत' के जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, उसमें से सरकार 'इंडिया' शब्द को निकाल कर सिर्फ 'भारत' शब्द को ही रहने देने पर गंभीरता से विचार कर रही है. और इसको लेकर संसद में आयोजित होने वाले विशेष सत्र में बिल भी सरकार पेश कर सकती है. इसी बात से सियासी पारा भी बढ़ा दिया है दरअसल मंगलवार को भारत के प्रेसीडेंसी G20 ने नया हैंडल G-20 भारत लॉन्च किया है. ये G20 का अतिरिक्त एक्स अकाउंट होगा. इसके तहत G20 से संबधित टिप्पणियां और सूचनाएं भारत के आधिकारिक नाम से जारी की जाएंगी. इसी तरह  राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 डिनर के लिए जो निमंत्रण पत्र भेजा है, वो भी 'भारत के राष्ट्रपति' ('President of Bharat') के नाम से भेजा है. जबकि अभी तक इसके लिए सामान्य प्रचलन में President of India ही प्रयोग किया जाता रहा है. इस बारे में कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने X (ट्वीट) करके जानकारी दी है. कांग्रेस सांसद ने लिखा कि, 'तो ये खबर वाकई सच है... राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को G20 रात्रिभोज के लिए सामान्य 'President of India' के बजाय 'भारत के राष्ट्रपति' के नाम पर निमंत्रण भेजा है.
इसकी पुष्टि करते हुए निमंत्रण पत्र की एक तस्वीर भी सामने आई है. ये निमंत्रण एक मंत्री के नाम पर आया है, जिस पर 'भारत के राष्ट्रपति' दर्ज है.
इन्हीं जारी अटकलों के बीच विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी. ममता बनर्जी ने भी इंडिया बनाम भारत को लेकर एक कार्यक्रम में कहा है कि बीजेपी देश के इतिहास को विकृत करने का जबरदस्त प्रयास कर रही है, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने X पर लिखा है कि ऐसा लगता है कि बीजेपी भारत नाम के एक शब्द से घबरा गई है क्योंकि वे विपक्ष के भीतर एकता की ताकत को पहचानते हैं. चुनाव के दौरान बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगा 'इंडिया'!
हालांकि कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरा भारत महान, वहीं अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट किया और लिखा है कि भारत माता की जय अब इंडिया को भारत कहने पर क्यों जोर दिया जा रहा है. ये किस उद्देश्य के लिए लिखा गया है ये तो साफ नहीं है. लेकिन अगर INDIA को भारत करने के लिए कोई बिल आता है. तो विपक्षी एकता को बड़ा झटका लग सकता है.  अब आगे क्या ही होता है इस पर सबकी नजरें हैं 

कानपुर का हूं, 8 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं, पॉलिटिक्स एनालिसिस पर ज्यादा फोकस करता हूं, बेहतर कल की उम्मीद में खुद की तलाश करता हूं.

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!