यूपी एसटीएफ ने मंगलवार सुबह एक और एनकाउंटर किया, इस साल एसटीएफ का ये 16वां एनकाउंटर था, जिसमें सेंटल यूपी के नामी क्रिमिनल गुफरान को कौशांबी में एफटीएफ ने मार गिराया। प्रतापगढ़ का रहने वाला गुफरान एक हार्ड कोड क्रिमिनल था, उसके खिलाफ प्रतापगढ़, सुल्तानपुर समेत कई जिलों में हत्या, लूट, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे 13 से ज्यादा केस दर्ज थे। वो लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस वजह से गुफरान पर सवा लाख का इनाम घोषित था। यूपी के कौशांबी में हुए एनकाउंटर के दौरान एसटीएफ ने उसे घेरा। जिस पर गुफरान ने भी पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में गुफरान को गोली लगी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
प्रतापगढ़ में 24 अप्रैल को एक ज्वेलर को गोली मारकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे। इन्ही वीडियोज में दुकान में टोपी लगाकर पहुंचे अपराधी की गुफरान के रूप में पहचान हुई। इस घटना के बाद से पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में थीं। उस पर प्रयागराज में एक लाख रुपये और सुल्तानपुर में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस को गुफरान के कौशांबी में छिपे होने की सूचना मिली थी। मिली टिप पर एसटीएफ ने जाल बिछाया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 27 जून की सुबह करीब 5 बजे उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में गुफरान को गोली लग गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। कौशांबी के एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक एनकाउंटर में मोहम्मद गुफरान नाम के अपराधी को मार गिराया है। ये एनकाउंटर कौशांबी के मंझनपुर इलाके में समदा चीनी मिल के पास हुआ। उसके सिर पर 1,25,000 रुपये का इनाम था।
योगी राज में कितने एनकाउंटर्स ?
यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के बीते 6 साल में मोहम्मद गुफरान के मारे जाने के साथ ही पुलिस से एनकाउंटर में ढेर होने वाले बदमाशों की संख्या करीब 185 हो गई है। यूपी पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि साल 2017 में 28 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए थे, 2018 में 41 ढेर हुए। 2019 में 34 मारे गए। 2020 में 26 अपराधी मारे गए। 2021 में 26 मारे गए और 2022 में 14 बदमाशों को मार गिराया। मोहम्मद गुफरान की मौत के साथ ही इस साल 2023 में अभी तक 16 अपराधी एसटीएफ के एनकाउंटर में मारे गए हैं। इनमें माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद और शूटर गुलाम भी शामिल हैं।
Comment
0 comment