इन दिनों PM मोदी अमेरिका दौरे पर है उनका ये दौरा कई मायनों में खास है. दौरे के दौरान PM मोदी ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की. बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में भव्य स्वागत किया. बाइडेन ने पीएम मोदी के लिए प्राइवेट डिनर होस्ट किया. डिनर में मेन्यू में बाइडेन के पसंदीदा पास्ता और आइसक्रीम को शामिल किया गया. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन की तरफ से पीएम मोदी को गिफ्ट मिला. वहीं पीएम मोदी ने भी कई गिफ्ट दिए. चंदन की लड़की का हाथ से बना एक छोटा सा डिब्बा भी तोहफे में दिया. इस डिब्बे में भारत की विविधता समाई हुई थी. इसके साथ ही एक ग्रीन डायमंड दिया जिसकी चर्चा अब जोरों पर हो रही है. PM मोदी ने बाइडन फैमिली को जो गिफ्ट दिए उसकी खासा चर्चा हो रही है. PM ने जो बाइडेन को 'दृष्टसहस्त्रचन्द्रो' नाम का उपहार दिया. ये उपहार आमतौर पर उस शख्स को दिया जाता है, जो एक हजार पूर्णिमा के चंद्रमा को देख चुका हो. इसके इतर ये उस व्यक्ति को भी दिया जा सकता है, जो 80 साल और 8 महीने की उम्र पूरी कर चुका हो. ये उपहार हिंदू परंपरा का हिस्सा है. ‘दृष्ट सहस्रचंद्र' के दौरान 10 तरह के दान की परंपरा है.
दिए ये 10 दान
गोदान, भूदान, तिलदान, हिरण्यदान (सोना), अज्यदान (घी), धान्यदान (अनाज), वस्त्रदान (कपड़ा), गुड़दान (गुड़), रौप्यदान (चांदी) और लावणदान (नमक) हैं.
पंजाब में तैयार किया गया घी, महाराष्ट्र में तैयार किया गया गुड़, उत्तराखंड का लंबे दाने वाला चावल, राजस्थान में हस्तनिर्मित सोने और चांदी का सिक्का, गुजरात में तैयार नमक, तमिलनाडु के तिल, मैसूर के चंदन का डिब्बा, पश्चिम बंगाल का चांदी का नारियल दिया.
इसके अलावा अमेरिका की प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडेन को स्पेशल गिफ्ट दिया. पीएम की तरफ से जिल बाइडन को लैब में तैयार 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड दिया. ये हीरा पृथ्वी से खोदे गए हीरों के रासायनिक और ऑप्टिकल क्वालिटी को दर्शाता है.
हीरा इको-फ्रेंडली है क्योंकि इसे तैयार करने के लिए सौर और पवन ऊर्जा जैसे रिसोर्सेज का यूज किया गया.
भारत-अमेरिका के रिलेशन का सिंबल
ग्रीन डायमंड भारत और अमेरिका के बीच 75 सालों के संबंधों का भी प्रतीक है. यही वजह है कि पीएम मोदी ने 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड गिफ्ट किया है. ये हीरा लैब में तराशा गया है और प्रति कैरेट केवल 0.028 ग्राम कार्बन उत्सर्जित करता है. ये IGI से प्रमाणित जेमोलॉजिकल लैब में डेवलप हुआ है. ये 4 सी कट, रंग, कैरेट और क्लियरिटी की वजह से विशेष तरह का हीरा है.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने जो ग्रीन डायमंड जिल बाइडेन को दिया गया है, उसे विशेष प्रकार के बॉक्स में रखा गया है. इसे कार-ए-कलमदानी के रूप में जाना जाता है. ये कश्मीर के पपीयर माचे में कागज को फोल्ड करके और सावधानी से नक्काशी किया गया बॉक्स है. ये कश्मीर की प्राचीन परंपरा और शिल्प कौशल का भी प्रतीक है.वहीं राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने पीएम मोदी को 20वीं सदी के शुरुआत की एक हैंडक्राफ्टेड, प्राचीन अमेरिकी किताब गैली (किताब का ओरिजनल वर्जन जिसको लेखक खुद से लिखता है) भेंट की.
राष्ट्रपति बाइडेन पीएम मोदी को एक विंटेज अमेरिकी कैमरा भी दिया. बाइडेन ने पीएम मोदी को जॉर्ज ईस्टमैन के पहले कोडक कैमरे के पेटेंट की एक अभिलेखीय प्रतिकृति और अमेरिकी वन्यजीव फोटोग्राफी की एक हार्डकवर पुस्तक भी भेंट की.
जिल बाइडेन पीएम मोदी को 'कलेक्टेड पोयम्स ऑफ रॉबर्ट फ्रॉस्ट' की हस्ताक्षरित, प्रथम संस्करण प्रति गिफ्ट की है.
अब पीएम मोदी जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इन सबमें सबसे अहम डिफेंस डील मानी जा रही है जो भारत और अमेरिका के बीच होनी है.
Comment
0 comment