About Us

मंच' के माध्यम से हम और आप एक ऐसे रिश्ते में बंधेंगे जो नये आयाम गढ़ेगा। मंच के हमारे मंचकार रात दिन मेहनत करके आपको देश और दुनिया की तमाम ताजातरीन खबरों और किस्से- कहानियों से रूबरू कराएंगे। हम आपको उन बातों को बताएंगे जिनके बारे  में आपने शायद ही सुना होगा। ऐसी भी कहानियां होंगी, जिन्हें आप तक पहुँचाना हम जरूरी समझते हैं, मंच से जुड़कर सही और तथ्य परख खबरें बताना ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है जिससे आपके ज्ञान में वृध्दि हो सके। खबरों को कहने या सुनाने का मंच का अंदाज सबसे अलग होगा। क्योंकि इन्हें सुनकर आप भी बेहतर कल को बनाने में हिस्सेदार बनने की सोच रख सकते हैं। हमारी जानकारियों और कहानियों को देखकर आप समझेंगे कि बहुत छोटे छोटे कदम उठाकर या बहुत छोटे छोटे बदलाव लाकर, आप एक बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।