Indian Cricketer Rohit Sharma : कड़े संघर्ष और मेहनत से सफलता की बुलंदी

Home   >   किरदार   >   Indian Cricketer Rohit Sharma : कड़े संघर्ष और मेहनत से सफलता की बुलंदी

19
views

इंडियन क्रिकेटर रोहित शर्मा (Indian Cricketer Rohit Sharma Rohit Sharma) के पिताजी के पास इतने पैसे नहीं थे वो उन्हें अच्छी शिक्षा दे पाएं। उन्हें सालों माता-पिता से सालों दूर रहना पड़ा। कड़े संघर्ष और मेहनत से सफलता की बुलंदी को छुआ।

 

साल 1983 में कपिल देव और साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कैप्टनशिप में भारत ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। वहीं सौरव गांगुली साल 2003 में भारत को वर्ल्ड कप के फाइनल तक ले गए। इन महान क्रिकेटरों की कतार में एक और खिलाड़ी खड़े हो गए हैं। वो खिलाड़ी जिनमें कपिल जैसी दृष्टि, सौरव की आक्रामकता और धोनी का धैर्य तीनों हैं। वो जो साल 2023 में भारतीय क्रिकेट को सबसे ऊंचे मुकाम पर ले गए।

एक कमरे के घर से 30 करोड़ बंगले तक 

आज कहानी रोहित शर्मा की जिनके पिताजी के पास इतने पैसे नहीं थे वो उन्हें अच्छी शिक्षा दे पाएं। उन्हें सालों माता-पिता से सालों दूर रहना पड़ा। कड़े संघर्ष और मेहनत से सफलता की बुलंदी को छुआ। बचपन में एक कमरे के घर में रहने वाले रोहित शर्मा आज 30 करोड़ के बंगले में रहते हैं। उनकी प्रेम कहानी भी बेहद दिलचस्प है।

बचपन से ही पढ़ाई में तेज

ब्राह्मण फैमिली से ताल्लुक रखने वाले गुरुनाथ शर्मा जो एक ट्रांसपोर्ट फर्म स्टोर हाउस में केयरटेकर का काम करतेऔर महाराष्ट्र के नागपुर में बनसोड में एक छोटे से कमरे में रहते। इनकी शादी विशाखापट्नम की पूर्णिमा शर्मा से हुई। दोनों के दो बेटे हुए। एक विशाल शर्मा और दूसरे 30 अप्रैल साल 1986 को जन्मे रोहित शर्मा। रोहित शर्मा बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे। पिता गुरुनाथ शर्मा इतना नहीं कमा पाते थे कि वो उनकी पढ़ाई-लिखाई अच्छी करा सकें। इसलिए रोहित शर्मा को दादा-दादी और चाचा-चाची के साथ बोरीवली में रहने भेज दिया। वो हफ्ते में एक दो बार माता-पिता से मिलने चले जाते। रोहित शर्मा के छोटे भाई विशाल शर्मा अपने माता–पिता के साथ ही रहे। 

कैंप में बॉलिंग की करते प्रैक्टिस

रोहित शर्मा, पढ़ाई में तो अच्छे थे ही लेकिन उनका रुझान क्रिकेट की तरफ गया। वो टीवी पर आने वाले किसी भी मैच को मिस नहीं करते। अपने मोहल्ले में दोस्तों के साथ खूब क्रिकेट खेलते। क्रिकेट की उनकी दीवानगी को देखते हुए उनके चाचा जी ने साल 1999 में रोहित शर्मा को एक किक्रेट कैंप ज्वाइन करा दिया। वहां कोच के रूप में मिले दिनेश लाड। 13 साल के रोहित शर्मा कैंप में बॉलिंग की प्रैक्टिस करते और कभी-कभी बल्लेबाजी करते। कोच दिनेश लाड ने बॉलिंग से ज्यादा बैटिंग पर ध्यान देने को कहा।

मुंबई की अंडर 20 टीम में खेलने का मिला मौका 

साथ में स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन लेने की सलाह दी, जहां दिनेश लाड खुद कोच थे और उस स्कूल में क्रिकेट की बेहतरीन फैसिलिटी थी। रोहित शर्मा अपने शुरुआती मैचों में आठवें नंबर पर खेलने जाते। धीरे-धीरे उनकी बैटिंग में सुधार हुआ। स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद उन्हें मुंबई की अंडर 20 टीम में खेलने का मौका मिला।

108 वनडे मैच के बाद खेला पहला टेस्ट 

तारीख थी 23 जून और साल 2007, रोहित शर्मा ने 21 साल की उम्र में अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला। पहला शतक साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लगाया। साल 2013 तक आते आते वो इंडियन क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज बनें। 108 वनडे मैच खेलने के बाद साल 2013 में टेस्ट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ की और शतक जड़ा।

बार दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र क्रिकेटर 

आईपीएल, टी20 क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो, रोहित शर्मा ने सभी में बेहतर बल्लेबाजी की। साल 2018 में इंडियन क्रिकेट टीम की कमान मिली। वनडे क्रिकेट में 3 बार दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर रोहित शर्मा हैं इसलिए इनको हिटमैन का खिताब मिला। साल 2015 में अर्जुन अवार्ड और साल 2020 में मेजर ध्यान चंद खेल रत्न से सम्मानित किया।

चार बार हुआ प्यार 

रोहित शर्मा को एक नहीं जिंदगी में चार बार प्यार हुआ। सबसे पहले स्कूल में 11वीं क्लास में एक लड़की से मोहब्बत हुई पर स्कूल खत्म तो ये रिश्ता भी खत्म। जब एक स्टार क्रिकेटर बन गए तब एक ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस से भी उनका नाम जुड़ा। पर ये भी रिश्ता आगे नहीं बढ़ा। अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों में रोहित शर्मा की मुलाकात हैदराबाद की एक लड़की से हुई थी। जो कि उनकी फैमली फ्रेंड थी पर ये रिलेशन भी खत्म हो गया। 

रितिका के प्यार में पड़े 

फिर साल 2015 में रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह से शादी की। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दोनों पहली बार एक एड के जरिए मिले थे। रितिका एक कंपनी में स्पोर्ट्स मैनेजर थीं, जो रोहित शर्मा और कई अन्य क्रिकेटर्स को हैंडल करती थीं। इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और यह प्यार में बदल गई। साल 2018 में बेटी समायरा के पिता बनें।

कोरोड़ों रुपये के मालिक

रोहित शर्मा के पिता गुरुनाथ शर्मा के पास एक कमरे का घर था लेकिन आज रोहित शर्मा मुंबई के वर्ली में 4 बीएचके अपार्टमेंट में रहते जिसकी कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये है। लोनावाला में करीब पांच करोड़ का घर है। लैम्बोर्गिनी उरुस, मर्सिडीज बेंज, टोयोटा सुजुकी और हायाबूसा बाइक जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं।

 

सुनता सब की हूं लेकिन दिल से लिखता हूं, मेरे विचार व्यक्तिगत हैं।

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!