मीडिल क्लास फैमिली से बिलांग करने वाला लड़का, 11वीं के आगे पढाई भी नहीं की, सिर्फ एक ही जुनून क्रिकेट। एक बार क्लॉस बंक करते जब इंग्लिश टीजर ने वॉलीबॉल खेलते पकड लिया और पूछा कि तुम पढ़ाई को लेकर सीरियस हो, तो उसने कहा अगर आप सच पूछें तो नहीं, आई लव क्रिकेट और क्रिकेट इज एवरीथिंग टू मी। टीचर ने कहा तो उसे ही सीरियसरली फॉलो करो।
तब शायद उसे देखकर किसी को उसकी लाइफ आइडल नहीं लगी होगी, लेकिन आगे जाकर वो खुद आइडल बन जाएगा, सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला इन्फ्लूएंसर बन जाएगा, किसने सोचा होगा या शायद उसके पेरेंट्स ने सोचा हो, तभी तो उन्होंने उसका नाम रखा विराट। नाम विराट था और काम भी विराट लेकिन सभी कि तरह ही विराट की जिंदगी में जब फ्लॉप मूमेंट्स आए, उस समय कई दिग्गजों तक ने उन पर जुबानी धाबा बोला, कभी अनप्रिडिक्टबल बैट्समैन, तो कभी ओवररेटेड खिलाड़ी तक कह दिया। लेकिन इस सब के बीच कई बार फैंस से लेकर कई नामी लोगों ने भी विराट कोहली के करियर के डिक्लाइन के दौर का जिम्मेदार अनुष्का शर्मा को ठहरा दिया।
शुरूआत में अनुष्का शर्मा की स्टेडियम में मौजूदगी को कोसा। लेकिन तब विराट कोहली ने इसका साफ शब्दों में विरोध किया। विराट कोहली ने एक-लंबा पोस्ट लिखा- उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो लंबे समय से अनुष्का के चक्कर में हैं और हर नेगेटिव बात को उनसे जोड़ते हैं। शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो खुद को शिक्षित कहते हैं। जब मैं अपने खेल में क्या करता हूं इस पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है तो उसे दोष देने और उसका मजाक उड़ाने में शर्म आती है। अगर कुछ भी हो तो उसने मुझे केवल प्रेरित किया है। लानत है ऐसे लोगों पर जो छुपते हैं और कटाक्ष करते हैं। और मुझे इस पद के लिए कोई सम्मान नहीं चाहिए. थोड़ी दया करो और उसका सम्मान करो। सोचिए कि आपकी बहन या प्रेमिका या पत्नी को कैसा महसूस होगा यदि कोई उन्हें ट्रोल करे और बहुत आसानी से सार्वजनिक रूप से उन्हें बकवास बता दें।
लेकिन सेमीफाइनल में जब विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले प्लेयर बन गए, तब अनुष्का शर्मा की भी तारीफ हुई। बेशक मेहनत, सक्सेस विराट की थी, लेकिन अनुष्का शर्मा भी वाइफ अनुष्का के साथ को जरुरी मानते हैं। किंग कोहली की रनों के लिए भूख ने उन्हें विश्व का बेहेतरीन बल्लेबाज बना दिया, लेकिन एक समय पर जब विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे, उन्हें इंडियन टीम से बाहर करो का शोर सुनाई देने लगा, टीम इंडिया में कोच कौन होगा इसपर विराट कोहली दादागिरी कर रहे, इस तरह की बातें सुनाई दे रही थी और जब अचानक विराट कोहली कप्तानी से अलग हो गए। उस बेहद जरुरी समय में विराट कोहली की वाइफ अनुष्का ने पूरी तरह उनका साथ दिया। वैसे शायद यहां लोगों को लग सकता है कि ये तो एज वाइफ उनका काम है, लेकिन इतना आसान नहीं था।
विराट कोहली के करियर के संघर्ष के दिनों अनुष्का शर्मा के साथ धर्मिक जगहों पर जाना, विकेशन्स पर जाना ट्रोल किया गया। लेकिन किंग कोहली आज उस मुकाम पर जा पंहुचे है, जहां शायद किसी खिलाड़ी का पहुंचना मुमकिन नजर नहीं आता। विराट कोहली की फिजिकल फिटनेस के साथ ही मेंटल स्ट्रैंथ की भी खूब परीक्षा हुई, लेकिन विराट कोहली ने हर चैलेंज को फेस किया और ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो इस समय टुटना तो संभव नहीं नजर आ रहे। विराट कोहली ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि अपनी फिटनेस, अपने एग्रेशन से भी फैंस के दिल जीते हैं।
Comment
0 comment