एशिया कप 2023 के पहले मैच में नेपाल जैसी छोटी टीम को 238 रनों से हराकर पाकिस्तान टीम के पांव ज़मीन पर नहीं दिख रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान को ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए क्योंकि असली चुनौती तो 2 सितंबर को मिलेगी जब उसका सामना टीम इंडिया से होगा। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म भी इस खतरे और खौफ से अच्छी तरह से वाकिफ हैं, हालांकि फिर भी नेपाल के खिलाफ मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान कुछ ज्यादा ही ओवर कॉन्फिडेंस में दिखे। उन्होंने इशारों-इशारों में टीम इंडिया को धमकी दे डाली है। बाबर आज़म को नहीं भूलना चाहिए कि ये वहीं टीम इंडिया है जिसने पिछले साल 23 अक्टूबर को मेलबर्न में हुए टी-20 वर्ल्ड कप मैच में 4 विकेट से धूल चटाई थी।
मुल्तान में नेपाल को हराने के बाद कप्तान बाबर आजम टीम इंडिया का जिक्र करना नहीं भूले। मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने कहा,“ये जीत हमें आत्मविश्वास देगी, भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा रोमांचक होता है। उम्मीद है कि जीत हमारी ही होगी।”
बाबर के अलावा पाकिस्तानी टीम में ‘चचा’ के नाम से फेमस इफ्तिखार अहमद ने भी इंडिया के खिलाफ मैच से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान के सारे खिलाड़ी परफॉर्मर हैं। हम लगातार जीत रहे हैं क्योंकि हम परफॉर्म कर रहे हैं। हम इस जीत से मिले कॉन्फिडेंस के साथ कैंडी जा रहे हैं। भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा बड़ा होता है, हाई प्रेशर वाला होता है। लेकिन हम जीतने की पूरी कोशिश करेंगे”।
बता दें कि, इंडिया पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 2 सिंतबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। मैच में बारिश खलल डाल सकती है ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है, हालांकि मैच से पहले पाकिस्तान ने माइंडगेम खेलना शुरू कर दिया है। लेकिन पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को मैच से पहले इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए। क्योंकि उन्हें मालूम होना चाहिए कि पिछले साल 23 अक्टूबर को हुए टी20 वर्ल्ड कप मैच से पहले भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों और उनके समर्थकों ने इस तरह की बयानबाजी की थी। लेकिन मैच में स्टार प्लेयर विराट कोहली ने नॉटआउट 82 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान से मैच को छिन लिया था।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी पाकिस्तान को इस मुकाबले की याद दिलाते हुए एक इंटरव्यू में कहा है कि विराट को गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज निश्चित रूप से दबाव में होंगे। विराट ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी गेंदबाजों को खेला है। उन्हें पता होगा कि हर पाकिस्तानी गेंदबाज कैसी गेंदबाजी करता है, चाहे वो नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी या हारिस रऊफ हों। उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ बहुत खतरनाक होंगे।”
अगर बात करें एशिया कप की तो इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हमेशा से दबदबा रहा है। 15 में से अबतक सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड इंडिया के नाम है। टीम 6 बार वनडे और एक बार टी-20 फॉर्मेट में विजेता रही है। वहीं 6 बार एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है, पाकिस्तान टीम को सिर्फ 2 बार एशिया कप की ट्रॉफी को उठाना नसीब हुआ है। पाकिस्तान पिछले 11 साल से एशिया कप की ट्रॉफी उठाने के लिए तरस रहा है, आखिरी बार साल 2012 में एशिया कप का खिताब जीता था।
इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में अबतक 13 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें टीम इंडिया को 7 मैचों में जीत मिली है वहीं पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं। एक मुकाबला टाई रहा है।
Comment
0 comment