तो फाइनली वनडे वर्ल्डकप 2023 एक रोमांचक फाइनल के साथ पूरा हो चुका है। यूं तो ये जीत विश्व क्रिकेट में धाक जमाने के हिलाज से सबसे इम्पोर्टेंट हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फाइनल की इस जीत के बाद विनर, फाइनलिस्ट के साथ लीग मैच से बाहर हुई टीमों को कितनी प्राइज मनी मिलेगी? आईसीसी पूरे टुर्नामेंट में पार्टिसिपेट कर रही 10 की 10 टीमों को इनाम देता है।
वर्ल्ड कप 2023 की विजेता टीम को 4 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 33 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। वहीं उप-विजेता टीम को 2 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 16.64 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीम यानी न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका को 8 लाख यूएस डॉलर यानी करीब 6.60 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएंगे। और जो टीम लीग स्टेज से बाहर हुईं उन्हें 1 लाख यूएस डॉलर यानी करीब 83 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा लीग स्टेज में हर मैच जीतने वाली टीम को बोनस के तौर पर 40,000 यूएस डॉलर यानी करीब 33 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
वहीं, टुर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बैट, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बॉल और प्लेयर ऑफ द टुर्नामेंट अवॉर्ड आईसीसी की ओर से दिया जाता है। वैसे इंटरेस्टिंग ये है कि क्रिकेट दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है। पहले नंबर पर फुटबॉल है, जिसे 3.5 बिलियन लोग फॉलो करते हैं, तो क्रिकेट को 2.5 बिलियन लोग फॉलो करते हैं। लेकिन फुटबॉल वर्ल्ड कप यानी फीफा के कमपैरिजन में इस वनडे वर्ल्डकप की प्राइज मनी 10 परसेंट से भी कम है। फीफा में विनर टीम को 42 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 334 करोड़ भारतीय रुपये मिलते हैं।
वहीं अगर टीम इंडिया की बात करें, तो बीसीसीआई एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में A+ कैटेगरी के खिलाड़ी को 7 करोड़ रुपए/ ईयर देता है। यानी कि आईसीसी वनडे विश्वकप जोकि 4 साल में होता है, इसी 4 चार में A+ कैटेगरी का खिलाड़ी सिर्फ एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से ही 32 करोड़ कमां लेता है, जोकि विश्वकप की विजेता टीम की प्राइज मनी 33 करोड़ से सिर्फ 1 करोड़ ही कम है। लेकिन क्रिकेट विश्वकप में जीत सिर्फ प्राइज मनी तक सीमित नहीं है, रिकॉर्ड्स में टीम को विश्व विजेता और चोकर की उपाधि भी इसी जीत या हार की बिन्हा पर मिलती है।
Comment
0 comment