Rishabh Pant के बल्ले से अर्धशतक लगाने वाले Ishan Kishan अब उन्हें ही कर देंगे टीम से हमेशा के लिए बाहर!

Home   >   रनबाज़   >   Rishabh Pant के बल्ले से अर्धशतक लगाने वाले Ishan Kishan अब उन्हें ही कर देंगे टीम से हमेशा के लिए बाहर!

56
views

टीम इंडिया के मेन विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत एक्सीडेंट के कारण क्रिकेट से दूर हैं। रिषभ के जाने के बाद इंडिया को उनकी कमी खली है, खासकर रेड बॉल क्रिकेट में। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में एक बार जरूर ऐसा लगा, जैसे रिषभ पंत मैदान पर वापस आ गए हैं। जिसने भी देर रात तक जगकर विकेटकीपर ईशान किशन की बैटिंग देखी होगी तो ऐसा ही महसूस किया होगा। ईशान ने 34 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। मैच के बाद उन्होंने इस पारी का श्रेय रिषभ पंत को दिया क्योंकि वो उन्हीं का बल्ला लेकर खेलने आए थे।

ईशान किशन 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। हमेशा इस नंबर पर स्टार क्रिकेटर विराट कोहली उतरते रहे हैं। लेकिन कप्तान रोहित ने ईशान को ये मौका दिया और उन्होंने कोहराम मचा दिया। 52 रनों की पारी में ईशान में पंत की झलक दिखी...ईशान ने मैदान पर पंत जैसे शॉट्स भी लगाए और उनके जैसे तेवर भी दिखाए। एक झलक में लगेगा कि पंत ही बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ईशान पंत का ही बल्ला लेकर मैदान पर उतरे थे। यकीन नहीं होता तो उनके बल्ले में साफ देख सकते हैं....जिसपर लिखा है RP17 यानी रिषभ पंत और उनकी जर्सी का नंबर। ईशान ने इस पारी के दौरान पंत की स्टाइल अपनाई, जिस तरह पंत एक हाथ से छक्का लगाते नजर आते हैं, ठीक उसी तरह ईशान ने भी एक हाथ से छक्का लगाकर पंत की याद दिला दी।   

अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक बनाने के बाद ईशान ने इंटरव्यू में ऋषभ पंत को थैंक्यू कहा। BCCI के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में वो कहते हैं 'यहां आने से पहले मैं NCA में प्रैक्टिस कर रहा था और ऋषभ भी वहीं अपना रिहैब कर रहा था। उसके पास मेरे लिए बैट पोजिशन से लेकर और दूसरी कुछ अद्भुत सलाह थी क्योंकि उसने मुझे बैटिंग करते देखा है। हमने साथ में अंडर-19 के दिनों से कई मैच साथ में खेले हैं, वो मेरा माइंडसेट जानता है। मैं भी चाहता था कि कोई ऐसा व्यक्ति सामने आए और मुझे मेरे बैटिंग के बारे में कुछ बताए इसलिए थैंक्यू ऋषभ।'

 

ईशान ने पंत के बैट से कैरिबियाई गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। कप्तान रोहित भी ईशान की बैटिंग के मुरीद हो गए और खड़े होकर ताली बजाने लगे। वहीं ईशान की शानदार पारी पर टीम के खिलाड़ी और फैंस मानते हैं कि पंत भले ही आज टीम में नहीं हैं, लेकिन ईशान उनकी जगह लेने की पूरी कोशिश में हैं। अपनी 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी से ईशान ने रिकॉर्ड भी बनाए।

टीम इंडिया के लिए एक पारी में सबसे तेज 50+ रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अब ईशान भी शामिल हो गए हैं। कम से कम 50 रन बनाकर वो दिग्गज कपिल देव, रिषभ पंत, शार्दुल ठाकुर के बाद चौथे नंबर पर हैं। हालांकि ईशान टेस्ट मैच की एक पारी में 150 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, वहीं ऋषभ पंत दूसरे नंबर पर हैं। 

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!