Mohammed Shami ने तमाम तकलीफें झेलने के बाद भी बनाया इतिहास | Struggle Story

Home   >   रनबाज़   >   Mohammed Shami ने तमाम तकलीफें झेलने के बाद भी बनाया इतिहास | Struggle Story

27
views

इंडियन पेसर बैटरी की रीढ़ बन चुके मो.शमी ने कैसे किया किकबैक ?

जो लोग मुझे गद्दार कह रहे हैं. वही लोग एक दिन मेरे लिए तालियां बजाएंगे, मैं अपने देश के लिए सिर्फ खेलना चाहता हूं, ऐसी बयानबाजियां मेरा हौसला नहीं तोड़ सकती, मर जाऊंगा लेकिन देश से गद्दारी कभी भी नहीं करूंगा.
मोहम्मद शमी, क्रिकेटर, टीम इंडिया

मोहम्मद शमी ने ये बातें एक इंटरव्यू में 2021 वर्ल्ड कप के बाद कही थी, जो आज हकीकत बन चुकी है क्योंकि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया जो जीत का परचम लगातार लहरा रही है उसके जीत के हीरो मोहम्मद शमी है जिनकी तारीफ करते आज कोई नहीं थक रहा है. कप्तान रोहित शर्मा हो या किंग कोहली हो, सचिन हो या धोनी हो हर कोई मोहम्मद शमी की गेंदबाजी का मुरीद हो गया है. दरअसल शमी वर्ल्ड कप 2023 में तहलका मचाते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने तीन मैच में विकेटों की बौछार कर मैनेजमेंट को हिलाकर रख दिया है. शमी ने पहले इंग्लैंड, न्यूजीलैंड जैसी टॉप टीमों को तारे दिखाए, अब भारत बनाम श्रीलंका के बीच मैच में भी अपना डंका बजाया है. उन्होंने इस मैच में पांच विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम को तहस-नहस कर दिया. और अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. शमी ने उन ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था.

मोहम्मद शमी एक मैच में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. इससे पहले जहीर खान और हरभजन सिंह ने ये कारनामा 3-3 बार किया था.बता दें शमी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही श्रीलंकाई टीम महज 55 रन पर सिमट गई और भारत ने 302 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए शान से वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री ले ली है. जिसके बाद मोहम्मद शमी की चर्चा चारों ओर छिड़ी हुई है.


दरअसल मोहम्मद शमी वो खिलाड़ी है जिसने कभी हार नहीं मानी, कई बार आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. कभी उन्हें टीम इंडिया की हार के बाद गद्दार कहा गया तो कभी पत्नी हसीन जहां को लेकर उन पर सवाल उठाए गए. अक्सर मैच के बाद ऐसा देखा गया की शमी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, लेकिन शांत स्वभाव के शमी ने अपने गेम में किसी पर तरह की आंच नहीं आने दी. मोहम्मद शमी टीम इंडिया के वो स्टार गेंदबाज है जिसकी आग उगलती गेंदों के आगे बल्लेबाज भी पानी मांगते नजर आते हैं.उनकी इस सफलता के पीछे पिता तौसीफ अली का बड़ा योगदान रहा है. दरअसल तौसीफ अली तेज गेंदबाज का शौक और हुनर रखते थे, हालांकि उनका ये हुनर घर परिवार और जिम्मेदारियों के बीच ही दबकर रह गया. तब तौसीफ ने अपने इस हुनर की चमक अपने बेटे मोहम्मद शमी में देखी. जब शमी 15 साल के थे तब उनके पिता उनकी गेंदबाजी से प्रभावित होकर मुरादाबाद के एक क्रिकेट कोच के पास ले गए थे. शमी के कोच भी उनकी तेज तर्रार गेंदों को देखकर हैरान रह गए थे, UP के अमरोहा में जन्म होने के बाद भी शमी का प्रदेश की अंडर-19 टीम में चयन नहीं हो सकता था इसके बाद वो कोच की सलाह पर कोलकाता गए. बाद में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उन्हें गेंदबाजी करते देखा और फिर शमी को बंगाल की रणजी में खेलने का मौका मिला. इसके बाद शमी ने टीम इंडिया के लिए 6 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था. जिसमें टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन पर ऑल आउट हो गई थी. लगा की ये मैच पाकिस्तान आसानी से जीत जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भुवनेश्वर कुमार और शमी की शुरुआती जोड़ी ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा दिया.


पाकिस्तान की पूरी पारी 157 रन पर सिमट गई. भारत 10 रन से जीत गया. शमी ने उस मैच में 9 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 4 ओवर मेडन डाले. मात्र 23 रन दिए और एक विकेट लिया. शमी ने फिर इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. लगातार एक दिवसीय मैच में विकेट लेते गए. शमी अब टीम इंडिया के जरूरी तेज गेंदबाज बन गए थे. वो हर सीरीज में खेलते. ज्यादातर वक्त बंगाल में ही उनका बीतता था. तभी उनके संपर्क में हसीन जहां आ गईं. हसीन प्रोफेशनल मॉडल थीं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की चीयर लीडर बनीं थी. और मोहम्मद शमी हसीन जहां को दिल दे बैठे. उन्होंने 6 जून 2014 को हसीन जहां से शादी कर ली. हालांकि हसीन तलाकशुदा थी उनकी दो बेटियां भी थी. इन सबकी जानकारी होने के बाद भी शमी ने रिश्ता नहीं तोड़ा बल्कि हसीन जहां को अपना लिया. सब कुछ अच्छे से चलता रहा लेकिन 2018 शमी के लिए बेहद बुरा साल रहा, पत्नी ने कई गंभीर आरोप लगा दिए. पत्नी की शिकायत पर शमी के खिलाफ 7 धाराओं में केस दर्ज हुआ. न यहीं नहीं रुकी, उन्होंने शमी पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा दिया.ये आरोप इतना गंभीर था कि BCCI ने टीम के खिलाड़ियों को मिलने वाले कॉन्ट्रैक्ट से भी शमी को बाहर कर दिया. बाद में BCCI की एंटी करप्शन यूनिट ने इस मामले की जांच की. शमी निर्दोष साबित हुए. ये वक्त शमी के लिए बेहद मुश्किल भरा था. 3 सितंबर को उनका जन्मदिन होता है, उस दिन उन्हें 2018 में गिरफ्तारी का वारंट मिला था. हालांकि कोर्ट ने बाद में गिरफ्तारी को रोक दिया था.
शमी कई बार टीम से बाहर हुए. लेकिन जब वापसी की तो दमदार प्रदर्शन किया. 2019 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की उछाल भरी पिच पर भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था अफगानिस्तान के खिलाफ को हैट्रिक ली थी. वर्ल्ड कप में  कुल 14 विकेट लिए. 2019 के बाद शमी ने दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. हर बार प्रभावी प्रदर्शन किया. हर टीम के खिलाफ एक मैच में 4 से ज्यादा विकेट लिए.


एक वक्त वो भी था जब भारत पाकिस्तान से टी-20 वर्ल्ड कप में हार गया तो शमी सबके निशाने पर आ गए. दरअसल  पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मोहम्मद शमी ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की थी. उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. जिसके बाद उन्हें किसी ने गद्दार कहा तो किसी ने पाकिस्तानी तक कह दिया. लोग ये तक भूल गए गए जिस शमी की गेंदबाजी पर पूरा देश तालियां पीटा करता था, आज उसे वो गद्दार और देशद्रोही कह रहे है. शमी ने इन सब बातों को सुनते हुए भी धैर्य बनाए रखा था. कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी शमी के पक्ष में आवाज उठाई और ऐसे ट्रोल्‍स को जमकर कोसा भी था.
इसके बाद फिर से शमी ने वापसी करी और मैदान में झंडे गाड़ दिए. शमी का अब तक का कैसा वनडे करियर रहा है एक नजर उस पर भी डाल लेते हैं.


ऐसा रहा है शमी का वनडे करियर
33 साल के इस गेंदबाज ने अब तक 97 मैचों में 24.08 की औसत से 186 विकेट लिए हैं. इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी रेट 5.54 की रही है.
शमी (4) वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. हरभजन सिंह (3) सूची में दूसरे नंबर पर हैं.
अनुभवी गेंदबाज शमी टीम इंडिया की ओर से 9वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले का नाम है. कुंबले के नाम 269 मैचों में 334 विकेट दर्ज हैं.
शमी से अधिक विकेट कुंबले, श्रीनाथ (315), अजीत अगरकर (288), जहीर (269), हरभजन (265), कपिल देव (253), रविंद्र जडेजा (213) और वेंकटेश प्रसाद (196) ने लिए हैं.
शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 14 मैचों में 45 विकेट ले लिए हैं. इस दौरान उनकी औसत 12.95 की और इकॉनमी रेट 4.90 की रही है.


आपको बता दें वन-डे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के धातक गेंदबाज शमी ने तूफानी प्रदर्शन किया है, अब अगले मैच में वो क्या कमाल दिखाते है ये देखने वाली बात होगी. इस पर आपकी क्या राय है कमेंट्स करके जरूर बताएं और वीडियो को लाइक और शेयर जरूर करें

कानपुर का हूं, 8 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं, पॉलिटिक्स एनालिसिस पर ज्यादा फोकस करता हूं, बेहतर कल की उम्मीद में खुद की तलाश करता हूं.

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!