इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। चेन्नई के बाद अगला मुकाबला उसे दिल्ली में खेलना है, उसके लिए 1761 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। फिर दिल्ली से अहमदाबाद 775 किलोमीटर, अहमदाबाद से पुणे 516 किमी, पुणे से धर्मशाला 1936 किमी, धर्मशाला से लखनऊ 748 किमी, लखनऊ से मुंबई 1190 किमी, मुंबई से कोलकाता 1652 किमी और कोलकाता से बेंगलुरू 1544 किमी का सफर तय करना होगा। ये पूरा सफर करीब 8400 किलोमीटर का होगा।
वहीं अगर इंडिया सेमीफाइनल और फिर फाइनल में पहुंच जाता है तो ये सफर करीब 1200-1300 किलोमीटर और बढ़ जाएगा। भारत के मैच रात 10 से 11 बजे के आसपास खत्म होंगे और अगले दिन टीम को फ्लाइट पकड़नी है जो सौ ओवरों के मैच के बाद काफी थकान भरा होगा। इसमें कोई दो राय नहीं है कि थकान का असर टीम इंडिया के परफॉर्मेंस पर भी जरूर दिखेगा। अब देखना होगा क्या भारतीय बोर्ड BCCI इस बड़े नुकसान से बचने के लिए खिलाड़ियों को किसी चार्टेड प्लेन की सुविधा देता या नहीं। साल 2022 में वेस्टइंडीज दौरे पर जाने के लिए भारतीय टीम को इस तरह की सुविधा मिल चुकी है, लेकिन इस तरह की सुविधा में खर्च ज्यादा आता है। वहीं इंडिया के लीग मैचों में दूरी को लेकर जब BCCI के एक ऑफिशियल से इंटरव्यू में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो 9 में से किसी भी संघों को इन सितारों को अपने मैदान पर खेलते देखने के मौके से वंचित नहीं किया जा सकता। इसलिये कार्यक्रम इतना व्यस्त है।’
इंडिया एकलौती ऐसी टीम है जो अपने सभी 9 लीग मुकाबले अलग-अलग मैदान पर खेलेगी। बाकी टीमें एक शहर में कम से कम 2 मैच खेलेंगी, ज्यादा ट्रेवल नहीं करने से उन्हें थकान भी नहीं होगी। इसका फायदा उन्हें मैच में मिलेगा।
टूर्नामेंट की दिग्गज टीमों की बात करें...तो इंडिया लीग मुकाबलों के दौरान करीब 8400 किलोमीटर का सफर तय करेगी, पाकिस्तान 6849 किलोमीटर, ऑस्ट्रेलिया 6907 किलोमीटर और पिछली बार की विजेता टीम इंग्लैंड को 8171 किलोमीटर का सफर तय करना होगा।
पूरे वर्ल्ड कप शेड्यूल में सबसे बेहतरीन मुकाबला 15 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को माना जा रहा है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा कारणों को लेकर अभी तक PCB को वर्ल्ड कप में टीम को भेजने की इजाजत नहीं दी है। पाकिस्तान का ये जवाब भारत के पाकिस्तान में एशिया कप खेलने से मना करने का बदला माना जा रहा है।
भारत में किसी भी दौरे के लिए हमें पाकिस्तान सरकार की मंजूरी लेनी होती है। जहां तक वर्ल्ड कप की बात है, तो अभी तक हमें मंजूरी नहीं मिली है। हम लगातार सरकार के संपर्क में हैं ताकि हमें वर्ल्ड कप के लिए गाइडलाइन मिल सके। जैसे ही हमें सरकार से कोई निर्देश मिलता है। हम ICC को उसके बारे में जानकारी देंगे। ICC ने जब हमें ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा था, तब भी हमने उनसे यही कहा था। अभी तक इस स्थिति में कोई बदलाव नहीं है।
पाकिस्तान के इस बयान पर ICC के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए एग्रीमेंट साइन किया है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो इस एग्रीमेंट से पलटेंगे नहीं और भारत आएंगे। वर्ल्ड कप में भाग ले रही सभी टीमें अपने देश के नियम और कानूनों से बंधी हैं और हम इसका सम्मान भी करते हैं। लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत जरूर आएगा।
फिलहाल पाकिस्तान ने आखिरी बार 2016 टी20 विश्व कप इंडिया में खेला था। लेकिन इस बार वर्ल्ड कप खेलने इंडिया आएगा या नहीं ये तो आने वाला वक्त बताएगा।
Comment
0 comment