UPCA की आपसी रंजिश बनी ग्रीनपार्क स्टेडियम को वनडे वर्ल्ड कप मैच न मिलने की वजह

Home   >   रनबाज़   >   UPCA की आपसी रंजिश बनी ग्रीनपार्क स्टेडियम को वनडे वर्ल्ड कप मैच न मिलने की वजह

63
views

UPCA की आपसी रंजिश का नुकसान UP में क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले ग्रीनपार्क स्टेडियम को उठाना पड़ रहा है। इसी का नतीजा है कि 22 टेस्ट, 14 वनडे और 1 टी-20 मैच के अलावा कई IPL मैचों का गवाह बन चुके इस स्टेडियम को अब अंतरराष्ट्रीय मैच मिलना बंद हो गए हैं। इस साल इंडिया की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप शेड्यूल आया, लेकिन उस लिस्ट में ग्रीनपार्क का नाम नहीं था। इस स्टेडियम ने भारतीय क्रिकेट को कई स्टार प्लेयर दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद ग्रीनपार्क को एक भी मैच नहीं मिला है। इसकी वजह क्या है...ये जानने के लिए दिए गए वीडियो पर क्लिक करें। 

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!