पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल, नज़म सेठी ने अगले PCB चीफ की रेस से खुद को किया बाहर

Home   >   रनबाज़   >   पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल, नज़म सेठी ने अगले PCB चीफ की रेस से खुद को किया बाहर

78
views

 

पाकिस्तान...ये वो देश है जो पिछले कुछ महीनों से पूरी दुनिया में लगातार चर्चा में बना हुआ है। भूखमरी, राजनीतिक उठा पटक के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB के चेयरमैन नजम सेठी ने एशिया कप को लेकर चल रहे तनातनी के बीच एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। नजम सेठी ने रात 1 बजकर 23 मिनट पर सोशल मीडिया पर बड़ा ऐलान करते हुए साफ कर दिया कि अब वो चेयरमैन नहीं रहेंगे। एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से कुछ महीने पहले सेठी का इस तरह से चेयरमैन पद छोड़ना मन में कई सवाल खड़े कर रहा है।   

साल 2022 में रमीज राजा को हटाए जाने के बाद नजम सेठी ने PCB चीफ का कार्यभार संभाला था और अबतक वो अंतरिम चीफ बने हुए थे। सेठी का कार्यकाल 21 जून को खत्म हो रहा है और ऐसे में सबको लगा था कि नजम सेठी ने अभी तक जिस तरह का काम किया है उसे देखते हुए वो परमानेंट तौर पर इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने खुद को इस रेस से अलग कर लिया है। पेशे से जर्नलिस्ट रह चुके नजम सेठी ने अपने ट्वीट में लिखा, सभी को सलाम, मैं आसिफ जरदारी और शहबाज शरीफ के बीच विवाद का कारण नहीं बनना चाहता। इस तरह अस्थिरता और अनिश्चतता PCB के लिए अच्छी नहीं है। इन परिस्थितियों में मैं PCB के अध्यक्ष पद का उम्मीदवार नहीं हूं, सभी हितधारको को शुभकामनाएं। 

बता दें...नजम सेठी के PCB अध्यक्ष पद छोड़ने की वजह राजनीतिक बताई जा रही है। क्योंकि सेठी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी बताए जाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सेठी के हटने की एक वजह ये भी सामने आई है कि सेठी के एशिया कप में हाईब्रिड मॉडल से सरकार काफी नाराज़ थी। क्योंकि मेजबान होने के बाद भी एशिया कप के सिर्फ 4 मैच पाकिस्तान में हो रहे हैं, बाकी के 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।

ऐसा माना जा रहा है कि नजम सेठी की जगह जका शरीफ PCB के नए अध्यक्ष हो सकते हैं। जका शरीफ को लेकर पाकिस्तान सरकार में मंत्री एहसान उर रहमान ने कुछ दिनों पहले ही एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था। जका के अध्यक्ष बनने की दूसरी वजह ये भी है कि वो पाकिस्तान की शहबाज सरकार के गठबंधन वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के मुखिया पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के करीबी माने जाते हैं। हालांकि इससे पहले भी साल 2013-14 में जका PCB अध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं पाकिस्तान का क्रिकेट बोर्ड हमेशा से मौजूदा सरकार के हाथों का कठपुतली रहा है, सरकार का करीबी शख्स ही PCB का चेयरमैन बनता है।

वहीं इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने एक इंटरव्यू इंडिया में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर पूछे गए सवाल पर जहर उगला है। उन्होंने कहा कि जब तक इंडिया नहीं आता तबतक पाकिस्तान को इंडिया नहीं जाना चाहिए। चाहें वो वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट ही क्यों न हो। इसके अलावा जावेद मियांदाद ने इंटरव्यू में पीएम मोदी पर भी तीखा हमला किया है।

 

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!