विराट कोहली के पास बर्थडे पर अपने आइडल सचिन तेंदुलकर से बराबरी का मौका

Home   >   रनबाज़   >   विराट कोहली के पास बर्थडे पर अपने आइडल सचिन तेंदुलकर से बराबरी का मौका

22
views

वर्ल्डकप में टीम इंडिया ने लगातार 7 मैच में जीत हासिल कर चुकी है और टीम 8वां मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में खेलेगी। पहले से ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी टीम इंडिया की जीत के साथ ही, सबकी नजरें बर्थडे ब्वाय विराट कोहली पर भी होंगी कि क्या विराट अपने बर्थडे पर 49 शतक बनाकर वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएंगे।

वैसे ये तो तय है कि किंग कोहली के बर्थडे पर ईडन गार्डन्स के मैदान पर फैंस बर्थडे और शतक के सेलिब्रेशन की पूरी तैयारी के साथ आएंगे। विराट कोहली वन डे फॉर्मेट में अभी तक टोटल 48 शतक बना चुके हैं और सिर्फ एक शतक सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे। विराट कोहली इस विश्वकप में एक शतक बना चुके हैं और दो बार सेंचुरी के करीब जाकर भी चूक गए थे, लेकिन अपने बर्थडे पर वो ये ग्लोरियस रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

विराट कोहली के इस वन डे वर्ल्डकप में पारियों की बात करें, तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 103 रनों की नाबाद पारी, न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन, इंग्लैंड के खिलाफ शून्य और श्रीलंका के खिलाफ 88 रनों की पारी खेली थी।

विराट कोहली ये 48 शतक बनाने तक 288 वनडे मैच में 13525 रन बनाए हैं। ये रन विराट कोहली ने 58.04 की एवरेज और 93.63 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं, जिसमें 48 सेंचुरी और और 70 हाफ सेंचुरी बनाईं हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने 49 शतक बनाए हैं, जिसमें जिसमें उन्होंने 18426 रन बनाए है। ये रन भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने 44.83 की एवरेज और 86.23 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इसमें 49 सेंचुरी और 96 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

वैसे जिस शानदार फॉर्म में विराट कोहली चल रहे हैं, उसे देखते हुए वो अपने आइडन सचिन तेंदुलकर के वन डे फॉर्मेट में 49 शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर 50 शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी जल्द बन ही सकते हैं। विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में टोटल 514 मैच खेले हैं। उन्होंने 111 टेस्ट मैचों में 49.29 की औसत से 8,676 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 29 शतक और 29 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं टी20 फॉर्मेट देखें तो 115 टी20 मैच में 4008 रन बनाए हैं, इसमें 1 सेंचुरी और 37 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। ये रन खिलाड़ी ने 52.73 की एवरेज और 137.96 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

वनडे क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 10 शतक जमाए हैं। कोहली विश्व क्रिकेट में लगातार 3 कैलेंडर वर्षों में 2,500 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। ऐसा उन्होंने 2016, 2017 से 2018 के दौरान किया था। विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने केवल 267 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल कर लिया। वैसे विराट कोहली अब तक अपने करियर में 78 सेंचुरी लगा चुके हैं, खुद सचिन तेंदुलकर मानते हैं कि विराट कोहली उनके 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देते हैं।

वैसे विराट कोहली ने साल 2011 विश्वकप फाइनल के किस्से को बताते हुए एक इंटरव्यू मे कहा था कि जब उस फाइनल में सचिन तेंदुलकर आउट होकर पवेलियन आ रहे थे और विराट क्रीज पर जा रहे थे, तब ऑडियंस उतनी हतोत्साहित हो गई थी कि विराट को लगा कि या तो दर्शकों को उनसे कोई उम्मीद नहीं है और या तो उन्हें दर्शक 11 नंबर का खिलाड़ी समझ रहे हैं। उस फाइनल मैच में उन्होंने बेहद जरुरी 35 रनों की पारी खेली थी। लेकिन अब विराट कोहली खुद को उस मुकाम पर ले आएं हैं कि वो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले और अपने आइडल सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं। 

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!